आज के समय में पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है? आज के इस डिजिटल युग में Paise Kamane के बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं। उन्हीं में से एक है यह एप्लीकेशन ExtraPay.
ExtraPay एक ऐसा App है जो शॉपिंग करने के भी पैसे देता है। आपने सही सुना, यह App शॉपिंग करने के पर आपको पैसे देता है। सोचिए आपको कैसा लगेगा आप शॉपिंग भी कर रहे हैं और आपको इसके बदले पैसे भी दिया जा रहा है।
अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है या फिर आप ऑनलाइन खरीदारी अधिक करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आप शॉपिंग करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप शॉपिंग करने के साथ-साथ कुछ पैसे कमाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें।
ExtraPay App क्या है?
ExtraPay App ऐसा एप्लीकेशन है जो शॉपिंग करने के पैसे देता है। साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह एक Affiliate Marketing App है। अगर आप ExtraPay App का इस्तेमाल करके शॉपिंग करते हैं तो आपको सभी प्रोडक्ट्स पर कुछ ना कुछ कमीशन दिया जाता है।
ExtraPay App से खरीददारी कैसे करें?

देखा जाए तो आज के समय में हर व्यक्ति को ऑनलाइन खरीदारी करना काफी पसंद आ रहा है और दिनों दिन ऑनलाइन खरीददारी करने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। भले ही यह ExtraPay App एक Affiliate Marketing App है लेकिन इस एप्लीकेशन से भी आप खरीदारी कर सकते हैं।
अगर आपने शॉपिंग किसी eCommerce Websites अथवा App से की है तो ठीक इसी प्रकार से शॉपिंग ExtraPay App से किया जाता है। भले ही आप Shopping करने के लिए ExtraPay App का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन वास्ताव में आप यहां से खरीददारी नहीं करते हैं।
मान लीजिए, अगर आप Flipkart से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप ExtraPay App खोलकर Flipkart के सेक्शन में जाकर Flipkart के Website में Redirect हो जाते हैं। अब यहां से आप जो भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं खरीद सकते हैं। इसी तरह यहां से आप Flipkart , Myntra, Amazon जैसे eCommerce Websites से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। ExtraPay App से कुल Flipkart ,Myntra, Amazon के अलावा 500 स्टोर्स जुड़े हुए हैं।
ExtraPay App से ही खरीददारी क्यों करें?
ExtraPay App वास्तव में एक Affiliate Marketing Platform है जो आपको हर खरीदारी पर सभी प्रोडक्ट्स पर कुछ ना कुछ पैसे कमाने का मौका देता है। इसका मतलब आप जितनी ज्यादा खरीदारी करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कैशबैक के रूप में पैसे मिलेंगे।
इसके अलावा आप Extra Paise कमाना चाहते हैं तो आप ExtraPay App से किसी भी eCommerce Websites के प्रॉडक्ट्स का लिंक लोगों को शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट से खरीदारी करता है तो उस खरीदारी पर भी आपको कुछ कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा आप Refer के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
ExtraPay App का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है चाहे वह विद्यार्थी ही क्यों ना हो। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं या फिर आप इसका इस्तेमाल Paise Kamane के लिए भी कर सकते हैं और इस ExtraPay App का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।
ExtraPay App का इस्तेमाल Paise Kamane के लिए कैसे करें?
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल Paise Kamane के लिए करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ExtraPay App में अपना अकाउंट बनाएं। अब आप ExtraPay एप्पल से किसी भी eCommerce Websites के ऐसे प्रोडक्ट्स की तलाश करें जिसमें काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है और जिसकी डिमांड भी काफी अधिक है।
आप आप उस प्रोडक्ट के लिंक को सोशल मीडिया की सहायता से लोगों को शेयर कर सकते हैं। आपके शेयर किए गए लिंक से जितने अधिक लोग खरीददारी करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। इसके अलावा आप सोशल मीडिया की सहायता से लोगों को रेफर कर सकते हैं।
जब आपके Referral Link से कोई व्यक्ति ExtraPay App में अपना अकाउंट बनाता है और जब भी वह खरीदारी करेगा तो आपको भी कुछ कमीशन दिया जाता है। इस तरह से आपके Referral Link के जरिए जितने अधिक लोग ExtraPay App से जुड़ेंगे और खरीददारी करेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
Also Read
- invideo Ai App से बनाओ वीडियो बिल्कुल फ्री, क्यों है यह इतना खास
- SnapEdit Ai App से करो 1 Click में Pro Level की Images Editing
- बिना पैसे लगाए शुरू करो Print On Demand Business और कमाओ हर महीने ₹1,00,000 तक
- Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!

ExtraPay App से खरीददारी करने पर क्या पैसे भी मिलते हैं?
हां, इस एप्लीकेशन से खरीददारी करने पर आपको सभी प्रोडक्ट्स पर कुछ ना कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
क्या इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मैं Paise Kamane के लिए कर सकता हूं?
हां, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप शॉपिंग करने के साथ-साथ Paise Kamane के लिए भी कर सकते हैं।
क्या इस एप्लीकेशन से मैं Myntra, Amazon, Flipkart जैसे और भी अन्य eCommerce Platform के Products खरीद सकता हूं?
हां, इस एप्लीकेशन से आप लगभग 500 स्टोर्स के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
क्या यह एक Shopping App है?
नहीं, यह एप्लीकेशन एक Affiliate Marketing Platform है जो खरीददारी करने पर सभी प्रोडक्ट्स पर कुछ कमीशन पाने अथवा कमाने का मौका देता है।