Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!

आज के समय में Ai की मदद से बच्चा-बच्चा पैसे कमाने लगा है। आज के समय में हर किसी को Ai की जानकारी है या फिर Ai का नाम जरुर सुना होगा। हम अपना अधिकतर समय लोगों की वीडियो देखने में ही बर्बाद कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब में बहुत से ऐसे चैनल हैं जो Ai की सहायता से वीडियो बनाकर और अपना चैनल मोनेटाइज कराकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। 

लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो Ai का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं और लोगों की वीडियो देखने में ही समय बर्बाद कर रहे हैं जो दूसरे लोगों की कमाई का अच्छा जरिया बन चुका है। 

अगर आप अभी दूसरों की तरह अपना यूट्यूब चैनल बनाकर कमाई करना चाहते हैं तो यह Ai App आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस App की सहायता से आप सिर्फ एक Click में ही अपना Video तैयार कर सकते हैं और उसे वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल में या फिर फेसबुक पेज में अपलोड करके अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। 

InVideo Ai App क्या है?

InVideo Ai App एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने YouTube Channel के लिए वीडियो बना सकते हैं। इस InVideo Ai App की सबसे खास बात यह है कि इस App से आप एक मिनट से भी लंबा वीडियो बना सकते है और जिसे आप अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से आप 25,000 Words तक की Scripts की वीडियो बना सकते हैं। इस App की सहायता से आप YouTube Explainer, Script To Video, YouTube Shorts, News Video और Instagram के लिए Reels भी बना सकते हैं। 

यह App वीडियो बनाने के लिए Ai Generated Footage का इस्तेमाल नहीं करती है बल्कि यह वीडियो बनाने के लिए Stock Footage का इस्तेमाल करती है। इस ऐप के सबसे खास बात यह है कि यह App Script के हिसाब से Emotions भी Add करती है जो कि वीडियो में और भी जान ला देती है।

वीडियो बनाते समय अगर आप वीडियो से किसी फुटेज को हटाकर कोई अलग फुटेज या इमेज लगाना चाहते हैं तो ऐसा करने की भी आपको सुविधा मिलती है। 

InVideo Ai App से पैसे कैसे कमाएं?

यह एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप किसी भी  Category का वीडियो बनाकर उसे YouTube Channel में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से वीडियो बनाने में आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। आप कुछ ही मिनट में एक वीडियो तैयार कर सकते हैं। 

अगर आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब के साथ-साथ अपने वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम में भी पोस्ट कर सकते हैं। इस तरह से आप एक वीडियो से ही तीन अलग-अलग Social Media Platform से पैसे कमा सकते हैं।

InVideo Ai App से किस तरह की वीडियो बनाएं?

अगर आप InVideo Ai App से वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे अलग और नई कैटेगरी के ऊपर काम करना होगा जिसमें Compitition काफी कम हो। ऐसी कैटेगरी के ऊपर काम करके आप बहुत कम समय में अपने चैनल को Grow कर सकते हैं।

यह एक ऐसा App है जिसकी सहायता से आप कम समय में काफी अच्छी Voice और अच्छी क्वालिटी की Video बना सकते हैं और आपको वीडियो बनाने में अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। 

InVideo Ai App से वीडियो कैसे बनाएं?

यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाने से पहले स्क्रिप्ट लिखना काफी मेहनत भरा काम होता है। लेकिन आप Chat GPT की मदद से बहुत ही आसानी से अपने वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखा सकते हैं। आप जिस भी तरह के या जिस भी Category के वीडियो बनाना चाहते हैं उसे आप Chat GPT से पूछ सकते हैं और यहां तक कि आप अपनी वीडियो के लिए स्क्रिप्ट भी लिखा सकते हैं।

अब आप Chat GPT से तैयार स्क्रिप्ट को InVideo Ai App में जाकर Paste करके अपने वीडियो को Generate कर सकते हैं और फिर कुछ ही मिनट में आपका वीडियो तैयार हो जाएगा। जिसे आप अपने YouTube Channel में अपलोड कर सकते हैं 

इतना ही नहीं अगर आप वीडियो से कोई Clip हटाकर अपना कोई अलग Clip लगाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इस तरह से आप बिना मेहनत किए एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं। 

InVideo Ai App के फायदे :

InVideo Ai App से वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसकी सहायता से हर उम्र का व्यक्ति वीडियो बना सकता है चाहे कोई बच्चा या कोई अधिक उम्र का व्यक्ति ही क्यों ना हो। 

इस App से तैयार वीडियो के Clip को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं इतना ही नहीं इस App से तैयार वीडियो की साउंड क्वालिटी भी काफी बेहतर होती है साथ ही यह स्क्रिप्ट के अनुसार Emotions को भी Add करती है। 

अब आपको वीडियो बनाने के लिए कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी Video Record करने की भी आवश्यकता नहीं है ना ही अपनी Voice Record करने की भी। अब आप बिना Face दिखाए अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

निष्कर्ष

InVideo Ai App एक ऐसा ऐप है जो आपको पैसा कमाने में काफी मदद करने वाली है। इसकी सहायता से आप काफी अच्छी क्वालिटी में और काफी कम समय में एक अच्छा वीडियो तैयार कर अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर सकते हैं। 

इस ऐप की सहायता से आप न केवल एक यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं बल्कि आप दो-तीन चैनल के लिए भी वीडियो कुछ ही समय में तैयार कर सकते हैं जो आपकी कमाई को और भी अधिक बढ़ा सकती है।

इसके अलावा इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपनी वीडियो बनाने के लिए कैमरे के सामने आना भी नहीं पड़ता है ना ही अपनी वीडियो के लिए वॉइस ओवर करना पड़ता है जो कि काफी मेहनत भर काम होता है।

Also Read

  1. Facebook Profile Lock कैसे करें? जानते हैं 2024 में लॉक करने का सही तरीका
  2. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi
  3. एक क्लिक में मोबाइल से हिंदी Ai Songs बनाओ, बेचो और पैसे कमाओ

क्या मैं InVideo Ai App से YouTube Channel के लिए वीडियो बना सकता हूं?

हां, आप InVideo Ai App की सहायता से अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं।

क्या InVideo Ai App से बनाया गया वीडियो को यूट्यूब चैनल में अपलोड करने से चैनल Monetize होगा?

हां, InVideo Ai App से बनाया गया वीडियो को यूट्यूब चैनल में अपलोड करने से चैनल Monetize होता है।

क्या InVideo Ai App से बनाए गए वीडियो में मैं अपना Voice Add कर सकता हूं?

हां, आप InVideo Ai App में वीडियो Generate करने के बाद Edit Section में जाकर अपनी ऑडियो को भी Add कर सकते हैं यहां तक कि आप अपनी आवाज का क्लोन Generate करने का ऑप्शन इस ऐप में दिया गया है।

InVideo Ai App से मैं कितनी लंबी वीडियो बना सकता हूं?

इस App से आप 25,000 Words तक की Scripts की वीडियो बना सकते हैं।

क्या मैं इस App का इस्तेमाल YouTube Shorts Video बनाने के लिए कर सकता हूं?

हां, आप इस App से YouTube Shorts Video बना सकते हैं।

InVideo Ai App का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कैसे किया जाता है?

InVideo Ai App से यूट्यूब के लिए YouTube Shorts Video, Long Video, Instagram के लिए Reels, Facebook के लिए भी वीडियो बनाकर उसे अपलोड करके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक के सभी Criteria को पूरा करके आप पैसे कामना शुरू कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment