भारतीय बाजार में हर दिन नई-नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है। इसी बीच एक बहुत ही शानदार बाइक Oben Rorr Electric Bike भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। जिसका डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी लुक है। देखने में इसका अंदाजा लगाना भी बहुत ही मुश्किल है कि यह Electric Bike है।
वहीं इसकी कीमत भी बिल्कुल स्कूटी की कीमत के बराबर रखा गया है। इसका माइलेज भी काफी अच्छा दिया है। यह Oben Rorr Electric Bike दो मॉडलों Rorr और Rorr EZ में उतारा गया है। रंग की बात करें तो Rorr को दो रंग जबकि Rorr EZ को चार रंगों में उतारा गया है।
आपको बता दें कि यह एक भारतीय कंपनी है और इसे भारत में ही डिजाइन किया गया है। यह बिल्कुल एक नई Company है। इस Bike में बहुत सारे शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं जोकि इसे और भी प्रीमियम बना देती है। आइए जानते हैं इसके और भी शानदार फीचर्स के बारे।
Oben Rorr Electric Bike Colour
अगर बात Oben Rorr की करें तो इसे दो रंगों Electric Red और Voltaic Yellow में उतारा गया है।
Oven Rorr EZ Electric Bike Colour
वहीं Rorr EZ को चार रंगों Surge Cyan, Lumina Green, Electro Amber और Photon White में उतारा गया है।

Oben Rorr Battery / Top Speed
Oben Rorr में 4.4 kWh का बैटरी दिया गया है जो दो घंटे में 80% तक चार्ज हो जाता है और एक बार Full Charge होने पर यह 187 किलोमीटर तक चल सकती है। अच्छी बात यह है कि इसमें Fast Charging का Support दिया गया है। वहीं इसकी Top Speed 100 (IDC) किलोमीटर है। अगर इसकी स्पीड की बात करें तो यह सिर्फ 3 Second में ही 0-40 Km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
Oben Rorr EZ Battery / Top Speed
वहीं बात अगर Obem Rorr EZ की करें तो इस बाइक को तीन वेरिएंट्स में उतारा गया है। इन तीनों वेरिएंट्स में लगभग समान फीचर्स हैं लेकिन इसकी Battery अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जैसे 4.4kWh, 3.4kWh और 2.6kWh
अलग-अलग बैटरी का साइज होने की वजह से इसकी Range भी अलग-अलग है। इसी वजह से तीनों वेरिएंट्स की बाइक की कीमत भी अलग-अलग है। अगर 2.6kWh बैटरी की बात करें तो यह सिर्फ 45 मिनट में ही Full Charge हो जाता है और इसकी Range 110 (IDC) किलोमीटर है। वहीं 3.4kWh बैटरी की बात करें तो यह Full Charge होने में 1.30 घंटे का समय लेता है वहीं इसकी Range 140 (IDC) किलोमीटर है। वहीं 4.4kWh बैटरी Full Charge होने में 2 घंटे का समय लेता है वहीं इसकी Range 175 (IDC) किलोमीटर है।
Oben Rorr EZ की Top Speed 95 Km/h है और इसे 0-40 Km/h की स्पीड पकड़ने में 3.3 सेकंड का समय लगता है।
Oben Rorr Electric Bike Features
Oben Rorr Electric Bike के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में बहुत सारे Additional Features भी जोड़े गए हैं। इसमें LFP Cell Tech Battery का इस्तेमाल किया गया है जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है। बाइक को चार्ज करने के लिए जो चार्जर दिया गया है उसे आप बाइक की सीट के नीचे रख सकते हैं जहां काफी बड़ा जगह दिया है। इसलिए इसकी बैटरी को आपको अलग से किसी बैग में पकड़ने की भी जरूरत नहीं है।
इस बाइक को आप अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसकी सारी जानकारी आप अपने Mobile Screen पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको Oben Electric App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इस App की मदद से आप अपनी बाइक को Track भी कर सकते हैं। इस बाइक में काफी सारे Smart Proction दिए गए हैं जैसे Driver Alerts, Theft Protection
इस बाइक में 200mm का Ground Clearance दिया गया है IP67 Water Resistant दिया गया है जो बैटरी को पानी से बचाता है साथ ही इसमें 230mm का Water Wading मिलता है। इसका मतलब यह है कि अब आप इस बाइक को लेकर कहीं भी बिना किसी चिंता के जा सकते हैं।

Oben Rorr Electric Bike की खास बात
इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इस बाइक में Gear Shifting का Option नहीं दिया गया है मतलब इस बाइक में Gear Shift करने के लिए Gear पैर के पास नहीं दिया गया है बल्कि यह आपके हाथों के पास होगा। अब आप इस बाइक को कार की तरह ही Driving Mode बदल सकते हैं। इसमें तीन अलग-अलग Mode दिए गए हैं Eco Mode, City Mode और Havoc Mode.
वहीं अगर इसकी स्पीड की बात करें तो Eco Mode में 50kmph की स्पीड, City Mode में 70kmph की स्पीड और Havoc Mode में 100kmph की स्पीड मिलती है।
इस बाइक में UBA (Unified Brake Assist) का फीचर दिया गया है। मतलब जब कभी भी आप अचानक सामने का ब्रेक लगाते हैं तो यह फीचर आगे और पीछे वाले ब्रेक पर एक समान दबाव डालती है जिससे कि आगे का चक्का के फिसलने या फिर एक बार में झटका के साथ रोक जाने जैसा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है।
इस Oben Rorr Electric Bike में क्या-क्या Warranty दिया गया है?
इस बाइक की Warranty की बात करें तो इसमें Battery, Motor और Chassis पर 5 साल या फिर 75,000 किलोमीटर तक का Warranty दिया है।
Oben Rorr Electric Bike Showroom In India
इस Bike का शोरूम फिलहाल चार शहरों में ही खुला है जैसे Bengaluru, Kochi, Trivandrum, Pune, Jaipur और Delhi। जल्द ही यह अब Chandigarh, Bhopal, Indore, Surat, Ahmedabad और Lucknow में भी अपना शोरूम खोलने की तैयारी में है।
Oben Rorr Electric Bike Price
Oben Rorr EZ के 2.6 kWh Battery वाली Bike की Price की बात करें तो इसका Ex-Showroom Price ₹89,999 रुपए, 3.4 kWh Battery वाली Bike की Price ₹99,999 रुपए और 4.4 kWh Battery वाली Bike की Price ₹1,09,999 रुपए है।
जबकि Oben Rorr की Ex-Showroom कीमत ₹1,49,999 है।

Also Read :
- 10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों
- बिना कोडिंग के बनाओ Mobile Apps करो सिर्फ ये स्टेप्स फॉलो
- Dash Cam बन गया हर ड्राइवर की पसंद। जानिए इसे लगाने के फायदे
क्या यह एक Indian Company है?
हाँ, यह एक Indian Company है और यह Electric Bike पूरी तरह से भारतीय है|
क्या Oben Rorr Electric Bike कों भारत में बनाया गया है?
हाँ, इस बाइक को भारत में ही बनाया गया है|
Oben Rorr Electric Bike की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत कितनी है?
Oben Rorr Electric Bike की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹89,999 है|
Oben Rorr Electric Bike को Full Charge करने पर कितनी किलोमीटर चलती है?
Oben Rorr Electric Bike अलग-अलग सेगमेंट में उपलब्ध है| अगर Oben Rorr EZ के 2.6 kWh Battery वाली Bike की बात करें तो यह Full Charge होने पर 110 किलोमीटर चलती है| आपको बता दें कि यह Bike सबसे शुरुआती कीमत वाली बाइक है|
यह Electric Bikes कितने अलग-अलग Varients में उपलब्ध है?
यह Electric Bikes चार अलग-अलग Varients में उपलब्ध है|
Oben Rorr Electric Bike की सबसे Top Model Price की कीमत कितनी है?
अगर इस बाइक की सबसे टॉप Model की बात करें तो उसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,49,999 है।