E-Commerce Website Shopify की तरह बनाओ बिल्कुल फ्री

आज के समय में देखा जाए तो किसी भी प्रकार का वेबसाइट बनाने के लिए कुछ ना कुछ पैसे जरुर चुकाने पड़ते हैं। अगर आप Online Paise कमाने के लिए Blogging शुरू करते हैं तो इसके लिए एक वेबसाइट बनाना पड़ता है और इसके लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा अगर आप खुद का E-Commerce Website / E-Commerce Store खोलना चाहते हैं बिल्कुल Shopify Store की तरह तो इसके लिए भी पैसे देने पड़ते हैं।

आज के समय में Online Paise कमाने के लिए कुछ ना कुछ Investment करना ही पड़ता है। अगर आप Online Business में रुचि रखते हैं या फिर इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन आप ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल फ्री में ही E-Commerce Website बना सकें बिल्कुल Shopify Store की तरह तो ऐसा करना आज के समय में बिल्कुल मुमकिन है। आप बिल्कुल मुफ्त में ही E-Commerce Website सिर्फ कुछ Steps Follow करके अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं और ऐसा करना मुमकिन हुआ है सिर्फ Amazon की वजह से।

Amazon ने एक ऐसा App Launch किया है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ Steps Follow करके एक E-Commerce Website बना सकते हैं। जहां आप अपने हिसाब से हर एक चीज को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने E-Commerce Website को बिल्कुल  प्रोफेशनल E-Commerce Website की ही तरह डिजाइन कर सकते हैं।

E-Commerce Website क्या है?

E-commerce website

E-Commerce Website एक ऐसा वेबसाइट है जिसे बनाकर सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचा जाता है। जैसे Amazon, Flipkart, Myntra. जहां लोग अपनी जरूरतों की खरीदारी करने आते हैं।

बिना पैसे लगाए E-Commerce Website कैसे बनाएं?

अगर आप बिना पैसे लगाए ईकॉमर्स वेबसाइट खोलकर Work From Home Business Idea की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप बिना पैसे लगाए E-Commerce Website बनाकर Work From Home Business शुरू कर सकते हैं। 

तो इसके लिए एक एप्लीकेशन है जिसका नाम है Smartbiz by Amazon Web Builder जो आपको बिल्कुल मुफ्त में E-Commerce Website बनाने की सुविधा देता है। जिसका इस्तेमाल करके आप बिल्कुल मुफ्त में एक E-Commerce Website बना सकते हैं। 

Smartbiz by Amazon Web Builder एक ऐसा एप्लीकेशन है जो E-Commerce Website बनाने की सुविधा देता ही है लेकिन इसके साथ-साथ आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से कस्टमाइज्ड अपने हिसाब से कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत MRP और Selling Price, Products Quantity, Products Size सारा कुछ Edit करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आप Offers and Discounts Coupons भी आप Create कर सकते हैं।

Work From Home Business के लिए E-Commerce Website क्यों है खास?

E-commerce website

अगर आप Work From Home Business से Handmade Products Selling Business शुरू करना चाहते हैं तो आप शुरुआत में  Smartbiz by Amazon Web Builder का सहारा लेकर खुद का एक E-Commerce Website बना सकते हैं और अपने Handmade Products Selling Business को घर से ही शुरू कर सकते हैं। 

जहां आप अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमत खुद ही निर्धारित कर सकते हैं। इसके अलावा Online Payment Receive करने के लिए भी Setup कर सकते हैं जहां सिर्फ Razorpay Account को ही लिंक करने का ऑप्शन मिलता है। अगर आपका Razorpay में पहले से अकाउंट है तो आप उसे लिंक कर सकते हैं या फिर आप यहीं पर अपना नया Razorpay Account बना सकते हैं।

कैसे करें Handmade Products की Online Selling

अगर आप Handmade Products की Online Selling Business करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Smartbiz by Amazon Web Builder का इस्तेमाल करके एक E-Commerce Website बनाना होगा। उसके बाद अपने सभी Handmade Products की Online Listing करनी होगी जहां प्रोडक्ट्स से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल को अच्छी तरह से भर लेना है इसके बाद ही आप अपने प्रॉडक्ट्स की Online Selling शुरू कर सकते हैं।

क्यों करें Online Selling के लिए Smartbiz by Amazon Web Builder App का इस्तेमाल?

Smartbiz by Amazon Web Builder App का इस्तेमाल E-Commerce Website बनाने के लिए इसलिए किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक Free Platform है जो बिल्कुल मुफ्त में E-Commerce Website बनाने की सुविधा देती है। जहां E-Commerce Website बनाने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं लगते। 

अगर आप पहली बार Handmade Products की Online Selling शुरू कर रहे हैं तो इस एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकता है। जैसे-जैसे आपकी कमाई शुरू होने लगती है तो बाद में आप Shopify जैसे प्लेटफार्म पर अपना Store खोल सकते हैं। 

अपने प्रॉडक्ट्स को सेल कैसे करें?

E-commerce website

प्रॉडक्ट्स की Online Selling के लिए आपको अपनी वेबसाइट और Handmade Products को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करना होगा। आप चाहे तो Ads चला सकते हैं। इस तरह से आप अपने प्रॉडक्ट्स की Online Selling Business शुरू कर सकते हैं।

Also Read :

  1. Ai Coloring Book का बिजनेस Amazon पर बिना पैसे करो शुरू
  2. 10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों
  3. घर से Online Selling Business शुरू कर ₹80,000 महीने कमाया जा सकता है? जानें तरीका

क्या मैं फ्री में ईकॉमर्स वेबसाइट खोलकर प्रोडक्ट्स बेच सकता हूं?

हां बिल्कुल, आप ऐसा कर सकते हैं।

क्या मैं प्रोफेशनल ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकता हूं?

हां, Smartbiz by Amazon Web Builder App का इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं।

क्या मैं किसी भी तरह का प्रोडक्ट्स बेच सकता हूं?

हां, इस ईकॉमर्स वेबसाइट से आप हर प्रकार के प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।

क्या इस ईकॉमर्स वेबसाइट से मैं Work From Home Business शुरू कर सकता हूं?

हां, आप Work From Home Business के लिए इस ईकॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment