Video Compress कैसे करें? मोबाइल से किसी भी Video का Size कैसे छोटा करें? Top 6 Video Compressor Apps In Hindi

Video Compressor : दोस्तों, अगर हम अपने मोबाइल से अच्छी क्वालिटी का वीडियो पाने के लिए हाई रेजुलेशन या फिर 4K में कोई भी वीडियो शूट करते हैं तो आपको तो पता ही होगा की ऐसे वीडियो का साइज बहुत ज्यादा हो जाता है। जिस कारण हमारे मोबाइल का स्टोरेज भी बहुत जल्दी भर जाता है और हम अधिक वीडियो भी शूट नहीं कर पाते हैं।

 जब कभी हम खासकर कहीं बाहर घूमने जाते हैं तब हम फोटो खींचने के साथ-साथ वीडियो भी बनाते हैं और हम अच्छी क्वालिटी का वीडियो पाने के लिए हाई रेजुलेशन में वीडियो बनाने लगते हैं। ऐसे में तो आपको पता ही है कि मोबाइल का मेमोरी बहुत जल्दी भर जाता है।

जिसे हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर नहीं कर पाते हैं। यहां तक कि हम ऐसे वीडियो को अपने मोबाइल में भी नहीं रख पाते हैं और हम उसे जल्द से जल्द अपने मोबाइल से भी हटाना चाहते हैं ताकि हमारे मोबाइल का स्टोरेज खाली हो। 

लैपटॉप / कंप्यूटर पर Video Compress करना सबसे बड़ी चुनौती

 हम सभी जानते हैं कि लैपटॉप / कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार की वीडियो को compress करना काफी आसान है चाहे वीडियो का साइज कितनो ही बड़ा क्यों ना हो। हम चुटकियों में ही लैपटॉप / कंप्यूटर की मदद से किसी भी प्रकार के वीडियो का साइज compress कर सकते हैं। 

लेकिन हम जानते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास लैपटॉप / कंप्यूटर नहीं है। ऐसे में वे अपने किसी भी वीडियो को लैपटॉप / कंप्यूटर में compress नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा जब हम कभी बाहर घूमने जाते हैं तो हम लैपटॉप को हमेशा अपने साथ नहीं ले सकते। ऐसे में अगर हमें अपने किसी वीडियो की साइज कम करने की जरूरत पड़े तो हम लैपटॉप नहीं बल्कि अपने मोबाइल का सहारा लेंगे। क्योंकि मोबाइल में वीडियो compress करना काफी आसान है।

हम कहीं भी, कभी भी किसी भी प्रकार के वीडियो को आसानी से अपने मोबाइल की सहायता से ही वीडियो की साइज कम कर सकते हैं और हम जानते हैं कि मोबाइल हमारे जीवन का काफी अहम हिस्सा है और यह हमारे साथ हमेशा रहता है चाहे हम कहीं भी चले जाएं मोबाइल हमेशा हमारे साथ रहता है। 

मोबाइल से Video Compress करने का सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन

आज मैं आपको 5 ऐसे पॉपुलर ऐप्स के बारे बताने जा रहा हूं जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल पर अपने किसी भी वीडियो की साइज को compress कर सकते हैं। 

1.  Video Compressor Panda Resizer

यह Video Compressor App काफी बढ़िया App है इसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी बड़े साइज़ के Video को कम्प्रेस कर सकते हैं। इस App का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है और आप बहुत ही कम समय में ही किसी भी वीडियो के साइज़ को कम कर सकते हैं। भले ही यह एक paid एप्लीकेशन है लेकिन भी आप इस App का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप इस App के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इतना ही नहीं इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी काफी अच्छी है। इसे अबतक 4.5 रेटिंग मिल चुकी है। अगर आप इस एप्लीकेशन की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन महीने के लिए 15 रुपए, एक साल के लिए 50 रुपए और लाइफटाइम के लिए आपको 200 रुपए चुकाने होंगे। यह वीडियो कंप्रेसर ऐप आपको ई-मेल में भी वीडियो भेजने की सुविधा देता है। 

2.   Video Compressor & Video Cutter

यह App भी काफी अच्छा App है। इस App का इस्तेमाल करना भी बहुत ही सहज है और इस App से आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी भी वीडियो के साइज़ को कम्प्रेस कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन भी एक Paid एप्लीकेशन है। इस App के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

लेकिन अगर आप इस App का फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आप इस App के सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हाँ, लेकिन वीडियो के साइज़ को कम करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। इस एप्लीकेशन में आप वीडियो की साइज को बहुत ही कम समय में कम कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आप अपनी वीडियो को High, Medium, Low तीनों क्वालिटी में कंप्रेस कर सकते हैं।

इसमें आप अपने वीडियो को cut करके कंप्रेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करके भी अपने वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं और इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे अबतक 4.4 रेटिंग मिल चुका है। 

3.   Compress Video Size Compressor

यह App भी लोगों को काफी पसंद है। इस App का इस्तेमाल आप Video को कम्प्रेस करने में कर सकते हैं। आपको इस App का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए। उम्मीद है यह App आपको बहुत ही पसंद आएगी। इस App की मदद से आप एक बार में ही काफी सारे वीडियो को कम्प्रेस कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप इस App की सहायता से हाई क्वालिटी से लेकर 4K क्वालिटी में भी Video को कम्प्रेस कर सकते हैं। यहाँ आपको खुद से Resolution और Bitrate को भी सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इस एप्लीकेशन को सभी एप्लीकेशन से काफी ज्यादा रेटिंग मिला है। इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 4.8 रेटिंग मिला है। इसमें आप वीडियो की क्वालिटी को थोड़ा सा भी कम किए बिना वीडियो की साइज को कंप्रेस कर सकते हैं। 

4.   Video Compressor MP3 Converter

Video Compress करने के लिए ये काफी बढ़िया एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन से आप वीडियो को Mp3 में भी बदल सकते हैं। इस एप्लीकेशन में चाहे वीडियो को Mp3 में बदलना हो, चाहे वीडियो का साइज कम करना हो, वीडियो को Trim करके कंप्रेस करना हो ये बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में ही ये अपना हर काम कर लेता है।

ये एप्लीकेशन भी एक Paid एप्लीकेशन है और इसे 4.3 रेटिंग मिला है। लेकिन भी आप इस App का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस App के सभी फीचर्स का का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

5.   Video Converter, Compressor

इस एप्लीकेशन में आप सिर्फ Video Compress नहीं कर सकते बल्कि इसमें आपको काफी सारा फीचर्स दिया गया है। आप इस एप्लीकेशन में Video Compress के साथ – साथ ऑडियो कन्वर्टर, ऑडियो कटर, ऑडियो merger, वीडियो merger, वीडियो को Mp3 में बदलना हो, वीडियो कटर, ऑडियो कटर जैसे बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक महीने का  85 रुपए, एक साल का 620 रुपए और लाइफटाइम के लिए 890 रुपए चुकाने होंगे। इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 4.6 Stars मिल चुका है। इस App में आप बिना अपने Video की क्वालिटी खोए आप अपने Video को कम्प्रेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप हाई क्वालिटी से लेकर 4K में भी अपने Video को कम्प्रेस कर सकते हैं।

6.   Video Compressor – Converter

आपको बता दूं कि ये एक इंडियन एप्लीकेशन है इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे 4.5 Stars मिल चुका है। इस एप्लीकेशन में आप Video Compress करने के साथ – साथ वीडियो को Mp3 में बदलने, वीडियो Trim करने, वीडियो को स्लो और फास्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। 

इसमें आपको वीडियो को crop करने का भी फीचर दिया गया है लेकिन इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत है लेकिन अगर आप प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं और आप इस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फीचर्स का इस्तेमाल करने से पहले ads दिखाया जायेगा। तब ही केवल आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने 6 ऐसे Video Compress करने वाले ऐप के बारे में जाना जिनकी सहायता से आप अपने किसी भी वीडियो के साइज को अपने मोबाइल से ही बहुत ही आसानी से और वीडियो की क्वालिटी खोए बिना कम कर सकते हैं।

ये सभी Video Compress करने वाले ऐप Paid Application है। अगर आप इस एप्लीकेशन के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। हाँ, लेकिन आप इन सभी Video Compress करने वाले App का फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप इस प्रकार की और भी कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।

Also Read

  1. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi
  2. मोबाइल से Photo का Size कैसे कम करें Offline – MB To KB in 2023

FAQs

क्या मैं अपने फोन से Video Compress कर सकता हूँ?

हाँ, आप अपने किसी भी मोबाईल से अपने किसी भी Video को Compress कर सकते हैं।

क्या मुझे App का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे?

नहीं, आप इन Video Compress करने वाले App के इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने की अवश्यकता नहीं है। आप इन सभी Apps का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इन सभी Apps के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पैसे चुकाने होंगे।

क्या मैं अपने सभी Video को हाई क्वालिटी में कम्प्रेस कर सकता हूँ?

हाँ बिल्कुल, आप अपने सभी Video को हाई क्वालिटी में कम्प्रेस कर सकते हैं।

क्या मैं इन सभी Apps का इस्तेमाल अपने लैपटॉप/कंप्युटर में कर सकता हूँ?

नहीं, आप इन सभी Video Compressor Apps का इस्तेमाल सिर्फ अपने स्मार्टफोन में ही कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment