गर्मी ने दी दस्तक, Mineral Water Business 2025 से करो मोटी कमाई, जानिए खर्च और कमाई

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। अगर आप इस गर्मी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। देखा जा रहा है कि बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) का बिजनेस की डिमांड काफी अधिक होने लगी है। अगर आप One Time Investment Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आनेवाली है साथ ही इसे कितने बड़े स्थान में खोला जा सकता है।

बोतल बंद पानी बिजनेस (Mineral Water Business) फायदेमंद क्यों है?

सबसे पहले अगर बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) का बिजनेस के फायदे की बात करें तो इस बिजनेस में कंपटीशन बहुत ही कम है साथ ही बोतल बंद पानी की डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। चाहे किसी भी प्रकार की पार्टी चाहे छोटा हो अथवा बड़ा इसके अलावा ऑफिस, होटलों में भी बोतल बंद पानी की डिमांड हमेशा ही बनी होती है। साथ ही यह एक ऐसा प्रोडक्ट्स है जो कभी खराब नहीं होता। वहीं लोगों में जागरूकता बढ़ने से भी लोग अब मिनरल वाटर को काफी प्राथमिकता भी देने लगे हैं। ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो हर महीने अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

Also Read : कैसे चलाएं एक ही WhatsApp पर 2 नंबर? फॉलो करो ये स्टेप्स

Mineral Water Business शुरू कैसे करें?

Mineral Water Business

Mineral Water Business शुरू करने के लिए नीचे Step By Step Guide दिए गए हैं जो इस बिजनेस को शुरू करने में काफी सहायता प्रदान कर सकते हैं।

1. योजना बनाएं :

बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) शुरू करने से पहले इस बिजनेस का सारा रोडमैप तैयार कर लें। ताकि Mineral Water Business शुरू करने पर किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न ना हो।

2. जरूरी कागजात :

  1. BIS (Bureau of Indian Standards) : बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) बिजनेस शुरू करने के लिए BIS License लेना जरूरी होता है। 
  2. FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) : इस One Time Investment Business को शुरू करने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रमाणपत्र भी लेना जरूरी है।
  3. GST रजिस्ट्रेशन : Tax से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए GST Registration लेना भी बेहद जरूरी होता है।

3. उचित स्थान 

इस Profitable Business को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है सही स्थान। जहां इस बिजनेस को शुरू किया जा सके। इस बात का भी ध्यान रखें कि परिवहन की सुविधा अच्छी हो। वहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 1000 से 1200 स्क्वायर फीट पर इसे शुरू किया जा सकता है।

4. आवश्यक उपकरण

बोतल बंद पानी (Mineral Water Business) शुरू करने के लिए निम्नलिखित उपकरणों की आवश्यकता होती है जैसे :

  1. R.O. Plant 
  2. Water Filter Machine
  3. बोतल में पानी भरने और ढक्कन सील करने वाली मशीन
  4. Storage Tank
  5. Packaging Machine

5. कर्मचारी

शुरुआती दिनों में Mineral Water Business (बोतल बंद पानी बिजनेस) को 3 से 4 कर्मचारियों की सहायता से चलाया जा सकता है।

Also Read : Small Business Idea: इस छोटी मशीन को लगाकर कमाओ दिन के 4 से 5 हजार, लेकिन खर्च बेहद कम

Mineral Water Business शुरू करने का खर्च

One Time Investment Business

1. छोटे स्तर पर

अगर Low Investment में Mineral Water Business (बोतल बंद पानी बिजनेस) शुरू करना चाहते हैं तो 20 लीटर का जार भरने का प्लांट लगाया जा सकता है। इस बिजनेस को ₹5 लाख से ₹6 लाख रुपए में या फिर इससे भी कम लागत में शुरू किया जा सकता है।

2. मीडियम स्तर पर

अगर एक प्लांट में अलग-अलग साइज वाले बोतल में पानी भरने का मशीन लगाना चाहते हैं जैसे 1lt, 500ml और 200ml तो इस प्लांट को बैठाने का खर्च ₹12 लाख से लेकर ₹15 लाख तक जा सकता है।

3. बड़े स्तर पर

वहीं अगर बड़े स्तर पर Mineral Water Plant Setup करने पर इसका खर्च ₹20 लाख से लेकर ₹25 लाख तक जा सकता है। आपको बता दें कि यह प्लांट पूरी तरह से ऑटोमेटेड प्लांट होगी। 

Mineral Water Plant कितने बड़े स्थान पर बैठाया जा सकता है?

Mineral Water Plant बैठाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्लांट कितना बड़ा है। क्योंकि छोटा प्लांट लगाने के लिए छोटे स्थान की आवश्यकता होती है और बड़े प्लांट के लिए बड़े स्थान की।

  1. अगर छोटा प्लांट की बात करें तो इसे 1000 से लेकर 1200 स्क्वायर फीट में लगाया जा सकता है।
  2. अगर मीडियम स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए 1500 से लेकर 2000 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता होगी।
  3. लेकिन अगर Mineral Water Business को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए 3000 से लेकर 5000 स्क्वायर फीट की आवश्यकता होगी।

मुनाफा कैसे कमाएं? 

Mineral Water Business में सफल होने के लिए शुरू में आपको खुद लोगों के पास जाकर अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दे सकते हैं इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं जिससे कि अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा लोकल मार्केट, छोटे दुकानदारों से संपर्क कर बोतल बंद पानी बिजनेस को बढ़ाया जा सकता है।

Also Read : 99% लोग नहीं जानते Franchise Business से पैसे कमाने का असली तरीका

बोतल बंद पानी बिजनेस (Mineral Water Business) से कमाई कितनी होगी?

Low Investment Business Idea

Mineral Water Busines की कमाई की बात करें तो अगर आप अपने प्लांट से 20 लीटर के 100 जार की सप्लाई हर दिन हो रही है और हर जार पर 15 रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है तो इस हिसाब से आप हर दिन 1500 की कमाई कर सकते हैं। वहीं Mineral Water Plant अगर बड़ा हो तो इस बिजनेस से हर महीने लाखों रुपए तक कमाया जा सकता है।

निष्कर्ष :

Mineral Water Business एक Low Investment High Profit Business Idea है साथ ही यह एक One Time Investment Business भी है। अगर इस बिजनेस को सही रणनीति के साथ शुरू किया जाए तो तो इस बिजनेस से हर महीने लाखों रुपए तक कमाया जा सकता है। इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छी जगह की भी आवश्यकता है

क्या छोटा मिनरल वाटर प्लांट से अच्छी कमाई की जा सकती है?

हां, अगर आपके प्लांट से 20 लीटर जार वाले बोतल से हर दिन 100 जार पानी की सप्लाई होती है और हर जार से ₹15 की कमाई होती है तो आप हर दिन ₹1500 और महीने के ₹45,000 तक कमा सकते हैं।

क्या इस बिजनेस को घर से चलाया जा सकता है?

बिल्कुल, अगर आपके घर के सामने पर्याप्त जमीन है और यातायात की अच्छी सुविधा है तो आप अपने घर के जमीन पर Water Plant लगाकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment