Redmi अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13 5G लॉन्च करने की तैयारी में, जानें पूरी डिटेल्स

रेडमी जल्द ही अपना एक नया Smartphone Redmi 13 5G को Globally लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है और वह इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च करने की तारीख की भी घोषणा कर चुका है। अब सभी लोगों को इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार है।

यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट के सभी मोबाईल को काफी बड़ी टक्कर दे सकता है क्योंकि यह सिर्फ अपने फीचर्स से ही नहीं बल्कि इसके कम कीमत होने की वजह से भी अधिक से अधिक लोग इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं। आइए जानते हैं Redmi 13 5G के सभी फीचर्स के बारे

Redmi 13 5G की लॉन्च की तारीख और कीमत

कुछ ही दिनों में रेडमी अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13 5G लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है और और इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का तारीख भी सामने आ चुका है। अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 12,499 रुपए होने वाली है और अगर इसके लॉन्च की बात करें तो यह स्मार्टफोन 9 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है जिसे आप Online खरीद सकते हैं।

Redmi 13 5G Full Specification In Hindi

अब हम Redmi 13 5G के सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे जो इस मोबाईल को बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग बनाता है और उस फीचर्स के बारे में भी जो सभी users के लिए काफी जरूरी होता है।

डिस्प्ले

Redmi 13 5G में 6.79 inch का IPS Display दिया गया है जिसमें 1080 x 2460 Pexels, 20Hz Refresh Rate और 360 Hz Touch Sampling Rate सपोर्ट करता है, जिससे Users को Fast Responsive देखने मिलेगा। वहीं इसके स्क्रीन के Brightness की बात करें तो इसमें आपको 650nits का Brightness दिया गया है जिससे आप बाहर की रोशनी में भी आसानी से इस मोबाईल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा इसके Display में Corning Gorilla Glass Protection का भी Protection दिया गया है।

प्रोसेसर

अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2.2 GHz की Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन की स्पीड को और भी बढ़ देती है। इस स्मार्टफोन में 6 GB RAM और 6 GB Virtual RAM दिया गया है जिससे मल्टीटास्किंग करना और भी काफी आसान हो जाता है। इस फोन के Storage को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

Redmi 13 5G में Dual Rear Camera दिया गया है जिसमें 108MP Primary Sensor, 8MP Ultra Wide Angle Lens, और 2MP का Macro Lens दिया गया है। इससे आप 1080p @ 30 fps की Full HD Video Recording कर सकते हैं।

वहीं इसके Front Camera की बात करें तो इसमें 13 MP ka Front Camera दिया गया है जो आपके Video Calling और Selfie Images की quality को और भी बेहतर बनाती है।

बैटरी

Redmi 13 5G में 5030 mAh का काफी बड़ा बैटरी दिया गया है जिससे आप लंबे समय तक Entertainment का मजा ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 33W का Fast Charging का भी support मिलता है जोकि आपके मोबाईल को बहुत जल्दी Full Charge कर देती है।

सॉफ्टवेयर

Redmi 13 5G में Android 14 HyperOS का सॉफ्टवेयर दिया गया है जो Users को सहज और इंट्यूटिव इंटरफेस प्रदान करती है साथ ही यह स्मार्टफोन अपडेट और सिक्युरिटी पैच के साथ आता है जिससे आप अपने मोबाईल को सुरक्षित और समय समय पर अप टू डेट कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी

यह मोबाईल 5G और 4G VoLTE नेटवर्क को Support करता है जिससे आप हाई स्पीड की इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही आपको बेहतरीन Voice Call की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको WiFi 5 (802.11 ac) का Support मिलता है जो Speed Wireless Internet Connectivity की सुविधा प्रदान करता है।

इस स्मार्टफोन में 5.2 Bluetooth के साथ – साथ Type C का पोर्ट भी दिया गया है जिससे आप स्पीड में मोबाईल चार्ज करने के साथ साथ काफी तेज गति से डाटा भी Transfer कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में IR Blaster का भी फीचर्स दिया गया है इसका मतलब आप अपने मोबाईल को Remote Control की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स

इस Redmi 13 5G में FingerPrnt Sensor दिया गया है जिससे आप अपने मोबाईल को काफी जल्दी और सुरक्षित Unlock कर सकते हैं जो आपके फोन को काफी सुरक्षित बना देता है। साथ इस इस स्मार्टफोन में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो इस स्मार्टफोन को काफी Premium Look प्रदान करती है।

यह स्मार्टफोन सैंडी गोल्ड, पिंक, मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू जैसे रंगों में उपलब्ध होने वाली है। साथ ही इस स्मार्टफोन को एक बजट फ़्रेंडली स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है जोकि काफी अच्छे Features और Performance के साथ आता है।

FAQs

सवाल : Redmi 13 5G भारत में कब Launch होगी?

जवाब : Redmi 13 5G भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होने वाली है।

सवाल : Redmi 13 5G का रेट क्या है?

जवाब : Redmi 13 5G की अनुमानित कीमत 12,499 होने वाली है।

Also Read

  1. Realme GT6 काफी शानदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, बनी लोगों की पहली पसंद
Sumit Minz
Follow

Leave a Comment