Youtube Video पर व्यूज कैसे लाएं? इन बातों का ध्यान रखें 100% व्यूज मिलेगा

अगर आपका भी Youtube में चैनल है और आपके भी Youtube Video में views काफी कम रहा है तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने चैनल को Grow कर सकते हैं और आप कुछ समय में ही अपने हर वीडियो में अधिक से अधिक views ला सकते हैं। अगर आप भी एक यूट्यूबर हैं और आपके वीडियो में भी views काफी कम आता है जिस कारण आपके चैनल में सब्सक्राइबर भी काफी कम है तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने हर वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

तो अगर आप जानना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको सारी जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप अपने Youtube के हर वीडियो को वायरल कर सकते हैं और अपने चैनल में काफी views ला सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –

YouTube Channel बनाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें

अगर आप भी Youtube में अपना एक चैनल बनाकर यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस विषय के ऊपर वीडियो बनाना चाहते हैं। आपको एक ऐसा विषय चुनना होगा जिसके ऊपर आप अधिक से अधिक वीडियो बना सकें। आपको ध्यान रखना होगा कि आप सिर्फ एक ही विषय के ऊपर वीडियो बना सकते हैं।

अगर आप कुछ दिन एक विषय (Topic) फिर कुछ दिनों के बाद किसी दूसरे विषय (Topic) के ऊपर वीडियो बनाते हैं फिर कुछ समय के बाद आप फिर से अपना विषय बदलते हैं तो आपके ऐसे चैनल में सब्सक्राइबर नहीं बढ़ पाएगा क्योंकि इसका Main कारण आपका Topic है।

क्योंकि शुरू में जब आप जिस विषय के ऊपर वीडियो बना रहे थे लोग उसी Topic से Related वीडियो देखने आपके चैनल में आए थे और इससे आपको कुछ सब्सक्राइब पर भी मिल जाएंगे। लेकिन जब आप अपना विषय बदलते हैं तो आपके पुराने सब्सक्राइबर जो आपके चैनल में इस विषय से Related वीडियो को देखने आए थे अगर उन्हें उस विषय के ऊपर वीडियो नहीं मिलता है तो वे आपके चैनल को छोड़ देंगे अर्थात आपके चैनल को Unsubscribe कर देंगे।

फिर आप जिस Topic के ऊपर वीडियो बनाना शुरू किए हैं तो इस से रिलेटेड जो व्यक्ति इस तरह की वीडियो देखना पसंद करता है वही व्यक्ति आपके चैनल में आएगा। लेकिन अगर आप फिर से टॉपिक बदल देते हैं तो वे भी आपके चैनल को छोड़कर चले जाएंगे। इस प्रकार से आपका चैनल कभी भी Grow नहीं कर पाएगा।

इसके विपरीत, अगर आप शुरू से ही एक ही विषय के ऊपर वीडियो बनाते हैं तो समय के साथ-साथ आपके वीडियो में views भी काफी अधिक हो जाएगा इसके साथ ही आपके चैनल में सब्सक्राइबर भी बढ़ता रहेगा। तो अगर आप यूट्यूब में अपना एक चैनल बनाना चाहते हैं तो आप शुरू से ही यह तय कर लीजिए कि आपको किस विषय के ऊपर वीडियो बनाना है जिसके ऊपर आप अधिक से अधिक वीडियो बना सकते हैं। ऐसा करने से ही आप एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।

YouTube Video Me Views Kaise Laye

Also Read :

  1. यूट्यूब में Shorts Video अपलोड कैसे करें ? क्या Youtube Shorts Video से पैसा कमा सकते हैं ?
  2. Youtube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं ? यूट्यूब 1000 Views पर कितने पैसे देती है ?

किस विषय के ऊपर वीडियो बनाएं?

तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आप कम समय में एक सफल यूट्यूबर बनें तो इसके लिए आपको एक ऐसा विषय चुनना होगा जिस विषय ऊपर काफी कम लोग वीडियो बनाते हैं। जिन विषय के ऊपर वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या कम होती है उस विषय के ऊपर वीडियो बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे विषय के ऊपर कंपटीशन काफी कम रहता है और इससे आपके वीडियो में views शुरू से ही अधिक आने लगेंगे।

जिससे कम समय में ही आपका चैनल अधिक Grow हो जाएगा। लेकिन अगर आप हाई कंपटीशन वाले टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाते हैं तो इसमें आपको काफी मेहनत करने की जरूरत होगी इतना ही नहीं आपके चैनल के Grow होने में काफी वक्त लग जाएगा।

वीडियो बनाते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

अगर आप एक सफल यूट्यूबर बनाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपका चैनल कम समय में Grow हो अर्थात आपके चैनल में कम समय में ही अधिक से अधिक सब्सक्राइबर हों और आपके हर वीडियो में Views भी काफी अधिक आए तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

तो जब भी आप वीडियो बनाते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपकी वीडियो की क्वालिटी काफी बेहतर हो। आपकी वीडियो की क्वालिटी सबसे इंपोर्टेंट है और जब आप अपनी वीडियो को Youtube पर अपलोड करते हैं तो आपको अपनी वीडियो के लिए काफी अच्छी क्वालिटी का Thumbnail बनाना है।

आपकी वीडियो का थंबनेल ही आपके वीडियो में व्यूज लाने का एक महत्वपूर्ण जरिया होता है। अर्थात आपकी वीडियो का थंबनेल ही आपके वीडियो में व्यूज लाने का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप अपनी वीडियो के लिए अच्छी क्वालिटी का थंबनेल नहीं बनाएंगे तो कोई भी आपके वीडियो को क्लिक नहीं करेगा क्योंकि हर व्यक्ति उसी वीडियो को देखने के लिए क्लिक करता है जिसके वीडियो का थंबनेल काफी अच्छा होता है।

अपने वीडियो का थंबनेल बनाने के लिए आप PixelLab ऐप का यूज कर सकते हैं। आप इस ऐप की सहायता से अपने वीडियो के लिए काफी अच्छी क्वालिटी का थंबनेल बना सकते हैं। आपको बता दूं कि अधिकतर यूट्यूबर अपने वीडियो के लिए थंबनेल बनाने के लिए इसी ऐप का उपयोग करते हैं।

Tags क्या होता है?

Videos Me Views Kaise Laye

अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो आपको तो पता ही है कि tags क्या होता है। लेकिन जो यूट्यूबर नहीं हैं या फिर नए  यूट्यूबर हैं उन्हें tags के बारे कुछ पता नहीं होता है। तू अगर आप भी नहीं जानते हैं कि tags क्या होता है तो चलिए मैं आपको इसके बारे बताता हूं।

दरअसल जब हम Youtube में किसी वीडियो को देखने के लिए सर्च बार में जो कुछ लिखते हैं या फिर हम किसी भी ब्राउज़र में कुछ search करते हैं तो इसके लिए हमें search bar में जो हम देखना चाहते हैं उसे लिखते हैं। तो जो भी हम सर्च बार में लिखते हैं उसे ही हम tags कहते हैं।

आपने देखा होगा कि जब भी आप Youtube में किसी वीडियो को सर्च करने के लिए जब आप सर्च बारे में कुछ लिखते हैं या फिर आप किसी भी ब्राउज़र में जो कुछ भी सर्च करने के लिए आप सर्च बार में लिखते हैं तो आपने देखा होगा कि उस से related काफी सारा शब्द ( Tags नीचे खुद ब खुद आने लगता है या दिखाई देने लगता है। इन सारे शब्दों को भी हम tags कहते हैं।

Youtube Video में व्यूज कैसे लाएं?

आमतौर पर देखा जाता है कि जो नए Youtube Channel होते हैं उनके वीडियो में व्यूज काफी कम आते हैं क्योंकि उनके चैनल में बहुत कम या फिर एक भी सब्सक्राइबर नहीं होता है इतना ही नहीं उनके चैनल में वीडियो की संख्या भी काफी कम होती है। मान लीजिए आपके चैनल में सिर्फ 10 – 20 वीडियो अपलोड किया गया है अब ऐसा तो नहीं कि आपके सभी वीडियो में व्यूज आए ही होंगे क्योंकि कुछ-कुछ वीडियो में व्यूज आते भी नहीं है ( नए चैनल होने पर ) | 

इससे आपको निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको बस धैर्य बनाकर रखना है और अपने काम को करते जाना है। आप कोशिश कीजिए कि हर दिन एक वीडियो अपने चैनल में अपलोड करें और आपको ध्यान रखना है कि आप जिस भी टॉपिक के ऊपर वीडियो बना रहे हैं आपको उसी टॉपिक के ऊपर ही वीडियो बनाना है।

आप देखेंगे कि जैसे – जैसे आपके चैनल में वीडियो की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे – वैसे आपके वीडियो में भी व्यूज की संख्या बढ़ने लगेगी। इतना ही नहीं आपके चैनल में सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ने लगेगी।

साथ ही आपको अपने वीडियो के लिए काफी अच्छी क्वालिटी का थंबनेल बनाना है क्योंकि आपके थंबनेल का क्वालिटी जितना बेहतर होगा आपके वीडियो में भी व्यूज आने का Chance उतना ही अधिक होगा।

सही Tags का चुनाव करना : 

Views Kaise Laye

आप अपने Youtube के वीडियो को खुद ही वायरल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वीडियो में सही Tags लगाने की जरूरत होती है। जब तक आप अपने वीडियो में सही Tags नहीं लगाते हैं तब तक आप का वीडियो वायरल नहीं हो पाएगा। अपने वीडियो में सही Tags लगाने पर ही वीडियो वायरल हो पाता है।

अगर आप अपने वीडियो में Tags लगाने के लिए youtube या फिर किसी ब्राउज़र का उपयोग करते हैं तो ऐसा करने से आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं हो पाएगा। Youtube या फिर किसी भी ब्राउज़र में आने वाला tags जो हम देखते हैं उस tags को पहले ही पुराने चैनलों द्वारा उपयोग किया जा चुका है।

अगर आप उसी tags को अपने वीडियो में लगाते हैं तो जब कभी भी कोई व्यक्ति Youtube में इस tags से रिलेटेड कोई वीडियो सर्च करता है तो सबसे पहले उसी व्यक्ति का Youtube में वीडियो आएगा जिसने इस tags को पहले ही अपने वीडियो में लगाया है। ऐसे में आप का वीडियो कहीं नजर भी नहीं आएगा।

अगर आप अपने सभी वीडियो में वायरल tags लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं से भी tags सर्च नहीं करना है। आप खुद से सोचकर tags बना सकते हैं। आपको सोचना पड़ेगा कि आप के वीडियो को देखने के लिए लोग किस – किस प्रकार से लिख सकते हैं आपको उसी प्रकार से अपने वीडियो में tags लगाना है। अगर आप खुद से tags बनाते हैं तो वह tags कॉपी किए गए tags से बहुत जल्दी वायरल होगा।

बहुत सारे ऐसे वेबसाइट्स हैं जो आपके वीडियो के लिए  tags निकालकर देते हैं। बड़े-बड़े यूट्यूबर अपने वीडियो में tags लगाने के लिए वेबसाइट्स का ही सहारा लेते हैं। अगर आपका चैनल नया है और आप भी अपने वीडियो के लिए tags सर्च करने के लिए किसी वेबसाइट्स का सहारा लेते हैं तो आपको लोग कंपटीशन वाले tags को अपने वीडियो में लगाना चाहिए।

निष्कर्ष :

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि अपने Youtube Video में Views कैसे लाया जाता है और Youtube Video में Views लाने के लिए किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही हमने यह भी जाना कि Tags क्या होता है। उम्मीद करता हूं कि मेरी इस पोस्ट से आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप Youtube से जुड़ी और कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment