Freelancing से पैसा कैसे कमाएं? फ्रीलांसर बनकर हर महीने 25 से 50,000 कमाओ

Freelancing क्या है ? Freelancing से पैसा कैसे कमाया जाता है ? फ्रीलांसिंग करने के क्या फायदे हैं जैसे बहुत सारी जानकारी आज के इस पोस्ट में मैं आपको देने वाला हूं। तो अगर आप Freelancing से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़ें।

हर किसी का सपना होता है कि पढ़ाई खत्म होते ही एक अच्छे पोस्ट में सरकारी जॉब लग जाए जिससे कि लाइफ सुरक्षित हो सके। लेकिन हम सभी को पता है कि बेरोजगारी दर कितनी तेजी से बढ़ रही है। लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं पढ़ाई करने में। लेकिन भी अगर किस्मत साथ दी तभी केवल नौकरी लग पाती है और नौकरी नहीं लग पाने के कारण बहुत से लोग हताश-निराश हो जाते हैं।

इसके विपरीत कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो निराश हुए बगैर आगे बढ़ते हैं और कुछ नया करने का सोचते हैं। वे कभी सरकारी जॉब न लगने के कारण निराश होकर नहीं बैठते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप सरकारी नौकरी से हर महीने जितना कमाई करते हैं उससे भी कहीं अधिक आप घर बैठे /  ऑनलाइन जॉब करके / Freelancing करके आप कमा सकते हैं। जानकारी के अभाव के कारण बहुत सारे युवक-युवतियां सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण हताश हो जाते हैं और इसी कारण बहुत सारे लोग प्राइवेट जॉब भी करना शुरू कर देते हैं।

इनके बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो कभी हार नहीं मानते और इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ढूंढने लगते हैं। हम सभी को पता है कि ऑनलाइन काम करके हम हर महीने हजारों-लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं इसके बाद भी लोग पढ़ाई खत्म होते ही सरकारी नौकरी की खोज में लग जाते हैं।

अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं सर्च करेंगे तो यहां पर आपको हजारों ऐसे साइट्स मिल जाएंगे जहां पर काम करके आप हर महीने हजारों-लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Freelancing Kya Hai / फ्रीलांसिंग क्या है?

आज मैं आपको एक ऐसे ऑनलाइन जॉब के बारे में बताने जा रहा हूं जिसपर काम करके आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। इसपर आप अपनी योग्यता के अनुसार काम चुनकर उसे कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको सुबह से शाम तक बैठकर काम करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप कुछ ही घंटों काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहां आपका कोई भी मालिक नहीं होता है बल्कि आप खुद के मालिक होते हैं।

Freelancing एक कॉन्ट्रैक्ट based कार्य होता है। चलिए मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं। मान लीजिए आप एक अच्छे वेब डिजाइनर या वीडियो एडिटर हैं। अगर आपके आस-पास कोई एक ऐसा व्यक्ति है  जिसे पता है कि आपको वेब डिजाइन या फिर वीडियो एडिटिंग करना आता है तो वो आपको वेब डिजाइनिंग या फिर वीडियो एडिटिंग के लिए संपर्क करेगा और इसके बदले वो आपको पैसों का भुगतान करता है। इसे ही फ्रीलांसिंग कहा जाता है और जो व्यक्ति पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग के साइट्स में कार्य करता है अथवा जो व्यक्ति क्लाइंट से कार्य के बदले पैसा पाता है उसे freelancer / फ्रीलांसर कहा जाता है। 

इसमें कोई भी आपसे पूरा दिन काम नहीं करा सकता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार अधिक से अधिक लोगों का काम ले सकते हैं। इसमें आप समय खुद तय कर सकते हैं। आप चाहें तो आप 2 दिन, 3 दिन, 4 दिन का समय लेकर तय समय में अपने काम को पूरा कर आप जिनका काम कर रहे हैं उन्हें सौंप सकते हैं और बदले में वह आपको पैसों का भुगतान करता है।

लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको जितना हो सके उतना जल्दी काम खत्म करके उसे उनके मालिक को सौंपना है। अगर आप लोगों के हर काम को जल्दी-जल्दी खत्म करके उसे देते हैं तो ऐसे में आपको अधिक से अधिक काम मिलने की संभावना होती है।

All Freelance Skills / Categories :

अगर आप एक फ्रीलांसर बनने की सोच रहे हैं तो चलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे categories के बारे बताने जा रहा हूं जिसपर आप काम करके अच्छी earnings कर सकते हैं। आप जिस भी कार्य को अच्छी तरह से जानते हैं और आपको लगता है कि आप लोगों के इस कार्य को अच्छी तरह से और कम समय में खत्म कर सकते हैं तो आप उस कैटेगरी के कार्य को चुन सकते हैं और लोगों से काम लेना शुरू भी कर सकते हैं।

Freelancing के साइट में आपको बहुत सारे categories मिल जायेंगे। आप चाहें तो आप एक से भी अधिक कैटेगरीज के ऊपर काम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Freelancing साइट्स में कौन-कौन से Categories के ऊपर आप काम कर सकते हैं –

  • Graphics And Design
  • Digital Marketing
  • Writing And Translation
  • Video And Animation
  • Music And Audio
  • Programming And Tech
  • Data
  • Business
  • Lifestyle

अब मैं आपको कुछ ऐसे Freelancing Sites के बारे बताता हूं जिसपर आप अपना अकाउंट बनाकर लोगों से काम लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि कौन-कौन से Fteelancing Sites हैं जिनपर आप काम कर सकते हैं –

  • Fiverr
  • Upwork
  • Designhill
  • Behance
  • PeoplePerHour
  • Freelancer
  • DesignCrowd
  • Guru
  • SimplyHired
  • Toptal

फ्रीलांसिंग के फायदे

आपको तो अब पता चल गया होगा कि Freelancing क्या होता है, फ्रीलांसर क्या होता है और Freelancing से पैसे कैसे कमाया जाता है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि फ्रीलांसिंग के क्या फायदे हैं।

1. घर से ही काम करने की सुविधा :

अगर आप एक फ्रीलांसर हैं तो सबसे जरूरी और खास बात तो यह है कि आप घर बैठे अपने सारे कार्य को कर सकते हैं आपको ऑफिस जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से, लैपटॉप अथवा कंप्यूटर से ही अपने सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। आप कहीं से भी अपने किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

2. पढ़ाई / नौकरी के साथ-साथ फ्रीलांसिंग करने की सुविधा:

अगर आप एक स्टूडेंट हैं अथवा आप कहीं नौकरी करते हैं तो आप पढ़ाई / नौकरी के साथ-साथ फ्रीलांसिंग में काम करके पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आपको सुबह से शाम तक बैठकर काम करने की जरूरत नहीं होती है। बस आप कुछ घंटे अपनी सुविधानुसार समय निकालकर Freelancing में काम कर सकते हैं, इसलिए आप पढ़ाई / नौकरी के साथ-साथ फ्रीलांसिंग में भी काम करके पैसे कमा सकते हैं।

3. एक से अधिक Category के ऊपर कार्य करने की सुविधा :

अगर आप एक फ्रीलांसर हैं तो सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक से भी अधिक कैटेगरी के ऊपर कार्य कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपको ऐसा करने से नहीं रोक सकता है जिस कारण आप अधिक से अधिक पैसा भी कमा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अलग-अलग फ्रीलांसिंग साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर वहां से भी आप कार्य प्राप्त कर सकते हैं।  कोई भी Freelancing साइट्स या क्लाइंट्स आपको ऐसा करने से मना नहीं कर सकता है।

4. आप खुद के बॉस होते हैं :

अगर आप एक फ्रीलांसर हैं और आप Freelancing का कार्य करते हैं तो आप खुद के बॉस होते हैं। अर्थात् आपके ऊपर कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होता है जो आपको काम करने के लिए बोलता हो। आपको खुद से अपना हर काम को देखकर सही समय में खत्म कर उसे अपने क्लाइंट को देना होता है। कोई भी आपको बोलने वाला नहीं होता है। आप अपनी इच्छानुसार कोई भी काम को चुनकर उसे कर सकते हैं।

जिस कारण कोई भी आपके ऊपर काम का प्रेशर नहीं डाल सकता है। आप जब चाहें जैसे चाहें काम को पूरा कर सकते हैं बस आपको सही समय पर  क्लाइंट का कार्य पूरा कर लेना है।

5. किसी भी प्रोजेक्ट / कार्य के पूरा करने का समय आप खुद तय कर सकते हैं :

अगर आप Freelancing करते हैं या फिर फ्रीलांसर बनने की सोच रहे हैं तो आपको तो पता चल गया होगा कि इसमें आप खुद के मालिक होते हैं, आप एक से अधिक कैटेगरीज के ऊपर कार्य कर सकते हैं, आप पढ़ाई करते हुए भी या फिर नौकरी करते हुए भी इसके साथ ही आप घर बैठे ही Freelancing का कार्य कर सकते हैं।

इसके अलावा एक और सबसे खास बात यह है कि आप किसी भी कार्य / प्रोजेक्ट के समाप्त करने का समय आप खुद ही निश्चित कर सकते हैं। आप अपने क्लाइंट को किसी भी प्रोजेक्ट / कार्य लेने से पहले ही कार्य / प्रोजेक्ट समाप्त करने का समय आप बता सकते हैं इसलिए किसी भी प्रकार का कार्य करने का प्रेशर आपके ऊपर नहीं होता है और कोई भी व्यक्ति किसी भी कार्य / प्रोजेक्ट को करने का दबाव / प्रेशर नहीं डाल सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Freelancing क्या है, Freelancing करने के क्या – क्या फायदे हैं और आप कैसे घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Freelancing के फायदे के बारे और Freelancing के बारे में अच्छी तरह समझ में आ गया होगा। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment