क्या आपने कभी सोचा था कि पैसा कमाना इतना आसान हो जाएगा? आज YouTube ने लाखों लोगों की जिंदगी बदल डाली है। आज यूट्यूब के जरिए हर महीने लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। इसी का परिणाम यह है कि आज हर दिन हजारों लोग YouTube में अपना चैनल बना रहे हैं।
YouTube में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं या फिर छोटे-छोटे गांवों से। इतना ही नहीं, कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद आज वे यूट्यूब पर काम करके काफी अच्छी कमाई हर महीने कर रहे हैं।
इसके बावजूद, बहुत से ऐसे लोग अभी भी मौजूद हैं जिन्हें अभी तक नहीं पता है कि YouTube Se Paise कमाए जा सकते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल सच है कि YouTube Se Paise कमाए जा सकते हैं। अगर आप भी YouTube Se Paise कमाना चाहते हैं चाहे आप किसी भी परिवार अथवा गांव से क्यों ना आते हों आप भी YouTube Se Paise कमा सकते हैं।
YouTube एक ऐसा Social Media Platform है जो लोगों को Paise Kamane का मौका देता है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप लोगों की तरह YouTube Se Paise कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसके बाद आपको ऐसे Category का चुनाव करना होगा जिस पर आप लंबे समय तक वीडियो बना सकें। ध्यान रहे, आप सिर्फ एक ही Category के ऊपर वीडियो बना सकते हैं आप हर दिन अलग-अलग कैटेगरी के ऊपर वीडियो नहीं बना सकते।
आप मनोरंजन, खेलकूद, शिक्षा, कुकिंग, ब्लॉगिंग जैसे अन्य Category के ऊपर वीडियो बना सकते हैं। अगर आप यूट्यूब में जल्दी सफल होना चाहते हैं या फिर जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको हर सप्ताह दो-तीन वीडियो अपलोड करना ही चाहिए। लेकिन, अगर आप हर दिन वीडियो अपलोड कर सकते हैं तो यह सबसे अच्छी बात है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि YouTube Se Paise कैसे कमाए जाते हैं। तो आपको बता दें कि जब भी आप यूट्यूब में वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में और वीडियो शुरू होने से पहले आपको Ad (Advertise) दिखाया जाता है। इसी Ad का कुछ पैसा आपको दिया जाता है। आपके वीडियो में जितना अधिक Ad चलेगा उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी।
इसका मतलब, जितने अधिक लोग आपके चैनल से जुड़ेंगे, आपकी वीडियो देखेंगे, उतना ही अधिक आपके चैनल में Ad दिखाया जाएगा और उतना ही अधिक कमाई आपकी होगी। उसी Ad का पैसा यूट्यूब आपको देता है।
YouTube Channel Kaise Banaye?
अगर आप YouTube Se Paise कमाना चाहते हैं और यूट्यूब में अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लीजिए की यूट्यूब में चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है। आप फ्री में अपना चैनल बना सकते हैं इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
YouTube Channel बनाने के लिए Gmail I’d की जरूरत होती है। सबसे पहले आपको अपने Gmail I’d से यूट्यूब एप्लीकेशन में Login होना है। इसके बाद आपको अपने Profile Picture पर क्लिक करना है जो नीचे दाईं ओर है। जैसे ही आप अपने Profile Picture पर Click करते हैं आपको सबसे ऊपर अपने नाम के नीचे Create A Channel लिखा हुआ दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही आपको अपना Profile Picture, नाम और Handle Edit करना होता है। उसके बाद नीचे Create Channel लिखा हुआ है जिसे Click करते ही आपका YouTube Channel बन जाता है।
YouTube Video Kaise Banayen?

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना है जिसे आपको Kinemaster App की सहायता से अपने वीडियो को Edit करना है। Kinemaster App पर आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते हैं और अपनी वीडियो को Full HD Quality में बना सकते हैं।
Noise Remove kaise kare?
Noise वैसी आवाज को कहा जाता है जो वीडियो के बैकग्राउंड में अगल-बगल की आवाज सुनाई देती है जैसे लोगों का चिल्लाना, गाड़ी का आवाज, चिड़ियों का चहचहाना, हवा की आवाज इत्यादि।
अपनी वीडियो को आकर्षक कर प्रोफेशनल बनाने के लिए वीडियो से Noise Remove करना काफी जरूरी है। क्योंकि जब तक आपके वीडियो में Noise रहेगा आपकी वीडियो कभी भी प्रोफेशनल नहीं लगेगी। Noise Remove करने के लिए आप AudioLab App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Thumbnail Kaise Banaye?
अगर आपको नहीं मालूम कि Thumbnail क्या होता है? तो सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि थंबनेल किसे कहा जाता है क्योंकि जब तक आप अपने वीडियो के लिए Thumbnail नहीं बनाएंगे तो कोई भी आपके वीडियो में क्लिक नहीं करेगा या फिर आपके वीडियो को नहीं देखेगा।
उदाहरण के लिए, जब भी आप यूट्यूब खोलते हैं तो आपके सामने लोगों का वीडियो दिखाई देता है और सभी वीडियो में काफी अच्छे-अच्छे इमेज भी दिखाई देते हैं जिसमें Text भी जुड़ा रहता है और उस Text को देखकर यह भी पता चल जाता है कि वह कौन सा वीडियो है। इसे ही Thumbnail कहा जाता है।
Thumbnail बनाने के लिए Pixellab या फिर Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप High Quality का Thumbnail बना सकते हैं। जब तक आप अपने वीडियो के लिए आकर्षक थंबनेल नहीं बनाएंगे तब तक लोग आपकी वीडियो को क्लिक नहीं करेंगे। इसलिए यूट्यूब पर वीडियो के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका Thumbnail होता है।
Video Record करते समय रखें इस बात का ध्यान

जब भी आप अपनी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो आपको Mic का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी आवाज स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो पाती है और Noise भी बहुत कम रिकॉर्ड हो पाता है। जिसे बाद में एडिटिंग के दौरान आसानी से हटाया जा सकता है। यह Mic आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जोकि ₹300 के आस-पास से ही शुरू हो जाती है।
निष्कर्ष :
यूट्यूब पर ऐसा प्लेटफार्म है जो लोगों को पैसे कमाने का मौका देता है। जहां लोग अपनी वीडियो शेयर कर पैसे कमा सकते हैं। जितने अधिक लोग आपकी वीडियो देखेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी। यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है जिसे आप अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। इसके अलावा आप YouTube Studio में जाकर भी आप चैनल बना सकते हैं। ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप हाई क्वालिटी वीडियो बना सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
Also Read :
- 5 मिनट में मोबाइल से YouTube में वीडियो अपलोड कैसे करें?
- मोबाइल से YouTube वीडियो में Thumbnail कैसे लगाएं?
- Youtube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं? यूट्यूब 1000 Views पर कितने पैसे देती है?
क्या मैं मोबाइल से YouTube Channel बना सकता हूं?
हां, आप अपने मोबाइल से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
Kinemaster से यूट्यूब वीडियो एडिट करते समय वीडियो के स्क्रीन का साइज कितना लें?
अगर आप यूट्यूब के लिए Shorts Videos बना रहे हैं तो आपको 9:16 वाला Ratio लेना है। वहीं अगर आप Long Videos बना रहे हैं तो आपको 16:9 वाला Ratio लेना है।
क्या मैं यूट्यूब ऐप से वीडियो पब्लिश कर सकता हूं?
हां, आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए Plus Icon को क्लिक करके वीडियो पब्लिश कर सकते हैं।
यूट्यूब वीडियो से मैं कितना पैसा कमा सकता हूं?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके वीडियो में व्यूज कितना आ रहा है। अगर आपके सभी वीडियो में लाखों में व्यूज आ रहा है तो आप आसानी से हर महीने लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
क्या वीडियो से Noise Remove करना जरूरी है?
हां, जबतक आप अपने वीडियो के Voice से Noise Remove नहीं करेंगे तबतक आपका वीडियो Professional नहीं लगेगा और आपके वीडियो में आपकी आवाज के साथ-साथ Noise भी सुनाई देगी जिससे आपके वीडियो में आपकी आवाज स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं देगी।