अगर आप Facebook यूजर हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खबर है। फेसबुक ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए काफी बड़ा Update लाया है। जिसका फायदा सिर्फ Facebook Creators को ही नहीं, बल्कि अब सभी Facebook Users को भी मिलने वाला है।
अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं या अभी तक आपने फेसबुक में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो जल्दी बना लीजिए क्योंकि फेसबुक अब सभी Facebook Users को Paise Kamane का मौका दे रही है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। अब फेसबुक से हर व्यक्ति पैसे कमाएगा। अभी तक लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए ही किया करते थे। लेकिन अब फेसबुक सभी को फेसबुक से Paise Kamane का मौका दे रहा है।
Facebook Se Paise कमाने का क्या तरीका है किस तरीके से Facebook Se Paise कमाए जा सकते हैं आइए आगे जानते हैं –
Facebook Se Online Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Facebook User हैं तो आपको मालूम होगा कि Facebook Se Paise कैसे कमाए जाते हैं लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से Facebook Se Paise कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा वैसे लोग जो अभी तक फेसबुक में अपना अकाउंट नहीं बनाए हैं या फिर फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो अगर आप भी लोगों की तरफ Facebook Se Paise कमाना चाहते हैं तो अभी अपना फेसबुक में अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान और फ्री है।
इसमें आप अपने फोटो, वीडियो, अपनी यादगार लम्हों को लोगों से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक में आप अपने लोगों, दोस्तों और नए लोगों से जुड़ सकते हैं, नए-नए दोस्त बना सकते हैं और उनसे हमेशा जुड़े रह सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए क्या करें?
हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब में वीडियो डालकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जिन्हें अभी तक नहीं मालूम है कि यूट्यूब की ही तरह फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। आप यूट्यूब की ही तरह फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप किसी भी प्रकार का वीडियो बनाकर लोगों से साझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी फोटो भी लोगों से शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक में पांच अलग-अलग तरीके हैं जिनसे पैसे कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको फेसबुक पर अपने फोटो और वीडियो लोगों से शेयर करना है। जब फेसबुक को लगेगा कि आप Facebook Se Paisa Kamane के लिए Eligible हैं तो वह आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए Invite करेगा।
जब फेसबुक आपको पैसा कमाने के लिए किसी भी मॉनिटाइजेशन प्रोग्राम में Join होने के लिए Invite करता है तो आप उसे Accept कर Earning Program में Join हो सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।
इस Update में फेसबुक ने क्या-क्या बदलाव किया?

अगर आपने देखा होगा तो आज से कुछ समय पहले Facebook Se Paise कमाने के लिए सभी मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में कुछ Criteria पूरा करना पड़ता था। जब आप Criteria पूरा कर लेते थे तब ही आपको उस प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए उसे Setup करने का Option दिया जाता था।
लेकिन आज से कुछ समय पहले फेसबुक ने एक Update किया था जिसमें Ads On Reels और Bonuses में लोगों को जुड़ने के लिए जैसे फेसबुक लोगों को Invite करता था ठीक वैसे ही In Stream Ads के सभी Criteria को खत्म कर Facebook, In Stream Ads में लोगों को ज्वाइन करने के लिए Invite करता था।
लेकिन, एक बार फिर से फेसबुक ने नया Update करके सभी प्रोग्राम के Criteria को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब किसी भी प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए कोई भी Criteria पूरा करने की जरूरत नहीं है। सभी Monetization प्रोग्राम में Join होने के लिए अब फेसबुक खुद लोगों को Invite करेगा। इससे ना सिर्फ बड़े क्रिएटर्स को बल्कि छोटे और नए क्रिएटर्स और यूजर्स को भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा।ऐसा Update लाकर फेसबुक सभी नए और छोटे Creators को भी पैसे कमाने के लिए काफी बड़ा मंच उपलब्ध कराया है।
फेसबुक के इस Update का फायदा किसे मिलेगा?
फेसबुक के इस Update के बाद इसका फायदा छोटे क्रिएटर्स और नए क्रिएटर्स को मिलने वाला है, क्योंकि इस Update ने सभी क्राइटेरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब मोनेटाइजेशन प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए कोई भी क्राइटेरिया नहीं रखा गया है। अब कम फॉलोअर्स होने पर भी फेसबुक आपको मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए Invite कर सकता है।
मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए क्या करें?

अगर फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि फेसबुक आपको भी मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करें तो इसके लिए आपको Monetization Tools में जाकर सभी Earnings Program को खोलकर नीचे दिए गए I’m Interested को Click करना है।
अब, जब भी फेसबुक को लगेगा कि आप Facebook Se Paisa कमाने के लिए तैयार हैं तो वह आपको किसी भी प्रोग्राम में ज्वाइन होने के लिए इनवाइट करेगा। Invite Accept करने के बाद आप उस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
निष्कर्ष :
फेसबुक ने ऐसा Update लाकर सभी फेसबुक क्रिएटर्स और यूजर्स को अपने प्लेटफार्म की तरफ आकर्षित कर रही है ताकि फेसबुक से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके और लोग फेसबुक के माध्यम से पैसे कमा सकें। इस Update के बाद सभी क्राइटेरिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है अब फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कोई भी क्राइटेरिया नहीं रखा गया है मतलब अब फेसबुक से जुड़कर कोई भी कम समय में पैसे कमाना शुरू कर सकता है।
Also Read :
- घर बैठे US Dollar में Online Paise कमाओ सिर्फ मोबाइल से यह काम करो
- खुद की Ai Generated eBooks फ्री में पब्लिश कर $$$ कमाओ
- फेसबुक में Photo Upload कर महीने के $1000 तक कैसे कमाएं?
- दूसरे की वीडियो डालकर Facebook Se Paisa ₹ 1,00,000/ Month तक कैसे कमाएं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए अब कोई भी क्राइटेरिया पूरा करने की जरूरत नहीं है?
नहीं, इस Update के बाद सभी क्राइटेरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। अब कम फॉलोअर्स होने पर भी फेसबुक आपको पैसे कमाने के लिए Invite कर सकता है।
इस Update के बाद फेसबुक मुझे Invite कैसे करेगा?
अगर आप फेसबुक से किसी भी Earnings Program में Join होने के लिए Invite पाना चाहते तो इसके लिए आपको Monetization Tools के Programs में जाकर नीचे दिए गए I’m Interested को Select करना होगा। तब ही केवल फेसबुक आपको इनवाइट कर सकता है।
क्या फेसबुक मुझे कम फॉलोअर्स में भी इनवाइट कर सकता है ?
हां, फेसबुक कम फॉलोअर्स वाले पेज को भी इनवाइट कर सकता है क्योंकि इस Update में फेसबुक ने सभी क्राइटेरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए मैं किस तरह का वीडियो बनाऊं?
आप किसी भी प्रकार का वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आप पूरी तरह से आजाद है। लेकिन आप सिर्फ ओरिजिनल वीडियो ही बना सकते हैं।
फेसबुक के इस Update का फायदा किसे मिलने वाला है?
फेसबुक के इस Update का फायदा सभी छोटे और नए क्रिएटर्स को मिलने वाला है जो अभी तक फेसबुक से पैसे नहीं कमाए हैं।