YouTube Vlog क्या होता है ? 2024 में YouTube Vlogging करके पैसा कैसे कमाएं ? जानिए Full Guide in hindi

अगर आप यूट्यूब से earnings कारण चाहते हैं चाहे वो किसी भी topic के ऊपर ही क्यों ना हो और आप अपना चैनल बनाने की सोच रहे हैं और आपको अगर youtube vlogging की कोई जानकारी नहीं है कि यूट्यूब व्लॉग क्या होता है। तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि YouTube Vlog क्या होता है। अगर आप इससे जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए ताकि आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके।

YouTube Vlog क्या है?

अगर आपको Youtube में वीडियो देखना पसंद है तो आपने देखा होगा कि बहुत से लोग किसी एक टॉपिक के ऊपर ही वीडियो बनाते हैं। जैसे अगर कोई अपने चैनल में यूट्यूब के बारे बता रहा है कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, अपने चैनल में views कैसे लाएं, वीडियो वायरल कैसे करें वगैरह – वगैरह। वो व्यक्ति सिर्फ अपने चैनल के लिए यूट्यूब से related video ही अपने चैनल में डाल सकता है।

अगर कोई हेल्थ से related video बनाकर उसे अपने चैनल में डालता है तो वो सिर्फ हेल्थ से ही जुड़ी वीडियो अपने चैनल में डाल सकता है। कहने का मतलब यह है कि जो व्यक्ति जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाता है उसे उसी टॉपिक के ऊपर ही काम करना होता है। ऐसा नहीं है कि वो कुछ दिन youtube से related video बना रहा है इसके बाद fact से जुड़ी वीडियो बना रहा है फिर कुछ दिन के बाद cooking से related video बना रहा है।

यूट्यूब व्लॉग की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी भी setup की जरूरत नहीं होती है जैसा कि यूट्यूब के अन्य वीडियो को बनाने के लिए किया जाता है। जैसे कि अगर आप यूट्यूब में knowledgeable video डालने के लिए आप कैमरे के सामने खड़ा होकर लोगों को जानकारी देते हैं तो आपको हर चीज का ध्यान रखना होता है जैसे कि कमरे की लाइट सही होनी चाहिए जिससे कि आपका वीडियो dark ना हो, कैमरे या फिर मोबाइल से अपनी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको Stand चाहिए।

आपको वीडियो को रिकॉर्डिंग करने के लिए शांत कमरे की जरूरत पड़ती है ताकि आपके वीडियो की voice quality बेहतर हो। आपको कमरे की खिड़की दरवाजे बंद कर यहां तक कि आपको अपने कमरे के पंखे को भी बंद करना पड़ता है। आपको कैमरे के सामने आने से पहले खुद को अच्छी तरह से तैयार करना पड़ता है ताकि आपका वीडियो क्वालिटी बेहतर हो।

लेकिन वहीं अगर आप vlogging करते हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास कैमरा है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो कोई बात नहीं आप अपने मोबाइल के कैमरे से भी अपनी वीडियो की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

आप जहां भी जाएं अपने मोबाइल को साथ में लेकर जाएं और अपनी वीडियो चलते –  चलते भी रिकॉर्डिंग कर सकते है। आप अपने एक हाथ में मोबाइल पकड़ें और जहां भी आप जाते हैं जो कुछ भी करते हैं उसकी रिकॉर्डिंग आप खुद से ही कर सकते हैं।

आपको किसी के साथ की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आपको चिंता करने के भी जरूरत नहीं है कि धूप ज्यादा पड़ रही है तो इससे वीडियो की क्वालिटी में कोई असर तो नहीं पड़ेगा। अगर आप किसी भीड़ वाली जगह में भी चले जाते हैं और आपके आस –  पास काफी शोर वाला माहौल है तो भी इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।


यह भी पढ़ें


सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Youtube Vlog कई  प्रकार के हों सकते हैं लेकिन यहां पर मैं आपको सिर्फ चार vlog के बारे बताने वाला हूं।

Types of Vlog

  • Travel Vlog
  • Gaming Vlog
  • Daily Lifestyle Vlog
  • Moto Vlogging

1. Travel Vlog

अगर आप घूमने के शौकीन हैं चाहे आप देश के किसी भी शहर में घूम रहे हों या फिर विदेशों में। तो इस बीच आपको कोई चीज अच्छी लगती है तो आप तुरंत उसे अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और फिर बाद में आप उस pictures को लोगों को दिखलाते हैं।

लेकिन अगर आप घूमने के साथ – साथ वीडियो बनाते हैं लोगों को वीडियो में हर जगह की जानकारी देते हैं। आप जहां भी जाते हैं वहां की खासियत लोगों को घूमने के साथ – साथ बताते हुए अपनी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं उसे ही ट्रैवल व्लॉग कहा जाता है।

2. Gaming Vlog

आज के समय में गेमिंग व्लॉग काफी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गेमिंग व्लॉग क्या होता है। जब आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या फिर अपने डेस्कटॉप में कोई Games खेलते हैं और उस गेम्स की screen recording करके आप उसे अपने यूट्यूब चैनल में डालते हैं या फिर आप गेम खेलते हुए का लाइव स्ट्रीमिंग अपने यूट्यूब चैनल में करते हैं  उसे ही गेमिंग व्लॉग कहा जाता है। इसमें आपको अपने आवाज को भी रिकॉर्ड करना होता है।

3. Daily Lifestyle Vlog

आपको यूट्यूब में कुछ ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो अपने लाइफ की daily moments को यूट्यूब के माध्यम से लोगों के साथ साझा करते हैं। इसमें वे अपने वीडियो में अपनी रोज दिन की दिनाचार्य लोगों के साथ साझा करते हैं कि वे क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैं, क्या खा पी रहे हैं हर प्रकार की मोमेंट्स को रिकॉर्ड कर यूट्यूब में अपलोड कर देते हैं। इसे ही डेली लाइफस्टाइल व्लॉग कहा जाता है।

4. Moto Vlogging

अगर आप Bike के शौकीन हैं और आपको बाइक से घूमना काफी पसंद है और आप अपने बाइक से दूर – दूर तक चले जाते हैं तो आप moto vlogging बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ GoPro कैमरे और mic की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास ये कैमरा नहीं है तो आप अपने मोबाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Moto Vlogging भी लोगों को खासकर युवा लोगों को देखना काफी पसंद है। आप अपनी बाइक से नई –  नई जगह जा सकते हैं। आप बाइक चलाते – चलाते भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और आप अपने आस – पास हो रही चीजों के बारे में भी बात करते – करते अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Youtube Vlogging Se Paisa Kaise Kamayen?

तो चलिए जानते हैं कि vlogging से पैसा कैसे कमाया जाता है ? जैसा कि आप जानते ही होंगे कि youtubers adsense के माध्यम से पैसा कमाता है। ठीक वैसे ही यूट्यूब व्लॉगर्स भी एडसेंस के माध्यम से पैसे कमाता है। ऐसा नहीं है कि Vlogging कुछ अलग चीज है। ये भी यूट्यूब के अन्य वीडियो के समान ही है। बस इस प्रकार के वीडियो को vlogging के नाम से जाना जाता है और यही नाम इसे अलग बनाती है।

Vlogging में वीडियो अपलोड करने से लेकर पैसा कमाने तक तरीका सबकुछ समान रहता है। यूट्यूब के सभी वीडियो में जैसे Ads आने पर उससे पैसा कमाया जाता है ठीक इसी प्रकार Vlogging में भी Ads आने पर ही आप पैसा कमाया जाता है। बस आपको सभी Youtubers की तरह अपना एक Adsense Account बनाना होता है और उस एडसेंस अकाउंट को अपने यूट्यूब चैनल से लिंक करना होता है।

आपको अपने यूट्यूब चैनल में हमेशा अपडेट रहना होता है आपको कुछ – कुछ दिनों में अपने चैनल में वीडियो डालते रहना पड़ता है। आप चाहें तो हर दिन अपने चैनल में वीडियो डाल सकते हैं। 

Vlog Channel की सबसे खास बात यह है कि आपको कभी भी ये सोचना नहीं पड़ता है कि आज किस topic के ऊपर वीडियो बनाएं, कल किस टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाना होगा। अगर आप डेली लाइफस्टाइल व्लॉग वीडियो बनाते हैं तो आप चाहे घर में ही क्यों ना हों आप जो भी कर रहे हैं उसका आप वीडियो बना सकते हैं और उसे अपने चैनल में भी डाल सकते हैं।

अब आपको लग रहा होगा कि कौन इस तरह का वीडियो देखेगा। तो मैं आपको बता दूं कि इस तरह का वीडियो देखना लोगों को काफी पसंद है। इस तरह का चैनल बहुत जल्दी ही Grow होता है और आपके हर वीडियो में भी व्यूज काफी ज्यादा आता है। अब तो आपको मालूम हो गया होगा कि Vlog क्या होता है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है।

निष्कर्ष :

आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि Youtube Vlog क्या होता है और Youtube Vlogging करके पैसा कैसे कमाया जाता हैं। इसके साथ ही हमने Travel Vlog, Gaming Vlog, Daily Lifestyle Vlog और Moto Vlogging के बारे भी जाना साथ ही हमने यह भी देखा कि किस तरह से आप Youtube Vlogging से पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप Youtube Vlogging से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी ये भी जरूर बताएं। आशा करता हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद रही।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment