AudioLab App से हटाओ Background Noise, करो Full Audio Edit

अगर आप Video Creator हैं और सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हैं या फिर आपका YouTube Channel है तो यह AudioLab App आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को काफी आकर्षक और प्रोफेशनल बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को काफी अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं। सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि यह Video Editing App नहीं है बल्कि यह Audio Editing App है जहां पर आप हर प्रकार के Audio की Editing कर सकते हैं।

अपनी आवाज को एडिटिंग कैसे करें?

अगर आप अपनी आवाज को एडिटिंग करना चाहते हैं तो यह AudioLab App आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप हर प्रकार की आवाज को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज को काफी अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं। 

इस AudioLab App का इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज को बहुत ही आसानी से Trim कर सकते हैं, आवाज को Mix कर सकते हैं, आवाज की स्पीड को घटा अथवा बढ़ा सकते हैं, आवाज की क्वालिटी को काफी बेहतर बना सकते हैं, Noise Remove कर सकते हैं। अगर आप अपनी आवाज को एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Noise Remove कैसे करें अथवा बैकग्राउंड साउंड कैसे क्लियर करें?

अगर आप यूट्यूबर हैं और यूट्यूब के लिए वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो वीडियो की आवाज में बैकग्राउंड साउंड काफी अधिक सुनाई देता है जिसे साधारण शब्दों में Noise कहा जाता है। जबतक Voice से Noise Remove नहीं करते हैं तब तक वीडियो की Voice Quality बेहद ही खराब होती है लेकिन जैसे ही Voice से Noise Remove किया जाता है तो वॉइस की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है।

अगर आप अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया वीडियो से Noise Remove करना चाहते हैं तो यह आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो से Noise Remove कर सकते हैं। Noise Remove करने के लिए इस ऐप में Noise Remove का एक ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से Noise Remove कर सकते हैं।

Noise Remove करने के लिए यहां अलग-अलग प्रकार के Noise के ऑप्शन दिए गए हैं आप जिस भी प्रकार का Noise Remove करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें। इस प्रकार से आप अपने किसी भी वीडियो से Noise Remove कर सकते हैं।

Audio Editing के लिए AudioLab App का इस्तेमाल ही क्यों करें?

अगर आप Social Media के लिए वीडियो बनाते हैं या फिर आप यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाते हैं तो यह ऐप आपके बहुत काम आनेवाली है। आप सिर्फ एक ही ऐप की मदद से अपने वीडियो की वॉइस पर किसी भी प्रकार की एडिटिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जहां आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। चलिए जानते हैं कुछ खास एडिटिंग के बारे में 

  1. इस AudioLab App की मदद से आप अपनी वीडियो की वॉइस को कहीं से भी Trim कर सकते हैं अर्थात् हटा सकते हैं।
  2. आप अलग-अलग ऑडियो को मिक्स करके एक नई ऑडियो जनरेट कर सकते हैं। 
  3. आप अलग-अलग ऑडियो को एक ऑडियो में जोड़ सकते हैं। 
  4. आप अपनी ऑडियो को किसी भी फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं साथ ही ऑडियो के साइज को Compress कर सकते हैं अर्थात् कम कर सकते हैं।
  5. अगर आप यूट्यूबर हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करने के लिए किसी ऐप की तलाश में हैं तो आप इस ऐप पर अपनी Voice Record कर सकते हैं।
  6. वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। 
  7. ऑडियो की स्पीड को घटा अथवा बढ़ा सकते हैं।
  8. अपनी ऑडियो से Background Noise Remove कर सकते हैं।
  9. आप अपनी ऑडियो से Silence Area को एक बार में हटा सकते हैं। 
  10. ऑडियो में इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं।

AudioLab App की खास बात :

अगर आप अपने वीडियो की आवाज को काफी प्रोफेशनल बनाना चाहते हैं तो AudioLab App आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो के Voice को हर प्रकार से एडिट कर सकते हैं। अगर इस ऐप की खास बात की बात करें तो इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो की आवाज के किसी भी Part को आसानी से काटकर हटा सकते हैं इसके अलावा आप अलग-अलग आवाज को मिलाकर एक आवाज तैयार कर सकते हैं। 

आप किसी भी आवाज के File Format को सिर्फ एक क्लिक में ही बदल सकते हैं साथ ही आवाज को Compress कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस ऐप से वीडियो के किसी भी Silent Part को बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। अगर देखा जाए तो AudioLab App की सहायता से आप अपनी आवाज को हर तरीके से एडिट कर सकते हैं। अपनी आवाज में जो भी बदलाव लाना चाहते हैं या सुधार करना चाहते हैं यह सबकुछ इस ऐप की सहायता से कर सकते हैं और यह सब कुछ आप सिर्फ एक क्लिक में ही कर सकते हैं।

Also Read :

  1. Zangi App क्या है? इसके ये 5 फीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान
  2. वीडियो से Watermark हटाना हुआ आसान करो इस ऐप का इस्तेमाल
  3. किसी भी फोटो का Background Remove करो बिल्कुल फ्री, जानो तरीके
  4. Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!

क्या मैं AudioLab App से YouTube Video की Voice Editing कर सकता हूं?

हां, इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो की वॉइस की एडिटिंग करके वॉइस की क्वालिटी को प्रोफेशनल बना सकते हैं।

क्या मैं यूट्यूब वीडियो से Noise Remove कर सकता हूं?

हां, इस AudioLab App का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो से Noise Remove सिर्फ एक क्लिक में ही कर सकते हैं।

क्या AudioLab App का इस्तेमाल मैं अपने मोबाइल में कर सकता हूं?

हां, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में कर सकते हैं।

क्या AudioLab App से मैं साउंड क्लियर कर सकता हूं?

हां, AudioLab App का इस्तेमाल करके आप ऑडियो का साउंड पूरी तरह से क्लियर कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment