Oppo ने अपना एक और नया स्मार्टफोन Oppo K12x 5G को लांच कर दिया है जो भारतीय भारतीय बाजार में जल्द ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा। Oppo ने अपना यह नया स्मार्टफोन Oppo K12x 5G के फीचर्स के बारे में अभी तक और इसके कीमत के बारे में भी कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि ओप्पो ने यह जानकारी दी है कि यह Smartphone 29 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
सभी इस स्मार्टफोन Oppo K12x 5G के फीचर्स के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। अब देखना यह है कि Oppo कब अपने इस स्मार्टफोन के फीचर्स से पर्दा उठाता है। वैसे इस स्मार्टफोन को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा Breeze Blue और Midnight Violet.
आईए जानते हैं Oppo K12x 5G के कुछ खास फीचर्स के बारे –
Oppo K12x 5G Specification In Hindi

Oppo ने अपने Smartphone Oppo K12x 5G के फीचर्स के बारे में अभी तक पूरी तरह से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स के बारे में जरूर बताया है
Oppo K12x 5G Screen
इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की बात करें तो इसका स्क्रीन 6.67 inch रखा गया है जिसमें HD+ Display और 120Hz का Refresh Rate दिया गया है। जो कि आपके मोबाइल एक्सपीरियंस को काफी स्मूथ बनाता है। साथ ही इसके स्क्रीन में 1000nits of peak brightness भी दिया गया है जिससे कि आप डायरेक्ट सनलाइट में भी इस Smartphone का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।
कंपनी का दावा है कि यूजर्स इस स्मार्टफोन में OTT Platform में अपना पसंदीदा शो HD Quality में देख पाएंगे।
कैमरा
Oppo K12x 5G Screen के कैमरे की बात करें तो इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। हां, लेकिन, यह स्मार्टफोन वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए काफी खास होने वाली है क्योंकि आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय या फिर Vlog बनाते समय एक ही समय में मोबाइल के Rear और Front Camera का इस्तेमाल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कर सकते हैं।

मजबूत बॉडी
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की Build Quality काफी मजबूत है। जैसा कि हमें Advertise में मोबाईल की Build Quality के बारे दिखाया जा रहा है कि कैसे मोबाइल गिरता है और मोबाइल के ऊपर कार का पहिया चढ़ जाता है लेकिन फिर मोबाइल में किसी भी तरह का खरोच तक नहीं आता है। लेकिन देखना अब यह है कि कंपनी का दावा कितना सच होता है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह Smartphone 360 Degree Damage Proof है।
डिजाइन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन Oppo K12x 5G को Ultra-Slim Premium Gleaming कहा है। अगर इसके Thickness की बात करें तो इसे 7.68 mm तथा इसका वजन 186 ग्राम रखा गया है। साथ ही इसमें आपको IP54 Water And Dust Resistance का भी फीचर्स दिया गया है।
बैटरी
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन में 5100mAh का बैटरी दिया गया है जिसमें आपको 45W का SuperVOOC का Fast Charging का Support मिलता है।
OPPO K12x 5G Launch Date In India (अनुमानित)
कंपनी का कहना है कि OPPO K12x 5G Smartphone को 29 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन इसकी बिक्री कब से शुरू होगी कहा नहीं जा सकता।

OPPO K12x 5G Price In India
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस Smartphone को ₹20,000 सबसे कम में लॉन्च किया जा सकता है।
निष्कर्ष :
इस पोस्ट में हमने आनेवाले Smsrtphone OPPO K12x 5G के कुछ फीचर्स के बारे जाना साथ ही हमने यह भी जाना कि यह स्मार्टफोन कब भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है इसकी कीमत कितनी होनेवाली है। हमने यह भी जाना कि इस स्मार्टफोन की Build Quality कैसी है कितने mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में दिया गया है और इस मोबाइल की स्क्रीन और इसका Weight कितना है यह भी हमने जाना।
Also Read
- Flipkart GOAT SALE में भारी डिस्काउंट के साथ शुरू हुई स्मार्टफोन की बिक्री
- Photo Editing Apps का बाप। मौजूद है बहुत सारे Photo Editing Tools
FAQs
OPPO K12x 5G कब लॉन्च होगा?
OPPO K12x 5G Smartphone को 29 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
OPPO K12x 5G की बिक्री कब शुरू होगी?
इस स्मार्टफोन की बिक्री कब से शुरू होगी कहा नहीं जा सकता। लेकिन लांच होने के कुछ दिनों बाद ही इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी।
OPPO K12x 5G की कीमत कितनी है?
इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होनेवाली है इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।
OPPO K12x 5G में कितने mAh की बैटरी है?
इस स्मार्टफोन में 5100mAh का बैटरी दिया गया है।
क्या यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है?
हां, इस स्मार्टफोन में 45W का SuperVOOC का Fast Charger दिया गया है।