वीडियो से Watermark हटाना हुआ आसान करो इस ऐप का इस्तेमाल

अगर आप Video Creator हैं चाहे आप वीडियो YouTube के लिए बनाते हों या फिर Instagram या फिर Facebook, अगर वीडियो में किसी भी प्रकार का Watermark दिखाई देता है तो वह वीडियो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और वह वीडियो Professional तो कहीं से भी नहीं लगता है और अगर आप Watermark वाला वीडियो बनाते हैं तो लोगों का ध्यान सबसे पहले इस Watermark की ओर ही जाता है और ऐसे वीडियो लोग देखना भी पसंद नहीं करते हैं।

अगर आप इनमें से एक हैं और आप अभी तक Watermark वाली वीडियो बना रहे हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसका इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आपके किसी भी वीडियो में Watermark नहीं आएगा। आप इस एप्लीकेशन से न सिर्फ HD Quality का वीडियो बना सकते हैं बल्कि आप इससे 4K क्वालिटी तक का वीडियो बना सकते हैं। 

वीडियो से Watermark कैसे हटाएं?

Video Editing Application की बात करें तो बहुत से लोग Kinemaster ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर Creators खासकर YouTube Creator’s अपनी वीडियो बनाने के लिए Kinemaster एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन में Watermark नहीं आता है। 

लेकिन जो जानते हैं कि Kinemaster से वाटरमार्क कैसे हटाया जाता है वे Watermark हटा तो लेते हैं। लेकिन, जो नहीं जानते हैं वे Kinemaster से Watermark वाली वीडियो बनाते हैं और उनके द्वारा बनाया वीडियो कभी वायरल भी नहीं हो पता है। 

वहीं अगर आप Kinemaster से वाटरमार्क हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप बिना Watermark वाली वीडियो बना सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे। 

VITA App क्या है?

VITA App की बात करें तो यह एक Video Editing App है। इसका इस्तेमाल Video Editing के लिए किया जाता है। इस एप्लीकेशन में हर वह Features दिया गया है जो वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए जरूरी होता है। अगर यूं कहें कि Kinemaster में जो-जो फीचर Video Editing के लिए दिए गए हैं वे सभी फीचर्स VITA App में मौजूद हैं। यह App बिल्कुल फ्री है और इसका Watermark हटाने के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ते हैं।

VITA App से Watermark कैसे हटाएं?

VITA App एक Video Editing App है। जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस एप्लीकेशन से 4K  Quality तक का वीडियो बनाया जा सकता है। VITA App से बने Video में Watermark आता है तो इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन का Watermark बिल्कुल फ्री में हटाया जा सकता है।

इसके लिए, इस एप्लीकेशन के Setting में जाकर Watermark ऑन अथवा ऑफ किया जा सकता है।

VITA App के खास फीचर्स :

आईए जानते हैं VITA App के कुछ खास फीचर्स के बारे में

  1. VITA App एक प्रोफेशनल Video Editing App है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाया जा सकता है।
  2. यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है और इसका इस्तेमाल करना काफी सरल है। 
  3. इसका Watermark हटाने के लिए ऑन-ऑफ करने का फीचर दिया गया है जिसे ऑन करते ही वीडियो में Watermark दिखाई देगा, इसके विपरीत अगर आप वीडियो में Watermark नहीं चाहते हैं तो इसे ऑफ कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

VITA App एक प्रोफेशनल Video Editing App है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है साथ ही यह एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री है और इस एप्लीकेशन का Watermark हटाने के लिए पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं है आप जब चाहें इसका वाटरमार्क ऑन अथवा ऑफ कर सकते हैं। साथ ही इस एप्लीकेशन से किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाया जा सकता है।

Also Read :

  1. YouTube Shorts Videos पब्लिश करते समय ये गलती तो नहीं कर रहे आप, होगा भारी नुकसान
  2. Youtube Video पर व्यूज कैसे लाएं? इन बातों का ध्यान रखें 100% व्यूज मिलेगा
  3. USA Tool Website बनाओ और मोटा पैसा कमाओ, ये हैं पैसे कमाने के तरीके

क्या इस ऐप से फ्री में वाटरमार्क हटाया जा सकता है?

हां, वॉटरमार्क हटाने के लिए इस ऐप के Setting में जाकर वाटरमार्क को ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

क्या इस एप्लीकेशन से किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बनाया जा सकता है?

हां, इस एप्लीकेशन से YouTube, Facebook, Instagram जैसे और भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते हैं।

क्या इस ऐप से मैं HD Quality का वीडियो बना सकता हूं?

हां, लेकिन सिर्फ आप HD Quality ही नहीं बल्कि 4K Quality का भी वीडियो बना सकते हैं।

क्या इस ऐप से मैं अपने वीडियो में इफेक्ट्स लगा सकता हूं?

हां, इस ऐप में वीडियो में इफेक्ट्स लगाने के लिए बहुत सारे इफेक्ट्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment