फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं : हम सभी जानते हैं कि फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां हम अपने नए – नए दोस्त बनाते हैं उनसे बातें करते हैं, अपनी Feelings, अपने Special Moments को लोगों से शेयर करते हैं। हर दिन लोग फेसबुक में Post, Story, Reels अपलोड करते रहते हैं।
फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां हर दिन लोग लाखों की संख्या में इनसे जुड़ते चले जा रहे हैं। लोग फेसबुक में लोगों के द्वारा शेयर किए गए मनोरंजन वीडियो, कॉमेडी वीडियो, डांस जैसे अपने बहुत सारे टैलेंट लोगों से शेयर करते हैं।
इतना ही नहीं लोग अपने वीडियो में Likes पाने के लिए हर दिन अपने फोटो/वीडियो को फेसबुक में अपलोड करते हैं। यहां आपको बहुत सारे हर तरह की वीडियो देखने के लिए आसानी से मिल जाएंगे। लोग अपना अधिकतर समय फेसबुक चलाने पर ही बीता देते हैं।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप यूट्यूब की तरह ही फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं? बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जाते हैं। जिस कारण वे अपना बहुमूल्य समय फेसबुक चलाने में ही गंवा देते हैं।
आज के इस लेख से हम जानेंगे कि कैसे आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
क्या फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं?

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है? क्या फेसबुक भी यूट्यूब की तरह हमें पैसे देती है? इसका जवाब है हां। शायद आपको मालूम ना हो लेकिन यह बिल्कुल सच है कि फेसबुक के द्वारा लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आपको फिर भी यकीन ना आए तो आप ही यूट्यूब में जाकर “फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं” Search कर सकते हैं। यहां आपको बहुत सारे वीडियो देखने के लिए मिल जाएंगे।
यहां लोग फेसबुक से कमाई गई अपनी Earnings को सबूत के तौर पर Reveal करते हैं, लोगों को दिखलाते हैं और उनकी Earnings को भी वीडियो में दिखाया जाता है ताकि लोगों को यकीन हो सके।
आप यूट्यूब में देख सकते हैं कि हर महीने लोग फेसबुक में काम करके हजारों – लाखों रुपए बहुत ही आसानी से कमा रहे हैं।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है?
अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है।
अगर आप भी Facebook में काम करके फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपका Facebook में अकाउंट का होना। Facebook में अकाउंट खोले बिना आप फेसबुक से पैसा नहीं कमा सकते। तो इसके लिए आप सबसे पहले फेसबुक में अपना एक अकाउंट बना लें।
लेकिन, अगर आपका फेसबुक में अकाउंट बना हुआ है तो आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल को Professional Mode में बदलना होगा इसके बाद आपको फेसबुक में एक पेज की भी आवश्यकता है।
अगर आपको फेसबुक को Professional Mode में बदलना या फिर फेसबुक में पेज बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए लिंक को Click करें।
Also Read
- फेसबुक को Professional Mode में कैसे बदलें / फेसबुक पेज कैसे बनाएं?
- पैसा कमाने का आसान तरीका। जानें ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे
- ऑनलाइन काम करके Paisa Kaise Kamaye? 2023 में पैसा कमाने वाली वेबसाइट
अगर आप Facebook Users हैं तो आपने देखा ही होगा कि लोग फेसबुक में Movie Clips, Shorts Videos, Comedy Videos, Reels, Motivational Images, Shayri, Religious Images जैसी बहुत सारी चीजें Upload करते हैं।
पर, क्या आपने कभी सोचा है कि लोग इन सारी चीजों को फेसबुक में अपलोड क्यों करते हैं?
मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जिस वीडियो को आप फेसबुक में काफी मजे के साथ देखते हैं उसी वीडियो के द्वारा लोगों ( Facebook Creators ) की कमाई होती है।
आप नीचे की इमेज में देख सकते हैं जहां काफी सारे Ads के Option हैं। इन्हीं के द्वारा फेसबुक क्रिएटर्स की कमाई होती है। आप नीचे के इमेज में जितने सारे Ads के Option देख रहे हैं सभी के अपने – अपने Criteria हैं। अगर आप उन सभी Criteria को Complete कर लेते हैं तो आपको उन सभी Ads को Setup करने का Option मिलता है।
Ads Setup करने के बाद आपका Page Review में चला जाता है जिसमें लगभग 14 दिनों तक का समय लगता है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं? Facebook Se Paisa Kaise Kamaye?
चलिए जानते हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं? जैसा कि हम सभी को पता है कि यूट्यूब में काम करके लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो आपको यह निर्णय लेना होता है कि आप किस Category के ऊपर वीडियो बनाना चाहते हैं। जब आप अपना Category चुन लेते हैं तो आप सिर्फ उसी Category के ऊपर वीडियो बनाना होता है। आप उस Category को छोड़ किसी और Category का वीडियो नहीं बना सकते।
ठीक इसी प्रकार फेसबुक में भी आपको अपना एक Category चुनना होता है। आप जिस भी Category को चुनते हैं आपको उसी Category के ऊपर आपको वीडियो बनाना होता है।
जब आपका पेज Ads के लिए Eligible हो जाता है तो आपको उस Ads को Setup करने का Option मिलता है। जब आप Ads Setup कर लेते हैं तो आपका पेज Review के लिए चला जाता है और फिर जब आपका पेज Ads के लिए Eligible हो जाता है तब आपके Video में एड्स चलना शुरू हो जाता है। इसी के जरिए आपकी कमाई भी Start हो जाती है।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब में अपने चैनल को मोनेटाईज करने के लिए 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर्स का Criteria पूरा करना होता है उसके बाद ही आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
लेकिन वहीं अगर फेसबुक की बात करें तो यहां आपको अलग – अलग Criteria देखने के लिए मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि फेसबुक Ads के क्या-क्या Criteria हैं।
1. Ads On Reels
अगर आप अपने पेज में Reels अपलोड करते हैं तब आपको ये Ads का Option मिलता है। इस Ads में आपको कोई भी Criteria नहीं दिया गया है। अगर आप अपने Page में सिर्फ Reels अपलोड करते हैं तो फेसबुक आपको कभी भी Ads On Reels का Option दे सकता है जिसकी सहायता से आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
2. Stars
यहां आपको 30 दिनों में 500 फॉलोअर्स Complete करना होता है। जब आप 30 दिनों में 500 फॉलोअर्स कंप्लीट कर लेते हैं तब आपको Stars को Setup करने का Option मिलता है और इन Stars के द्वारा दर्शक आपको पैसा भेजते हैं। इस तरह से भी आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
3. Bonuses
ये Features Facebook की तरफ से लोगों को दिया जाता है। इसमें कमाई Ads के द्वारा नहीं होती है। Bonuses का Features आपको Facebook खुद देता है। इस समय की बात करें तो Facebook अभी लोगों को $1000 दे रहा है।
अब इसका मतलब यह नहीं कि फेसबुक सभी के Account में $1000 डाल दे रहा है। इस $1000 को फेसबुक आपको कमाने का मौका दे रहा है।
इस Bonuses से कमाई करने के लिए आपके द्वारा पिछले 90 दिनों में अपलोड किए गए वीडियो पर Comment, Share, Views, Reactions के आधार पर आप कमाई कर सकते हैं। जितनी अधिक Engagement आपके Videos पर होगी उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
इस Bonuses से कमाई करने का मौका सिर्फ 30 दिनों तक का ही होता है। आप 30 दिनों में $1000 तक कमा सकते हैं। आप $1000 से अधिक नहीं कमा सकते।
इस Bonuses से कमाई गई रकम आप तब ही निकाल सकते हैं जब आपकी कमाई $100 हो जाती है।
4. Live Ads
यह Ads Setup करने का Option आपको तभी मिलेगा जब आपके Facebook Page में 10,000 Followers हो जाते हैं। 10,000 Followers करने के लिए आपको कोई भी समय सीमा नहीं दिया गया है।
इसके अलावा आपको 60 दिनों में 6,00,000 Minutes Viewed पूरा करना होता है। साथ ही 30 दिनों में आपको 3 या 3 से अधिक Eligible Videos या फिर 3 या 3 से अधिक Live Videos अपलोड करना होता है तब जाकर आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
5. In-Stream Ads
यह Ads Setup करने के लिए आपको तब ही मिलता है जब आपका 5,000 Followers हो जाता है। 5,000 Followers पूरा करने के लिए आपको कोई भी समय सीमा नहीं दिया गया है।
इसके अलावा आपको अपने Videos पर 60,000 Minutes Viewed Engagement का Criteria पूरा करना होता है। इसके अलावा आपको 30 दिनों में 5 Eligible Videos अपलोड करना होता है या फिर आप 5 Live Videos भी अपलोड कर सकते हैं। ( आप 5 से अधिक Videos भी अपलोड कर सकते हैं )। इस तरह से आप In-Stream Ads के द्वारा फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।
6. Subscriptions
Subscriptions का Option आपको तब ही मिलता है जब आपके पेज में 10,000 Followers हो जाते हैं या फिर कम से कम सप्ताह में 250 Returning Viewers होते हैं।
इसके अलावा 50,000 Post Engagements या फिर कम से कम 1,80,000 Minutes Viewed का Critera पूरा करना होता है।
निष्कर्ष:
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है। फेसबुक से पैसा कमाने के कितने – कितने तरीके हैं। किन – किन तरीकों से आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। आप इन सारे तरीकों से फेसबुक पर काम करके फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं।