जानें फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स और कीमत

हाल ही में मोटोरोला ने अपना एक नया स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके फोल्डेबल स्क्रीन और इसमें दिया गया एक और छोटा स्क्रीन जो सभी स्मार्टफोन से इसे बिल्कुल अलग बनाता है।

देखने में भी यह काफी स्टाइलिश नजर आता है और आप बिना स्क्रीन खोले ही सारा मैसेज आप देख सकते हैं या फिर आप Main स्क्रीन में जो काम कर सकते हैं वह सारा कुछ आप इस छोटे स्क्रीन में भी कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार अपने फोन की स्क्रीन को खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप फोन की स्क्रीन खोले बिना भी अपना सारा काम कर सकते हैं।

Motorola Razr 50 Ultra In Hindi Review

हाल ही में Motorola ने अपना सबसे आकर्षक स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किया था। देखने में काफी आकर्षक और अलग नजर आने वाले इस स्मार्टफोन ने सभी युवाओं का ध्यान अपनी और खींचा है। काफी सालों बाद Motorola ने अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है।

इतना ही नहीं, इस स्मार्टफोन को मोटोरोला ने बहुत सारे आकर्षक फिचर्स के साथ लॉन्च किया है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। यह स्मार्टफोन लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। आइए जानते हैं मोटोरोला के आकर्षक फीचर्स के बारे

Motorola Razr 50 Ultra Screen

हर स्मार्टफोन के लिए उसका स्क्रीन काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि हर यूजर्स की पहली पसंद बड़ा स्क्रीन ही होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन में काफी बड़ा स्क्रीन दिया है। फोल्डेबल स्क्रीन होने की वजह से बार-बार मोबाइल को खोलना ना पड़े इसका ध्यान रखते हुए मोटोरोला ने एक अतिरिक्त छोटा स्क्रीन दिया है जिस पर आप हर वह चीज कर सकते हैं जो आप Main स्क्रीन पर करते हैं।

अगर Main स्क्रीन की बात करें तो इसका साइज 6.9″ pOLED 165 Hz डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसके सेकेंडरी स्क्रीन की बात करें तो इसका साइज 4″ pOLED 165 Hz डिस्प्ले दिया गया है।

बैटरी

इस स्मार्टफोन में 4000mAh का काफी पावरफुल बैटरी दिया गया है जिससे आप लंबे समय तक एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 45W का Fast Wired Charging Support करता है साथ ही यह स्मार्टफोन 15W का वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

स्टोरेज

RAM की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 GB का RAM दिया गया है जो आपके फोन को काफी स्मूथ और लैग फ्री बनाता है जो आपके एक्सपीरियंस को और भी काफी बेहतर बना देता है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज को आप 256 जीबी और 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

रेसोल्यूशन

इस स्मार्टफोन के मुख्य डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1080 x 2400 Pexels का रेजोल्यूशन तथा इसके सेकेंडरी स्क्रीन में 800 x 600 Pexels का रेजोल्यूशन दिया गया है।

कैमरा

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50MP + 13MP ( अल्ट्रावाइड ) + 8MP ( टेलीफोटो ) का 3 Rear Camera दिया गया है जो आपके फोटो की क्वालिटी को काफी बेहतर बनाती है। वहीं इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है जो आपके वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के क्वालिटी को काफी क्लियर और डिटेल्ड इमेजेस प्रदान करती है।

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स के बारे जो इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर बनाती है।

Motorola Razr 50 Ultra Full Specification In Hindi

Motorola Razr 50 UltraSpecification
Operating SystemAndroid 14
Connectivity5G
Camera :
Rear Camera50MP + 13MP + 8MP
Secondary Camera32MP
Screen / Display :
Primary6.9″
Secondary4.0″
Screen Resolution :
Primary Display1080 x 2400 Pexel
Secondary Display1272 x 1080 Pexel
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor
RAM12 GB
Battery4000mAh
Fast ChargingYes, 45W Fast Charging Support
Wireless ChargingYes, 15W Wireless Charging Support
Water ResistantYes, IP68 Water / Dust Resistant
Price₹1,19,000 ( Online Price With Discount ₹94,999 )
Reverse Power SharingYes
HeadphoneIncluded In The Box Moto Buds Worth ₹9,999

निष्कर्ष :

आज के इस पोस्ट में हमने Motorola Razr 50 Ultra के सभी फीचर्स के बारे और उसकी कीमत के बारे में भी जाना। हमने सभी फीचर्स को अच्छी तरह से बताने की कोशिश की। उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट से आपको Motorola Razr 50 Ultra के अमेजिंग फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Also Read

  1. Realme GT6 काफी शानदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, बनी लोगों की पहली पसंद

FAQs

Motorola Razr 50 Ultra की कीमत कितनी है?

Motorola Razr 50 Ultra की कीमत ₹1,19,000 है लेकिन आप इसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ ₹94,999 में खरीद सकते हैं।

Motorola Razr 50 Ultra Launch Date कब है?

आपको बता दें कि Motorola Razr 50 Ultra को मोटोरोला ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है लेकिन अभी तक इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है। इसकी ऑनलाइन बिक्री 19 जुलाई से शुरू होगी।

Motorola Razr 50 Ultra में कितने mAh की बैटरी है?

इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola Razr 50 Ultra के स्क्रीन की साइज कितनी है?

Motorola Razr 50 Ultra में 6.9″ का स्क्रीन दिया गया है।

क्या यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है?

हां, इस स्मार्टफोन में 15W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

क्या यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है?

हां, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है।

क्या यह स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंस स्मार्टफोन है?

हां, इस स्मार्टफोन में IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट दिया गया है।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment