गूगल ने Ai Tool को लॉन्च कर सबको चौंकाया, करो किसी भी फोटो की एडिटिंग 1 Click में!

हर दिन हमारे सामने नए-नए Ai Tools Launch हो रहे हैं जिसके फीचर्स हर किसी को हैरान कर देते हैं। इसी बीच अब गूगल ने भी अपनी एक नई Ai Tool Launch कर दिया है जिसने Photo Editing को पूरी तरह से मात दे दी है। इस Ai Tool के इस्तेमाल से अब किसी भी फोटो की सिर्फ एक क्लिक में एडिटिंग की जा सकती है। पहले जो Photo Editing करने में घंटों लग जाते थे अब उसे करने में सिर्फ कुछ ही सेकंड लगते हैं। गूगल के इस नए Ai Tool ने पूरी तरह से धमाल मचा दिया है।

आइए इस पोस्ट में जानते हैं इस नए Online Editing Tool के बारे और इससे क्या-क्या किया जा सकता है। 

गूगल ने लॉन्च किया अपना नया Photo Editing Tool Website

अभी के समय में हर एक व्यक्ति अपना खुद का Ai Tool Launch कर रहा है जिस वजह से अभी के समय में हमारे सामने बहुत सारे Ai Tools आ चुके  हैं जिसके फीचर्स अपने आप में काफी बेमिसाल हैं। 

लेकिन इन सबसे अलग गूगल ने भी अपना खुद का एक Ai Tool Launch किया है जो अभी के समय में सभी को काफी पसंद भी आ रहा है और आए भी क्यों नहीं। गूगल ने एक ऐसा Ai Tool पेश किया है जो सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जी हां, एक ऐसा Ai Tool जिसकी मदद से अब आप सिर्फ prompts देकर अपने किसी भी इमेज को एडिट कर सकते हैं वह भी बिल्कुल एक प्रोफेशनल की तरह। पहले एक फोटो एडिटिंग करने में ही काफी समय लग जाता था और हर कोई फोटोशॉप का इस्तेमाल भी नहीं कर पाता था। 

PlayStore में भी बहुत सारे Photo Editing Apps मौजूद हैं लेकिन उन Apps से भी पूरी तरह एडिटिंग नहीं किया जा सकता था। लेकिन, गूगल के Ai Photo Editing Tool की मदद से सिर्फ Prompt देकर फोटो की पूरी तरह से एडिटिंग सिर्फ कुछ ही सेकंड की जा सकती है। 

Also Read : UPI Transaction: Google Pay Users के लिए बुरी खबर, अब ट्रांजैक्शन का देना होगा चार्ज

Google Ai Studio ने मचाया हड़कंप, करो किसी भी फोटो की एडिटिंग, बिल्कुल Free 

Google Ai Studio

कुछ समय पहले तक फोटो की एडिटिंग करना काफी मेहनत भरा काम था लेकिन अब गूगल ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। गूगल के Photo Editing Tool, Google Ai Studio की मदद से अब आप अपने किसी भी प्रकार की इमेज को पूरी तरह से एडिट कर सकते हैं। चाहे इमेज का बैकग्राउंड हटाना हो या फिर बैकग्राउंड में कुछ ऐड करना हो, या फिर Black And White Photo को कलर फोटो में बदलना हो, या फिर किसी भी मॉडल या किसी भी प्रोडक्ट्स की फोटो का साइड इमेज लेना हो यह सबकुछ आप Google की Google Ai Studio Ai Tool से कर सकते हैं। 

अगर आप यूट्यूब के लिए स्टोरी बनाना चाहते हैं तो यह Ai Tool आपके बहुत काम आनेवाली है। जो आपको स्टोरी के हिसाब से Image Generate करके देती है। इतना ही नहीं गूगल के इस Google Ai Studio Ai Tool के माध्यम से आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल आप Online Paise Kamane के लिए भी कर सकते हैं।

Google Ai Studio Ai Tool के बेहतरीन फीचर्स

Google Ai Studio Ai Tool एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो की एडिटिंग कर सकते हैं जैसे :

  1. फोटो से Background Remove कर सकते हैं।
  2. Black And White Photo को कलर फोटो में बदल सकते हैं।
  3. फोटो के बैकग्राउंड में कुछ भी ऐड किया अथवा हटाया जा सकता है।
  4. फोटो की कलर ग्रेडिंग की जा सकती है।
  5. किसी भी फोटो का आउटलाइन तैयार किया जा सकता है।
  6. YouTube Channel के लिए स्टोरी इमेज के साथ तैयार की जा सकती है।
  7. Ai Tool का इस्तेमाल करके फोटो के साथ कुछ भी पहनाया अथवा पकड़ाया जा सकता है।

Also Read : AI की दुनिया में DeepSeek AI Tool क्यों है सबसे ताकतवर?

Google Ai Studio Tool का इस्तेमाल कैसे करें?

Ai Tool
  1. सबसे पहले इस Ai Tool की Official Website ” www.aistudio.google.com ” पर विजिट करें।
  2. Google Account से साइन अप करें।
  3. अब Create Prompt पर क्लिक करें।
  4. अब Right Side के Model ऑप्शन पर जाकर Gemini 2.0 Flash “Image Generation Experimental” को सेलेक्ट करें।
  5. तथा Output Format में ” Image And Text ” को सेलेक्ट करें।
  6. इस सभी Settings को करने के बाद ही आप Google Ai Studio का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Ai Studio Tool Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Google Ai Studio से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इस Ai Tool का इस्तेमाल करके आप Freelancing Platform से Photo Editing का काम लेकर Freelancing Job Start कर सकते हैं। 

इसके अलावा इस Ai Tool का इस्तेमाल करके Colouring Books तैयार करके उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यही नहीं, आप यूट्यूब के लिए Story Videos बनाकर ” YouTube Se Paise ” कमा सकते हैं। 

Google Ai Studio Tool का इस्तेमाल फ्री में कैसे करें?

आपको बता दें कि फिलहाल इस Ai Tool में किसी भी प्रकार का प्लान नहीं रखा गया है। आप अभी के समय में इस Ai Tool का इस्तेमाल बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं। 

Also Read : Qwen2.5: Chat GPT, DeepSeek के बाद ये Ai ChatBot चाइनीज ऐप हुआ लॉन्च, किया सबको हैरान

निष्कर्ष :

Google Ai Studio Tool का इस्तेमाल करके आप कुछ ही सेकंड में Image Editing कर सकते हैं। यह एक ऐसा Ai Tool है जिसका इस्तेमाल Photo Editing करने के साथ-साथ Paise Kamane के लिए भी किया जा सकता है और यह सबकुछ आप सिर्फ एक Prompt देकर कर सकते हैं। 

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment