5 मिनट में मोबाइल से YouTube में वीडियो अपलोड कैसे करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल से YouTube में वीडियो अपलोड कैसे करें तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Youtube में वीडियो अपलोड करने की पूरी जानकारी देने वाला हूं ताकि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई भी और दूसरी पोस्ट पढ़ने की आवश्यकता ना हो।

इस पोस्ट में में आपको Step By Step और सरल शब्दों में जानकारी देने वाला हूं ताकि आपको Youtube में वीडियो अपलोड करने से जुड़ी सारी जानकारियां मिल सके।

यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए क्या करना पड़ता है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Youtube में वीडियो अपलोड करने के लिए हमें यूट्यूब में सबसे पहले अपना एक चैनल बनाना होता है। यूट्यूब में चैनल बनाए बिना आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं। तो अगर आप Youtube में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूट्यूब में अपना एक चैनल बनाने की आवश्यकता है।

YouTube में वीडियो अपलोड कैसे करें?

अगर आप यूट्यूब में वीडियो अपलोड कैसे करें जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको वीडियो अपलोड करने के दो तरीके बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप अपने वीडियो को यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं।

Youtube में वीडियो अपलोड करने के दो तरीके हैं।

  1. YouTube Studio
  2. YouTube App

YouTube पर पहली वीडियो अपलोड कैसे करें या कैसे डालें?

आज हम दोनों तरीकों से वीडियो अपलोड करना जानेंगे। तो सबसे पहले हम YouTube Studio से वीडियो अपलोड कैसे किया जाता है यह जानेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि Youtube में वीडियो अपलोड कैसे करें?

YouTube Studio

Step 1

वीडियो अपलोड कैसे करें? अगर आप अपने मोबाइल से Youtube में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में किसी एक Browser को Open कर लेना है और उस Browser में उस ईमेल आईडी (email id) से Sign in कर लेना है जिस email id से आपने Youtube में अपना Channel बनाया था

इसके बाद आप Google में Youtube Studio लिखकर Search कर लीजिए। ( आप चाहें तो Web Address पर studio.google.com लिखकर भी search कर सकते हैं। ) ध्यान रहे कि आपको Studio के पहले www. नहीं लिखना है। अब जैसे आप नीचे के Image में देख सकते हैं आपको उस Website को Open कर लेना है।

जब आप इसे Open करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज Open होता है। बस आपको Continue वाले Option को Select कर लेना है और बाकी Pop up वाले message को आप Close कर दीजिए।

Step 2

अब वीडियो अपलोड करने के लिए यहां आपको दो Option मिलते हैं। एक तो आप अपने दाईं ओर अपने Profile Picture के पास जो Create का Option देख रहे हैं वहां से आप अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं और दूसरा, आप Create Option के ठीक नीचे जो Arrow का Option देख रहे हैं वहां से भी आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं

Step 3

जैसे ही आप Create के Option को Open करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह से Option नजर आते हैं। अब यहां पर आपको Upload Videos के Option को Select कर लेना है। Upload Videos के Option को Select करते ही एक और Page Open होता है जैसा कि आप 2nd Image में देख सकते हैं। अब यहां पर आपको Select Files के Option को भी Select कर लेना है।

दूसरी तरफ, अगर आप Arrow के Option को Select करते हैं तो एक नया Page Open होता है जैसा कि आप 2nd Image में देख सकते हैं। अब आपको Select Files के Option को Select कर लेना है। इसके बाद आप जिस भी वीडियो को Youtube में अपलोड करना चाहते हैं उसे Select कर लीजिए।

Step 4

Video Select करते ही आपका Video Upload होना शुरू हो जाएगा। आप 2nd Number के Arrow में देख सकते हैं। अब आप इस Pop Up Message को Close कर दीजिए। जो 1st Number के Arrow से दिखाया गया है।

Step 5

अब आपको ये सारे Details आपको भर लेना है। तो चलिए अब Details भरने के बारे में जानते हैं –

Also Read

  1. Top 5 Video Editing Apps For Youtube In Hindi
  2. Youtube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं? यूट्यूब 1000 Views पर कितने पैसे देती है?

1. Title ( Required )

आप जिस Topic के ऊपर वीडियो बनाए हैं अर्थात् आपने अपने वीडियो में जो कुछ भी बताया है लोगों को सिखाया है तो उससे ही जुड़ी Topic (शीर्षक) आपको लिखना है। अगर आप Comedy Videos, Funny Videos बनाते हैं तो आपको उसी से Related और Funny Heading (शीर्षक) बना लेना है। ताकि जो कोई भी आपके Heading (शीर्षक) को पढ़े तो आपके वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाए।

2. Description

यहां आपको अपने वीडियो के बारे में लोगों को बताना है कि आपने अपने Video में क्या बताया है। साथ ही यहां पर आप अपने Social Media का Link भी एड कर सकते हैं ताकि लोग Social Media में आपको Follow कर सके।

साथ ही अगर आप कोई Music या फिर किसी की वीडियो का इस्तेमाल करते हैं तो आप उन्हें यहां Credit भी दे सकते हैं ताकि आपको कभी भी Copyright Claim ना आए।

3. Thumbnail

यहां से आप अपने Video के लिए एक अच्छा सा Thumbnail लगा सकते हैं। यह आपके वीडियो के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि लोग आपके Thumbnail को देखकर ही आपके वीडियो को Click करते हैं। जबतक आपका Thumbnail Attractive नहीं होगा तबतक लोग आपके वीडियो को क्लिक नहीं करेंगे।

इसलिए आप अपने सभी वीडियो के लिए एक Attractive Thumbnail बनाएं और अपने Thumbnail में Images का इस्तेमाल जरूर करें साथ ही अपने Thumbnail में आपने अपने वीडियो में जो कुछ बताया है उसे भी लिखें।

लेकिन आप इसे कुछ अलग ही ढंग से लिखें जिससे कि लोग आपके वीडियो को देखने में अपनी रुचि दिखाए। ध्यान रहे कि आपको अपने Thumbnail को HD Quality में ही बनाना है। इसके लिए आप Pixellab या फिर Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Playlist

यहां से आप अपने वीडियो का Playlist बना सकते हैं। अगर आप किसी तरह का Course का वीडियो बनाते हैं लोगों के लिए किसी Subject / Topic के ऊपर कोई Video बनाते हैं तो आप हर Topic (शीर्षक) का अलग – अलग Playlist बना सकते हैं ताकि आपके Viewers / Subscribers को आपके वीडियो को ढूंढने में आसानी हो।

5. Audiance

यहां आपको बताना है कि आपका वीडियो सिर्फ बच्चों के लिए है या फिर सभी के लिए। अगर आपका Video सिर्फ बच्चों के लिए नहीं है बल्कि आपका वीडियो सभी उम्र के लोग देख सकते हैं तो आप No, It’s not made for kids को Select कर लेना है।

इसके ठीक नीचे आपको No, don’t restrict my video to viewers over 18 only को Select करना है।

6. Paid Promotion

अगर आप अपने वीडियो में किसी एप्लीकेशन, ब्रांड प्रोडक्ट्स, किसी के वीडियो के / चैनल के बारे में बताते हैं जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं तो आप इस Option को Select कर सकते हैं।

7. Automatic chapters और Featured places को आपको कुछ नहीं करना है। जैसा है उसे वैसे ही रहने दें।

8. Tags

Tags आपके चैनल, आपके वीडियो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जबतक आप सही तरीके से Tag नहीं भरेंगे आपके वीडियो में Views नहीं आएगा या फिर कम आएगा। जिस भी वीडियो को देखने के लिए लोग Youtube के Search Bar में Type / लिखते हैं उसे ही Tag कहते हैं।

आपने जिस भी Topic के ऊपर वीडियो बनाया है और आपके वीडियो को देखने के लिए लोग क्या – क्या लिख सकते हैं उसे आपको अपने Tags के स्थान पर लिखना है। आपको अलग – अलग तरीके से लिखना है। यहां आप 500 Words तक लिख सकते हैं।

9. Language and captions certification

आपका वीडियो जिस भी भाषा में है उसे आप Language में Select कर लीजिए। आप Captions Certification को कुछ ना करें।

10. Recording Date And Location

आपने अपने Video को कब Record किया था उसकी तारीख को आप Select कर सकते हैं साथ ही आप अपना Location भी Add कर सकते हैं। ( यह सब भरना जरूरी नहीं है लेकिन आप चाहें तो आप इसे भर सकते हैं )

11. License

यहां आप Standard Youtube License को Select कर लें।

Allow embedding, Publish to subscriptions feed and notify subscribers

इन दोनों Options को आपको कुछ नहीं करना है। यह पहले से ही Tick किया हुआ रहता है। इसे Untick ना करें।

12. Shorts Sampling

अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो को दूसरे लोग sample के रूप में इस्तेमाल करें तो आप इसे Tick करें। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो को कोई भी इस्तेमाल न करें तो आप इसे Untick कर लें। यह पहले से ही Tick किया हुआ रहता है।

13. Category

आपका Video जिस भी Category के ऊपर है आप उसे Select कर लें।

14. Comments and Ratings

Allow all comments : अगर आप चाहते हैं कि आपके वीडियो पर सभी लोग Comments करें तो आप इस Option को Select कर लें।

Hold potentially inappropriate comments for review : अगर आप चाहते हैं कि लोगों द्वारा किया गया कॉमेंट्स को पहले Review किया जाए कि कहीं कोई भद्दा / गंदा कमेंट्स तो नहीं है तो इसके लिए आप इस Option को Select कर लें।

Hold all comments for review : अगर आप लोगों द्वारा किया गया Comments को Publish करने से पहले Review करना चाहते हैं तो आप इस Option को Select करें।

Disable Comments : अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपके वीडियो पर Comments ना करे तो आप इस Option को Select करें।

Show how many viewers like this video : अगर आप अपने वीडियो में दिखाना चाहते हैं कि कितने लोगों ने आपके वीडियो को पसंद / Like किया है तो आप इस Option को Select करें।

Step 6

इन सारे Details को भरने के बाद नीचे Next के Option को Click कर लें

Add Subtitles : अब यहां से आप अपने वीडियो में Subtitle Add कर सकते हैं।

Add an end screen : इस Option से आप अपने सभी वीडियो के अंत में आने वाले वीडियो को जोड़ सकते हैं। आप जिस भी वीडियो को अपने Video के End Screen में जोड़ना चाहते हैं आप उसे Select कर सकते हैं और यह Select किया हुआ वीडियो, आपके चलने वाले वीडियो के अंत में दिखाया जाएगा।

Add Cards : अगर आपने कोई Promote Related कोई भी वीडियो बनाया है और उसे अपने वीडियो के बीच में Add करना चाहते हैं तो आप यहां से उस Video को Add कर सकते हैं।

इसके बाद आप Next के Option को Click कर लें। जैसा कि नीचे के Image में आप देख सकते हैं।

Step 7

अब यहां आप एक बार फिर से Next के Option को Click कर लें।

Step 8

अब यहां पर आप Public के Option को Select करके अपने वीडियो को Publish कर सकते हैं।

Private : अगर आप अपने वीडियो को Private रखना चाहते हैं तो आप Private के Option को Select कर लें। आपके Private Video को सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जिसे चुनते हैं।

Unlisted : वहीं अगर आप अपने वीडियो को Unlisted करते हैं तो सिर्फ वही लोग आपके वीडियो को देख सकते हैं जिसे आपने अपने वीडियो का लिंक Share किया है।

Public : अगर आप Public के Option को Select करते हैं तो आपका वीडियो तुरंत YouTube में Publish हो जाएगा।

Schedule : अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो बाद में Publish हो तो आप Date Select कर लें जिस भी दिन आप अपने वीडियो को Publish करना चाहते हैं। आपका वीडियो उसी दिन Automatic Publish हो जाएगा।

इसके बाद आप Publish के Option को Click कर दें। आपका वीडियो Youtube में Publish हो जाएगा

2. YouTube App

अब हम YouTube App के बारे में जानेंगे कि कैसे आप YouTube App से ही अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Step 1

तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में YouTube App को Open कर लें। इसके बाद आप नीचे जो Plus का Icon देख रहे हैं उसे Click करें। जैसे ही आप Plus वाले Option को Click करते हैं तो आपके सामने काफी सारा Option आता है। अब यहां आपको Upload a video के Option को Select कर लेना है।

Step 2

आप आपको Upload a video के Option को Select करके अपने वीडियो को Select कर लेना है जिस वीडियो को आप Upload करना चाहते हैं। जब आप अपने वीडियो को Select कर लेते हैं तब आपको Next वाले Option को Select कर लेना है।

इसके बाद आपको अपने वीडियो का Title, Description, Visibility, Location, Comments सब कुछ भर लेना है। इसके बाद फिर से Next के Option को Click करें।

Step 3

Next करने के बाद आपको कुछ Details भरने का Option मिलता है। यहां आपको 2nd Option, No it’s not made for kids को Select करना है। इसके बाद Age Restriction में आपको फिर से 2nd Option, No don’t restrict my video to viewers over 18 वाले Option को Select करना है। ये सारे Details को भर लेने के बाद आप Upload Video के Option को Click कर दें। Click करते ही आपका YouTube में वीडियो अपलोड हो जाएगा।

निष्कर्ष

आज के इस Post में हमने Step by Step देखा कि कैसे हम अपने मोबाइल की सहायता से अपने YouTube में वीडियो अपलोड कर सकते हैं। साथ ही हमने सारे Details के बारे में भी अच्छी तरह से जाना और उसे सही तरीके से भरने के बारे में भी देखा।

उम्मीद करता हूं कि मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी अच्छे से मालूम हो गया होगा कि कैसे अपने मोबाइल से अपने YouTube Channel में वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Also Read

  1. यूट्यूब में Shorts Video अपलोड कैसे करें? क्या Youtube Shorts Video से पैसा कमा सकते हैं?
  2. Youtube Video पर व्यूज कैसे लाएं? इन बातों का ध्यान रखें 100% व्यूज मिलेगा
  3. YouTube Vlog क्या होता है ? 2023 में YouTube Vlogging करके पैसा कैसे कमाएं ? जानिए Full Guide in hindi

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment