आजकल youtube shorts video का ट्रेंड ताफी तेजी से बढ़ रहा है और shorts video लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। यूट्यूब में shorts फीचर्स आने से पहले टिकटॉक लोगों का काफी पसंदीदा एप्लीकेशन था। लोगों के द्वारा शॉर्ट्स वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा था। लेकिन TikTok के BAN हो जाने बाद YouTube ने इस फीचर को youtube के प्लेटफॉर्म पर ही Youtube Shorts के नाम से का चुकी है और अब ये पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है।
आप अपने आस – पास देखेंगे तो बहुत आसानी से आपको लोगों द्वारा शॉर्ट्स वीडियो बनाते हुए मिल जाएंगे। यूट्यूब में जो normal video है या यूं कहें long video, लोगों के द्वारा बहुत कम ही देखा जाता है। आपको तो पता ही है लंबे – लंबे वीडियो देखने से भी समय काफी लग जाता है। वहीं अगर शॉर्ट्स वीडियो की बात करें तो ये वीडियो लगभग एक मिनट तक का ही होता है। कुछ – कुछ वीडियो तो सिर्फ आधे मिनट का ही होता है। ऐसे में लोग कम समय में ही काफी सारा वीडियो देख लेते हैं।
इससे पहले Instagram भी शॉर्ट्स वीडियो का फीचर्स ला चुका है जिसे Instagram Reels के नाम से जाना जाता है और इसमें भी shorts video बनाया जाता है और अब यूट्यूब भी शॉर्ट्स वीडियो का फीचर्स ला चुका है।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट्स क्या होता है –

YouTube Shorts क्या होता है?
जैसा कि हमें Shorts नाम से ही पता चलता है छोटा। अर्थात् छोटा वीडियो। यह youtube का ही shorts video platform है। जिसमें Creators अपने वीडियो रिकॉर्ड कर लोगों के साथ साझा करते हैं। इस तरह से वे अपनी प्रतिभा / टैलेंट लोगों को दिखला सकते हैं।
यूट्यूब छोटे क्रिएटर्स को अपना टैलेंट लोगों को दिखाने के लिए Youtube Shorts का एक बड़ा Platform देती है क्योंकि छोटे – छोटे क्रिएटर्स को अपना टैलेंट दिखाने के लिए कोई भी प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है जिस कारण उनका Talent अपने तक सीमित रह जाता है।
आज के समय में youtube shorts काफी बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है क्योंकि इन्हीं के माध्यम से शहरों से लेकर छोटे – छोटे गावों – कस्बों में रहने वाले लोगों को भी समान Platform मिल पा रहा है जिसकी सहायता से वे अपना Talent को लोगों दिखा सकते हैं।
यह भी जानें
- Top 5 Video Editing Apps For Youtube In Hindi
- Youtube और वेबसाइट के लिए Copyright Free images/videos डाउनलोड कैसे करें ?
- Youtube Video पर व्यूज कैसे लाएं? इन बातों का ध्यान रखें 100% व्यूज मिलेगा
क्या YouTube Shorts पैसे देता है?
बहुत से लोगों का सवाल होता है कि क्या यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा सकते हैं या फिर नहीं। तो इसका जवाब है हां। Youtube Shorts Video बनाने वाले Creators को भी पैसा देता है।
इतना ही नहीं Youtube, shorts video को काफी ज्यादा promote भी करता है जिसके कारण आपका वीडियो बहुत जल्दी viral भी हो जाता है साथ ही shorts video वाले चैनल बहुत जल्दी grow होते हैं और shorts video में views भी काफी ज्यादा आता है। आप बहुत आसानी से अपने shorts video वाले चैनल को Monetize करके Adsense से पैसा भी कमा सकते हैं।
मोबाइल से Shorts Video कैसे बनाएं?
तो अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब में अपलोड करना चाहते हैं तो मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने मोबाइल से shorts video बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि shorts video कैसे बनाएं –
Step 1.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लिकशन को Open कर लीजिए। अब आप नीचे में जो Plus Icon देख रहे हैं उसे ओपन कर लीजिए।

Step 2.
जैसे ही आप Plus Icon को Open करते हैं तो आपको नीचे कुछ Option दिखाई देगा। अब यहां पर आपको Shorts वाले Option को Select कर लेना है। जैसे ही आप इस Option को Select करते हैं तो आपका कैमरा खुल जाता है। अब आप अपना Shorts Video Record कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए सिर्फ 15 Second का ही समय मिलता है।
वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए नीचे जो लाल बटन आपको दिख रहा है आपको उसे क्लिक करना है और अपने वीडियो को रिकॉर्ड करना है। अपने वीडियो को सिर्फ Vertical Mode में ही केवल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आप Shorts Video Record करने से पहले भी अपने वीडियो के लिए Songs Add कर सकते हैं उसके बाद आप अपना Video Record कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Add Sound को Select कर Music Select कर लेना है उसके बाद Record वाले लाल बटन को Select करना है। आप चाहे तो पहले वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं उसके बाद अपने वीडियो में Music लगा सकते हैं।
आप अपने वीडियो में text भी add कर सकते हैं साथ ही आप text के कलर को भी change कर सकते हैं इतना ही नहीं आप अपने text के साइज को भी अपने हिसाब से छोटा और बड़ा कर सकते हैं।
इसके लिए जैसे ही आप text के option को सेलेक्ट करते हैं तो बाईं ओर बड़ी से खड़ी लाइन दिखाई देती है जिसकी मदद से आप अपने text को control कर सकते हैं। यहां पर आप अपने videos में filters का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबकुछ कर लेने के बाद अब आप Next वाले Option को select कर लीजिए।

Step 3.
इसके बाद आप नीचे देख सकते हैं कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आपको दिखाई देगा। अब यहां पर आपको अपने वीडियो का Title भर लेना है। अब यहां नीचे में आपको कुछ Options दिखाई दे रहा है आपको वो सब भी भर लेना है। उसके बाद आपको Upload Short को सेलेक्ट कर लेना है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि उन सारे Options को कैसे भरना है –

Shorts अपलोड करने का सही तरीका
1. Visibility : –
नीचे के 1st option में Visibility में Unlisted select किया हुआ है। आपको इस option को open करके इसे Public में select कर लेना है। अगर आप इसे पब्लिक करेंगे तब ही केवल लोग आपके वीडियो को देख पाएंगे। अगर आप इसे प्राइवेट रखेंगे तो कोई भी आपके वीडियो को नहीं देख पाएगा। लेकिन अगर आप Unlisted वाले Option को सेलेक्ट करते हैं तब भी कोई आपके वीडियो को नहीं देख पाएगा।
2. Schedule : –
इसके ठीक नीचे आप शेड्यूल का जो ऑप्शन देख रहे है यहां से आप अपने वीडियो के अपलोड करने का समय आप set कर सकते हैं। यहां आप जो भी समय set करेंगे आपका वीडियो उसी दिन ऑटोमैटिक अपलोड हो जाएगा। लेकिन अगर आप अपने वीडियो को उसी समय पब्लिश करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन को छोड़ दीजिए।
2. Audiance : –
अगर आपका वीडियो बच्चों के लिए है तो आप Yes, it’s made for kids के Option को सेलेक्ट कीजिए। लेकिन अगर आपका वीडियो बच्चों के लिए नहीं है तो आप No, it’s not made for kids के Option को सेलेक्ट कीजिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो कोई भी देखे, किसी भी उम्र का व्यक्ति देखे तो आप No, don’t restrict my video to viewers over 18 के Option को सेलेक्ट कीजिए।
4. Comments : –
अंत में आपको comments का ऑप्शन मिलता है। यहां आप अपनी इच्छानुसार किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपके वीडियो में Comment करे तो आप इसे ON कर दें, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपके वीडियो में Comment ना करे तो आप इसे OFF कर दें।
अगर आप इस कॉमेंट के ऑप्शन को disable कर देते हैं तो आपके चैनल के वीडियो का impressions down भी हो सकता है जो impressions youtube लोगों को भेजता है। ऐसे में आपके चैनल में काफी ज्यादा असर पड़ सकता है। सब ऑप्शन को भरने के बाद आप Upload Short के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए। इस option को सेलेक्ट करते ही आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा और आपके वीडियो को अब कोई भी देख सकता है।
नोट :
यहां पर आपको अधिकतर Options भरने का option नहीं आता है इसलिए आप किसी ब्राउजर को ओपन करके बाकी ऑप्शन को भर सकते हैं।
आप इस प्रकार से मुझे स्टेप बाय स्टेप मुझे फॉलो करके अपने short video को youtube में अपलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Youtube Shorts Video क्या होता है, यूट्यूब Shorts Video के पैसे कब देता है, मोबाइल से shorts video कैसे बनाया जाता है और Shorts Video Upload करने का सही तरीका क्या है। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और आप यूट्यूब से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं।