खुद की Ai Generated eBooks फ्री में पब्लिश कर $$$ कमाओ

अगर आप Online काम कर Paise कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा तरीका लाया हूं जिस पर काम कर आप आप Dollar में हर महीने Paise कमा सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है ना ही आपको ज्यादा दिमाग लगाने की भी जरूरत है। 

शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन eBooks Publish कर बहुत सारे लोग करोड़ों रुपए तक कमा चुके हैं। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें किताबें पढ़ना काफी पसंद है और आज के समय में eBooks की Demand काफी अधिक है क्योंकि इस किताब को आप कहीं भी पढ़ सकते हैं। 

शायद आपको यकीन करना मुश्किल हो लेकिन eBooks को खरीदने के लिए लोग दो-तीन हजार रुपए तक की किताबों को भी खरीदने के लिए तैयार रहते हैं। 

अब आपको लग रहा होगा की eBooks लिखने में तो काफी समय लगता है और यह काफी मेहनत भरा काम है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप ई बुक्स सिर्फ कुछ ही मिनट में बनाकर उसे पब्लिश कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसमें ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।

eBooks क्या होता है?

eBooks एक Digital Format में होता है जिसे सिर्फ डाउनलोड करके पढ़ा जाता है। आमतौर पर हम जो किताबें दुकान से खरीद कर पढ़ते हैं वे Hard Books होते हैं। Hard Books, Digital Books अर्थात् eBooks से बिल्कुल अलग होते हैं। 

Hard Books बनवाने में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन वहीं eBooks की बात करें तो यह एक Digital Format में होती है अर्थात इसे PDF के रूप में Publish कर बेचा जाता है। जिसे खरीद कर आप तुरंत अपने मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

किस तरह की Books Publish करें?

अगर आप खुद की Book Publish करना चाहते हैं तो आपको तो सबसे पहले यह निर्णय लेना होगा कि आप किस तरह की Book Publish करना चाहते हैं अर्थात आप किन को Target करना चाहते हैं बच्चों को, विद्यार्थियों को, युवक-युवतियों को। अब आप उनके लिए और उनकी रुचियों का ध्यान रखते हुए बुक लिख सकते हैं। यहां आपको यह जानना होगा कि इस उम्र के लोग किस तरह की किताबें अधिक पढ़ना चाहते हैं। 

अगर आप इन सारी बातों का ध्यान रखकर Books Publish करते हैं तो इसकी संभावना काफी अधिक है कि आपकी किताबें ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदना पसंद करेंगे और जितनी ज्यादा किताबें बिकेगी आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

अक्सर देखा गया है कि लोग Horror Story और Suspenseful  Story पढ़ना काफी पसंद करते हैं। अगर आप इस तरह की स्टोरी पब्लिश करते हैं तो काफी अधिक संभावनाएं कि आपकी किताब की बिक्री भी काफी अधिक होगी। आप कम उम्र के बच्चों को भी Target कर सकते हैं। 

eBooks के लिए Story कैसे लिखें?

अगर आप खुद की eBooks Publish करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Chat GPT का सहारा ले सकते हैं। आप Chat GPT से अच्छे-अच्छे Story लिखाकर एक अच्छा eBooks बना सकते हैं। 

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देश को Target करना चाहते हैं तो आप हिंदी में Chat GPT से Story लिखा सकते हैं। वहीं आप अपनी किताबों को अधिक कीमतों में बेचने के लिए आप यूरोपीय कंट्री को Target कर सकते हैं इसके लिए आप Chat GPT से इंग्लिश में Story लिखा सकते हैं।

यह एक One Time Investment बिजनेस है। आपको इसमें सिर्फ एक बार मेहनत करने की जरूरत है और इससे आपको पूरी जिंदगी पैसे मिलती रहेगी। 

eBooks को आकर्षक कैसे बनाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी Books की बिक्री अधिक से अधिक हो तो इसके लिए आपको अपनी Books को काफी आकर्षक बनाना होगा। इसके लिए आपको अपनी Books की Cover और Books का नाम काफी अच्छा और आकर्षक रखना होगा जिससे कि लोग देखते ही इसे खरीदने के लिए उत्सुक हों।

आप अपनी बुक्स का नाम रखने के लिए आप Chat GPT का सहारा ले सकते हैं। वहीं अगर Books के Cover की बात करें तो Play Store में बहुत सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप अपने Books के लिए आकर्षण Cover बना सकते हैं।

eBooks को Amazon पर कैसे बेचें?

अगर आप अपनी किताब को Amazon के E Commerce Website पर बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Amazon पर Seller Account बनाना होगा और यहां आपको पैन कार्ड की भी जरूरत होगी। तब ही केवल आप Amazon में अपनी eBooks Publish करके बेच सकते हैं। 

फ्री में Books Online Publish करके बेचने वाली Top 5 Websites

अगर आप खुद की Books Publish कर बेचना चाहते हैं तो मैं आपको पांच ऐसे Websites के बारे में बताने वाला हूं जहां आप किताबों किताबों को फ्री में पब्लिश कर बेच सकते हैं। 

1. Amazon Kindle Direct Publishing

यह सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी eBooks को फ्री में Publish करके बेच सकते हैं। 

2. Smashwords

Smashwords काफी बढ़िया प्लेटफार्म है। यह आपकी eBooks को Publish करने के साथ-साथ बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर में भी इसे Distribute करता है।

3. Draft2Digital

Draft2Digital एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी eBooks को आसानी से Publish कर सकते हैं साथ ही यह आपकी किताबों को कई ऑनलाइन स्टोर पर भी पब्लिश करती है।

4. Lulu

यह वेबसाइट Print On Demand और E Books Publishing के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां से आप अपनी eBooks को फ्री में पब्लिश कर बेच सकते हैं।

5. Google Play Books

Google Play Books भी काफी बड़ा मार्केटप्लेस है। यहां पर आप खुद की eBooks Publish करके Google Play Store पर भी बेच सकते हैं। 

निष्कर्ष :

आज के समय में ऑनलाइन ई बुक्स बेचना एक शानदार तरीका है जिसकी सहायता से आप कम समय में मोटा पैसा छाप सकते हैं। लेकिन आपको Books Publish करने से पहले यह रिसर्च कर लेना होगा कि किस तरह की Books लोग ज्यादा पर पढ़ना अधिक पसंद करते हैं। तभी संभावना है कि आपकी किताबों की बिक्री अधिक से अधिक होगी।

साथ ही आप अपनी किताब को आकर्षक बनाने के लिए शानदार कवर डिजाइन, किताब का आकर्षक नाम, इन सारी चीजों का ध्यान रखना होगा।

Book Publish करने के बाद आप अपनी किताबों का Promote Social Media के माध्यम से भी कर सकते हैं जिससे आपकी किताबों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो।

Also Read

  1. Ai Images से हर महीने घर बैठे पैसे कमाओ, जानो तरीके लाखों रुपए कमाने के
  2. एक क्लिक में मोबाइल से हिंदी Ai Songs बनाओ, बेचो और पैसे कमाओ
  3. एक क्लिक में Background Remove कैसे करें?

क्या मैं अपनी किताबों के लिए स्टोरी Chat GPT से लिखा सकता हूं?

हां, आप ऐसा कर सकते हैं। आप Chat GPT से हर तरह के Content लिखा कर उसे किताब के रूप में बेच भी सकते हैं।

किस तरह की किताबों को लोग ज्यादा पढ़ना अधिक पसंद करते हैं?

Horror Story, Suspenseful Story जैसी किताबों को लोग ज्यादा पढ़ना अधिक पसंद करते हैं।

क्या मुझे Ai से बनी किताबों को बेचने के लिए पैसे देना होगा?

नहीं, बहुत सारे ऐसे Platforms मौजूद हैं जो आपको फ्री में अपनी किताबों को बेचने की सुविधा देती है।

क्या मैं अपनी किताबों को विदेशों में बेच सकता हूं?

हां, आप Ai Generated Books को विदेशों में बेच सकते हैं। ऊपर बताए गए 5 वेबसाइट पर अपनी किताब पब्लिश करते हैं तो आपकी किताबों को विदेशों के लोग भी खरीद सकते हैं।

अपनी किताब को आकर्षक कैसे बनाएं?

अगर आप अपनी किताब को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी किताबों का कवर को काफी अच्छे से डिजाइन करना होगा साथ ही आपको Books का नाम भी काफी Unique रखना होगा। साथ ही आपको अपनी स्टोरी पर भी काफी ध्यान देना होगा जिससे कि लोगों को स्टोरी काफी पसंद आए।

क्या मैं Ai से फ्री में Books बना सकता हूं?

हां, आप Chat GPT की सहायता से फ्री में eBooks बना सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment