Etsy Se Paise कमाने का आसान तरीका, कमाएं लाखों रुपए महीने

Etsy Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसे घर से किया जा सके (Business Idea From Home) तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। जी हां, अगर आप इस Business Idea को शुरू करते हैं तो आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आप High Profitable Business Idea शुरू करना चाहते हैं तो Etsy Online Marketplace आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

अगर आप Low Investment Business या फिर High Profitable Business शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Etsy क्या है और Etsy Se Paise कैसे कमाएं?

Etsy एक USA Online Marketplace है जहां पूरी दुनिया के लोग Online Shopping करते हैं। Etsy Online Marketplace में लोग हाथों से बने प्रोडक्ट्स, विंटेज आइटम्स, क्रिएटिव डिजिटल तथा फिजिकल प्रोडक्ट्स को खरीद और बेच सकते हैं। जिसका फायदा उठाकर आप High Demand Products को इस प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करके अच्छे दामों पर बेच सकते हैं। इस तरह से आप Etsy Se Paise कमा सकते हैं।

Also Read : बिना ₹1 लगाए Drop Servicing Business शुरू कर महीने के कमाओ लाखों रुपए

Etsy पर Product Sell कैसे करें अथवा Etsy Se Paise कैसे कमाएं?

Etsy Se Paise Kaise Kamaye

Etsy एक Online Marketplace है जहां आप हर तरह के प्रोडक्ट्स को पूरी दुनिया में घर बैठे बेच सकते हैं। Etsy पर Product Sell करने के लिए सबसे पहले आपको Etsy पर अपना Seller Account बनाना होगा उसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं। 

अगर आप Flipkart, Myntra, Amazon, Meesho जैसे Online Shopping Platform पर Product Sell करते हैं तो आपको पता ही होगा कि किस प्रकार से Online Selling की जाती है। 

जब आप Etsy पर अकाउंट बनाते हैं उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं। हर लिस्टिंग के लिए $.20 चार्ज लगता है। हर प्रोडक्ट के लिए अच्छा सा अट्रैक्टिव टाइटल लिखना होता है ताकि लोग आपके प्रोडक्ट का टाइटल देखकर आपके प्रोडक्ट को देखने के लिए क्लिक करे। साथ ही हर प्रोडक्ट पर कीवर्ड ऐड करें ताकि आपका प्रोडक्ट लोगों के सामने दिखाया जा सके।

जब भी Etsy पर कोई ऑर्डर आता है तब आपके Etsy पर Notification और ईमेल मिलता है। जिसमें ग्राहक का नाम, एड्रेस और ऑर्डर डिटेल्स दिया होता है। तब आपको उस प्रोडक्ट की Buyer’s के पास डिलीवर करना होता है। इस प्रकार से आप Etsy पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं और Etsy Se Paise कमा सकते हैं।

Etsy Se Paise कमाने के स्टेप बाय स्टेप गाइड 

1. सबसे पहले Etsy पर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करें। जहां प्रोडक्ट की सारी जानकारी और उसकी कीमत बताएं।

2. जब भी कोई प्रोडक्ट की बिक्री होती है तो Etsy तथा ईमेल के माध्यम से नोटिफिकेशन मिलता है जहां ग्राहक का नाम, एड्रेस और ऑर्डर की सारी जानकारी दी गई होती है। 

3. प्रोडक्ट की शिपिंग करने के पहले प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छी तरह से करें।

4. प्रोडक्ट की शिपिंग करने के लिए शिपिंग कंपनी चुनें जो आपके प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचा सके। 

इस प्रकार से आप अपने प्रोडक्ट्स को बहुत ही आसानी से किसी भी देश के कस्टमर्स तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और Etsy Se Paise घर बैठे कमा सकते हैं।

Also Read : Government Scheme से करो यह छप्परफाड़ कमाई वाला  Business Idea, मार्केट में भी है भारी डिमांड

Etsy पर ही Products Sell क्यों करें?

Online Selling Business Idea

अगर आपको लगता है कि  Etsy पर ही Products Sell क्यों करें और क्या फायदा है Etsy पर Products Sell करने की? तो आपको बता दें Etsy Platform एक ऐसा Online Marketplace है जहां हर दिन पूरी दुनिया से करोड़ों लोग खरीददारी करने आते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री होने का काफी अधिक मौका होता है। 

इतना ही नहीं, सबसे खास बात यह है कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप कम कीमतों के प्रोडक्ट्स को अधिक से अधिक कीमतों में आसानी से बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप Amazon, Flipkart, Myntra जैसे प्लेटफॉर्म पर 1000 प्रोडक्ट्स भी बेच दें तब भी आप अधिक कमाई नहीं कर सकते हैं। लेकिन वहीं अगर आप Etsy पर अच्छे दामों पर 100 से 200 प्रोडक्ट्स भी बेच देते हैं तो आप बहुत ही अधिक कमाई कर लेते हैं। 

Etsy पर Low Investment Business शुरू कैसे करें?

अगर आप कम लागत में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो Etsy आपके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है जहां आप कम लागत से ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Etsy पर आप सिर्फ एक प्रोडक्ट से भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है। 

अगर आप Etsy Se Paise कमाना चाहते हैं लेकिन आपके पास अधिक पूंजी नहीं है तब भी आप Etsy पर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। Product Sell करने से पहले अच्छी तरह से आप रिसर्च कर लें कि Etsy पर किस प्रकार के प्रोडक्ट्स की डिमांड अधिक है। अगर आप उस प्रोडक्ट को Etsy पर लिस्ट करते हैं तो उस प्रोडक्ट के बिक्री होने का काफी अधिक मौका होता है। आप अपने प्रोडक्ट को उसके मूल्य से कई गुना अधिक कीमतों में भी बेच सकते हैं। जब उस प्रोडक्ट से आपको Profit होता है तो आप उस पैसे से और भी प्रोडक्ट खरीदकर उसे Etsy पर बेच सकते हैं। 

Etsy पर किस प्रकार के प्रोडक्ट्स की डिमांड सबसे अधिक है?

अगर आप Etsy पर प्रोडक्ट बेचने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Etsy पर Handmade Products, Jewellery, Handicraft, Home Decoration, Digital Products, Vintage And Antique Items की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। जिसे बेचकर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Also Read : NFT Business : NFT से करो लाखों में कमाई Without Investment, अमीर बनने का शॉर्टकट तरीका

बिना प्रोडक्ट्स Etsy पर प्रोडक्ट्स कैसे बेचें?

Etsy Winning Products

अगर आपको लगता है कि Etsy पर प्रोडक्ट्स बेचने के लिए प्रोडक्ट्स की आवश्यकता है तो आप बिल्कुल गलत हैं। आप बिना प्रोडक्ट्स के भी Etsy पर Products Sell कर सकते हैं। जहां न तो आपको प्रोडक्ट स्टोर करने की जरूरत है और न ही शिपिंग करने की। 

Etsy पर आप Digital Products भी बेच सकते हैं। Etsy पर Digital Products की डिमांड काफी ज्यादा होती है। इसके अलावा आप Etsy पर Dropshipping Business शुरू कर सकते हैं। जहां आपको किसी भी प्रोडक्ट को स्टोर करके रखने की भी जरूरत नहीं होती है और ना ही शिपिंग करने की ही।

बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनसे जुड़कर आप Dropshipping Business शुरू कर सकते हैं और उस प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट को Etsy पर अपने Profit Margin Add करके लिस्ट कर सकते हैं। जब भी कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो वह Marketplace / प्लेटफॉर्म ही प्रोडक्ट की पैकेजिंग और शिपिंग करती है। इस प्रकार आप बिना प्रोडक्ट्स Etsy पर प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। 

Etsy पर बिजनेस कौन-कौन कर सकता है?

1. Business Idea For Women 

अगर आप हाउसवाइफ हैं और Part Time Job या फिर Work From Home Job की तलाश में हैं तो यह Online Selling Business Idea आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि आप घर से ही इस काम को शुरू कर सकती हैं।

2. Business Idea For Students

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ कोई Part Time Job की तलाश में हैं तो Etsy पर Online Selling Business Idea आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आप पढ़ाई के साथ-साथ आप घर से ही इस काम को शुरू कर सकते हैं।

3. Business Idea For Village

अगर आप गांव में रहते हैं और Low Investment Business शुरू करना चाहते हैं तो आप Etsy पर Online Selling Business Start कर सकते हैं। जहां आप बहुत कम पैसे में खुद का Online Business शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप अपने गांव के लोगों द्वारा तैयार किया गया Handmade Products को चाहे वह किसी भी प्रकार का क्यों न हो आप Etsy पर Sell कर सकते हैं क्योंकि Etsy पर Handmade Products की डिमांड सबसे अधिक होती है।

4. Business Idea For Retired Person

अगर आप एक सर्विस से रिटायर्ड पर्सन हैं और आप अपने घर से कुछ काम करने की सोच रहे हैं तो आप भी Etsy पर Online Selling Business Start कर सकते हैं। जहां आप Handmade Products, Home Decoration Products, Digital Products, Wall Decoration, Art, Gallery जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं।

Also Read : ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा

निष्कर्ष :

अगर आप Online Selling Business शुरू करना चाहते हैं तो आज के समय में ईटी सबसे पॉपुलर साइट है जहां से आप अपने प्रोडक्ट्स बेचकर Etsy Se Paise कमा सकते हैं। अगर आप सही स्ट्रेटजी से Etsy पर काम शुरू करते हैं तो यह प्लेटफॉर्म एक शानदार प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। Etsy से आप ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। जहां आप Physical Products तथा Digital Products दोनों बेच कर Etsy Se Paise कमा सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment