10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों

अगर आप किसी ऐसे Business की तलाश में हैं जिसमें बिना Invest किए ही घर बैठे शुरू किया जा सके और उसमें कमाई भी काफी अच्छी हो, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे Business के बारे में बताने वाला हूं जिसमें बिना Invest किए ही आप उस Business को अपने घर से शुरू कर सकते हैं और उसमें कमाई भी काफी बढ़िया होने वाली है।

यह एक ऐसा Business है जिसमें आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं सहना पड़ेगा और ना ही आपको लंबे समय तक बैठकर काम करने की भी जरूरत होगी। इसमें ना ही किसी योग्यता की जरूरत है और ना ही उम्र की। इस काम को कोई भी और कभी भी शुरू कर सकता है। 

बिना Invest घर बैठे शुरू होनेवाले 10 Business

1. Freelancing

Freelancing एक ऐसा Business है जिसे कोई भी और कभी भी शुरू कर सकता है। इसमें ना ही किसी योग्यता की जरूरत है और ना ही लंबे समय तक बैठकर काम करने की। इस काम को कभी भी समय निकालकर किया जा सकता है। अभी के समय में गूगल में बहुत सारे Freelancing Website और PlayStore में Apps मौजूद हैं। इनमें से कुछ ऐप हैं Freelancer, Fiverr और Upwork. आप इन प्लेटफार्म से बिल्कुल फ्री में जुड़ सकते हैं और किसी भी काम को शुरू कर सकते हैं। यहां बहुत सारे काम मिल जाते हैं जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी काम को चुन सकते हैं। जहां आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2. Online Tution 

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी पकड़ है चाहे वह हिंदी में हो अथवा इंग्लिश में। अगर आपको लगता है कि आप विद्यार्थियों को अच्छी तरह से समझाकर पढ़ा सकते हैं तो आप Vedantu, Byju’s और Unacademy में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इस काम को कोई भी शुरू कर सकता है चाहे जॉब करने वाला व्यक्ति अथवा हाउस वाइफ। 

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ट्यूशन पढ़ाने के लिए कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कोई विद्यार्थी आपके घर आएगा। आप अपने घर से ही हजारों बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।  इस तरह से आप ऑफलाइन ट्यूशन के मुकाबले कहीं ज्यादा ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमा सकते हैं। 

3. Dropshipping 

Dropshipping एक ऐसा Business है जिसे आप बिना प्रोडक्ट के शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सामान का स्टॉक रखने की भी जरूरत नहीं होती है। यहां आप सामान तो बेचते हैं लेकिन सामान की डिलीवरी सप्लायर करता है। यहां आपका काम सिर्फ समानों की बिक्री करना होता है। जब भी कोई ऑर्डर आता है तो सप्लायर उस प्रोडक्ट को Buyer’s के पास भेजता है। 

इसके लिए बस एक Online Store बनाने की आवश्यकता होती है और जिसमें Products की लिस्टिंग करनी होती है। इसमें आपको प्रोडक्ट्स की कीमत के ऊपर अपना प्रॉफिट जोड़कर Online Store पर List करना होता है। जब भी कोई ऑर्डर आता है तब सप्लायर उस प्रोडक्ट की शिपिंग Buyer’s को करता है। इस तरह से Dropshipping के जरिए आपकी कमाई होती है।

4. Blogging 

Blogging एक ऐसा काम है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। अगर आपको Blogging के बारे में नहीं मालूम कि Blogging क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको किसी एक Category के ऊपर निरंतर पोस्ट लिखकर पब्लिश करना होता है। ऐसा पोस्ट जो लोगों के काम आए और उस पोस्ट में लोगों को अच्छी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। अर्थात् लोगों के सभी सवालों का जवाब पोस्ट में मिल सके। 

Blogging किसी भी Category के ऊपर किया जा सकता है चाहे वह न्यूज़ से रिलेटेड हो या कुकिंग या खेलकूद या फिर सोशल मीडिया।  Blogging किसी भी Category के ऊपर किया जा सकता है। बस आपको Blog सही तरीके से लिखना आना चाहिए ताकि वह गूगल में रैंक कर सके और आपके Blog में अच्छी ट्रैफिक आए। Blog में Organic Traffic आने के बाद उस Blog को Adsense से Approval कराना होता है। Adsense से Approval मिलने के बाद Blog में Ads चलना शुरू होता है और इस Ads के द्वारा ही आपकी कमाई होती है। 

आपके Blog में जितना Traffic आएगा उतना ही आपके Blog में Ads चलेगा और उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी। इसका मतलब यह है कि आपके Blog में जितना अधिक Traffic आएगा आपकी कमाई भी उतना ही अधिक बढ़ता जाएगा। लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी इसके लिए आपको एक Domain और Hosting खरीदना पड़ेगा जोकि लगभग ₹3,500 के आसपास होती है। अगर आप लंबे समय तक या फिर अधिक पैसा कमाने के लिए अथवा अपना Career इसमें बनाना चाहते हैं आपको थोड़ा बहुत Invest करना पड़ेगा।

Bina Paisa Lagaye Shuru Karne Wala Business

5. App Developer

App Developer एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोगों आपकी जरूरत का ध्यान रखते हुए App बनाया जाता है। अगर आपका कोचिंग के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप App बनाकर उसे PlayStore में पब्लिश कर और उस ऐप में Ads का Approval लेकर पैसे कमाया जा सकता है। आप चाहे तो App बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आपको Coding के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तब भी आप App बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

6. YouTube 

YouTube लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला प्लेटफार्म है जहां आप वीडियो Publish करके पैसे कमा सकते हैं। यह Online Paise कमाने का काफी बढ़िया प्लेटफार्म माना जाता है। बस इसमें अपना Gmail Account से Login करके एक YouTube Channel बनाना होता है। YouTube Channel बनाना बिल्कुल फ्री है। 

इसमें आप अपनी पसंद की Category चुनकर उसके ऊपर वीडियो बनाकर पब्लिश करना होता है। जैसे ही आप YouTube Se Paise कमाने के सभी Criteria को पूरा कर लेते हैं तब आप YouTube Se Paise कमाना शुरू कर देते हैं।  इस तरह आप YouTube के ऊपर काम करके YouTube में वीडियो डालकर Online Paise कमा सकते हैं।

7. Digital Products

Ai का इस्तेमाल करके आप eBooks बना सकते हैं। किसी Category के ऊपर Detail Videos बनाकर उसे Social Media के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं या फिर आप उसका PDF बनाकर उसे बेच सकते हैं। इसके अलावा आप सॉफ्टवेयर या ऐप, Online Course, Digital Arts, Templates, Stock Photos, Videos बनाकर और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

8. Affiliate Marketing 

यह एक ऐसा Business Idea है जहां आपको Affiliate Program में Join करना पड़ता है। जब आप उनके प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाते हैं या अपना अकाउंट बना लेते हैं तब आप उनके प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचकर, बेचे गए प्रोडक्ट्स पर आपको कमीशन दिया जाता है जो आपकी कमाई होती है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचेंगे उतनी अधिक आपकी कमाई होगी। सभी प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग कमीशन पहले से निर्धारित रहता है।

प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आप Social Media के किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं बस आपको उस प्रोडक्ट के Link को लोगों को शेयर करना होता है। जो भी व्यक्ति उस लिंक के द्वारा प्रॉडक्ट खरीदता है तब आपको उस खरीदे गए प्रोडक्ट्स के ऊपर पहले से निर्धारित किया गया कमीशन दिया जाता है। Amazon Affiliate सबसे बड़ा Affiliate Marketing Platform है जिस पर जुड़कर आप Amazon के प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

बहुत सारे अलग-अलग प्लेटफार्म हैं जो Affiliate की सुविधा देते हैं। आप अलग-अलग प्लेटफार्म से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

9. Sponsored Videos

अगर आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी अधिक फॉलोअर्स है तो आप Sponsored Videos बनाकर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बिल्कुल भी Investment करने की जरूरत नहीं है। यहां कंपनी खुद आपके पास आती है और आपसे अपने प्रॉडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट कराती है और इसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं। 

आपके Social Media में जितने अधिक Followers होंगे, Video’s अथवा Photos में जितनी अधिक Engagemet Rate होगी उतना अधिक आपको प्रॉडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट कराने के लिए कंपनी आपके पास आएगी। 

No Investment Business Idea In Hindi

10. Print On Demand Business

इस Business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Print On Demand Business Platform से जुड़ना होगा और फिर उनके प्रोडक्ट्स पर आप खुद का डिजाइन लगाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हैं। जब भी कोई ऑर्डर आता है तो वह कंपनी या प्लेटफार्म जिसके प्रोडक्ट्स पर आप अपना डिजाइन लगाकर बेच रहे हैं वह कंपनी ऑर्डर आए हुए प्रॉडक्ट्स को बनाकर उस प्रोडक्ट्स को खरीददार के पास भेज देता है। 

Print On Demand Business वाले प्लेटफार्म में बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं। जिसपर आपको अपना डिजाइन लगाना होता है और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से बेचना होता है। आपको सभी प्रोडक्ट्स के ऊपर अपना कमीशन जोड़कर बेचने के लिए लगाना होता है। यहां आपको ना ही किसी प्रकार का Products खरीदना है और ना ही प्रोडक्ट्स की शिपिंग करना है। 

निष्कर्ष :

ये 10 Business Idea जिसे आप अपने घर से बिना निवेश के शुरू कर सकते हैं। इस Business अथवा कार्य को कभी भी, कोई भी और किसी भी उम्र में शुरू किया जा सकता है। यह आज के समय में चलने वाला काफी Trend Business है। ऐसा Business करके बहुत सारे लोग काफी अधिक पैसे हर महीने कमा रहे हैं।

इसमें आपको ना ही इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है और ना ही अधिक मेहनत करने की ही। इस तरह के Business अथवा कार्य को करने के लिए सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा चाहिए। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप इनमें से अधिकतर कार्य को अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और घर बैठे Online Paise कमा सकते हैं।

Also Read :

  1. बिना कोडिंग के बनाओ Mobile Apps करो सिर्फ ये स्टेप्स फॉलो
  2. Facebook ने लाया बड़ा Update, किया सभी क्राइटेरिया खत्म
  3. Ai Images बेचकर कमाओ लाखों रुपए, करो मोबाइल से ये काम
  4. T Shirt Printing Business करें शुरू और कमाएं भारी मुनाफा

क्या मैं फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर कोई भी काम कर सकता हूं?

हां, आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से जुड़कर कोई भी काम शुरू कर सकते हैं। यहां बहुत सारे काम उपलब्ध हैं जिसे आप अपनी योग्यता के अनुसार चुन सकते हैं।

क्या ब्लॉगिंग करने के लिए मुझे पैसे लगाने होंगे?

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको शुरू में थोड़ा बहुत Investment करना ही होगा। इस काम को करने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी। इसके लिए एक Hosting की जरूरत होती है। अगर आप Hosting खरीदते हैं तो एक Domain फ्री दिया जाता है जिससे आप खुद का एक वेबसाइट बना सकते हैं।

क्या मैं Affiliate Marketing देश के बाहर कर सकता हूं?

अगर आप अधिक पैसे कमाने के लिए देश के बाहर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको उस देश का Affiliate Program Join करना होगा जहां आप Affiliate Marketing का Business करना चाहते हैं।

Print On Demand Business शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी?

अगर आप Print On Demand Business करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ डिजाइन की जरूरत होती है जिसे प्रोडक्ट्स पर लगाया जा सके। किसी भी प्रोडक्ट्स के लिए डिजाइन बनाने के लिए आप Ai का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या मैं फ्री में अपना YouTube Channel बना सकता हूं?

YouTube Channel बनाना बिल्कुल फ्री है। इसके लिए आपको सिर्फ एक Gmail Account की जरूरत होती है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपना YouTube Channel कुछ ही मिनट में Setup कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment