हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि अपने Blog Post को गूगल के फर्स्ट पेज में कैसे लाएं ? जबतक आपका पोस्ट गूगल के first page में नहीं आएगा तबतक आपके वेबसाइट में views कम आएगा और आपके वेबसाइट में views कम आएगा तो जाहिर सी बात है कि आपका कोई भी पोस्ट रैंक नहीं करेगा और ना ही आपके किसी भी पोस्ट में ट्रैफिक आएगा।
जबतक आपके पोस्ट में व्यूज नहीं आएगा तबतक आपकी earnings भी नहीं बढ़ेगी।
हर bloggers की सबसे बड़ी चुनौती अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज में लाने की होती है। जबतक उनका कोई भी पोस्ट गूगल के first page में नहीं आएगा तब तक उनके वेबसाइट में ट्रैफिक भी कम आएगा।

तो अगर आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के first पेज में लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लगातार मेहनत करने की आवश्यकता है क्योंकि बिना मेहनत के आप किसी भी चीज को हासिल नहीं कर सकते, उसे पाने के लिए हमें हमेशा प्रयास करने की आवश्यकता है।
तो दोस्तों, अगर आप एक Blogger हैं और आप अपने Blog post ko google ke first page me देह t
हम सभी जानते हैं कि ब्लॉगिंग में हमें धैर्य रखने की आवश्यकता है। अगर आपमें धैर्य रखने की क्षमता नहीं है तो आप कभी भी ब्लॉगिंग नहीं कर सकते। यहां आपको धैर्य रखने के साथ – साथ कड़ी मेहनत भी करने की आवश्यकता है। अगर आप ये दोनों को करते हैं तो आप ब्लॉगिंग से काफी अच्छा इनकम generate कर सकते हैं।
चलिए, अब जानते हैं कि अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के first page में कैसे लाएं?
वेबसाइट को गूगल के First Page में कैसे लाएं?

1. SEO Friendly Title
जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आपको पोस्ट लिखने से भी पहले SEO friendly title search करने की आवश्यकता होती है। टाइटल का भी पोस्ट को रैंक कराने में अहम भूमिका होता है। अगर आप अपने हर एक पोस्ट को गूगल के first page में लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए छोटी सी छोटी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
आपको अपने पोस्ट के लिए काफी यूनिक टाइटल रखना है साथ ही आपको अपने पोस्ट के टाइटल को थोड़ा लम्बा लिखना है। इसका यह मतलब नहीं कि टाइटल को बहुत लंबा लिख दें। आपको अपने पोस्ट का टाइटल SEO के मापदंड के अनुसार ही लिखना है।
आपको अपने पोस्ट का टाइटल ऐसा लिखना है जिसे पढ़कर लोगों को आसानी से समझ में आ सके कि यह पोस्ट किस Topic के ऊपर है।
आपको अपने पोस्ट का Title अपने पोस्ट के बीच – बीच में भी लगाने की जरूरत है। आपको अपने पोस्ट के बीच में अपने पोस्ट के टाइटल को ऐसे लगाना है जिससे गूगल को यह पता न चले कि आप अपने पोस्ट को रैंक कराने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मतलब आपको अपने पोस्ट के टाइटल को अपने पोस्ट के बीच में इस तरह से add करना है जो user friendly हो।
इसके अलावा आपको अपने पोस्ट के Title में Focus Keyword भी add करना है। मतलब आप जिस भी keyword को focus करना चाहते हैं आपको उस keyword को अपने पोस्ट के Title में भी add करना चाहिए। इससे आपके पोस्ट को Rank होने में मदद मिलती है।
2. SEO Friendly Meta Description

Meta Description भी आपके पोस्ट को रैंक कराने में और आपके पोस्ट में व्यूज लाने में काफी मदद करता है।
आप जैसे अपने पोस्ट के टाइटल का SEO करते हैं वैसे ही आपको अपने Meta Description का भी SEO करने की आवश्यकता होती है। आप अपने पोस्ट के meta description में कुछ भी add नहीं कर सकते हैं इससे आपके पोस्ट की रैंकिंग में बुरा प्रभाव पड़ता है।
आपको अपने पोस्ट के meta description को काफी attractive तरीके से लिखनी चाहिए ताकि जब भी कोई यूजर गूगल में सर्च करता है और अगर आपका कोई पोस्ट वहां नजर आता है तो वह यूजर सबसे पहले आपके पोस्ट के टाइटल को पढ़ेगा उसके बाद आपके meta description को। अगर आपका meta description attractive नहीं होगा तो कोई भी आपके पोस्ट को क्लिक नहीं करेगा। ऐसे में आपके पोस्ट की रैंकिंग गिर सकती है।
इसके अलावा आपको अपने meta description को भी यूजर फ्रेंडली बनाने की जरूरत है। आपको focus keyword को भी अपने meta description में add करने की चाहिए। इससे आपके पोस्ट के रैंक होने के साथ – साथ आपके पोस्ट के First Page में आने का chance भी बढ़ जाता है।
3. Default Permalink

अक्सर देखा जाता है कुछ ब्लॉगर्स अपने permalink को default रखते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका सभी पोस्ट गूगल के First Page में आए तो इसके लिए आपको अपने हर एक पोस्ट का permalink खुद से edit करनी चाहिए। Permalink को आप बहुत ज्यादा लंबा न लिखें। जितना जरूरत है आपको उतना ही लिखना चाहिए। इसके अलावा आप अपने permalink में focus keyword को जरूर add करें।
क्योंकी जब भी लोग गूगल में कोई Keyword search करते हैं तो उनका Keyword आपके Permalink में Keyword रहेगा तो इससे आपके पोस्ट के first page में आने का chance बढ़ जाता है।
4. अपने कंटेंट में Focus Keyword जरूर Add करें
अगर आप अपने पोस्ट को गूगल के first pages में लाना चाहते हैं तो जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आपको अपने पोस्ट अर्थात् content के पहले या फिर फिर दूसरे लाइन में अपने Focus Keyword को जरूर Add करना चाहिए इससे आपके पोस्ट की रैंकिंग भी बढ़ती है।
इसके अलावा आप अपने पोस्ट के बीच में भी Focus Keyword का इस्तेमाल जरूर करें।
5. Website की Speed
आपके वेबसाइट की Loading Speed भी आपके पोस्ट के First Page में आने में काफी मदद करता है। अगर आपके वेबसाइट की Loading Speed Slow है तो आपकी वेबसाइट कभी भी Google के First Page में नहीं आएगा।
आपको अपने वेबसाइट की loading speed को हमेशा check करनी चाहिए। आप अपने वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए सही और अच्छी Trustable Web Hosting ही खरीदें।

6. SEO और User Friendly Blog Post
अगर आप अपने पोस्ट को गूगल के First Page में लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने हर पोस्ट को SEO और User Friendly लिखना चाहिए। साथ ही ऐसे लिखने से आपके पोस्ट पर भी अधिक से अधिक ट्रैफिक आएगा।
आप अधिक लंबा Paragraph में Post बिल्कुल भी ना लिखें। आप छोटे – छोटे Paragraph का ही पोस्ट लिखें। इसके अलावा आप अपने Post के Main Keyword को जरूर highlight करें। इसके लिए आप अपने Main Keyword को Bold कर सकते हैं।
आप अपने पोस्ट में Images का इस्तेमाल जरूर करें। आप जो भी Content लिखते हैं आप उससे Related Images अपने पोस्ट में जरूर Add करें। साथ ही आप अपने Images में Alt Tag का इस्तेमाल जरूर करें।
आपको Google को बताना होगा कि आपने अपने Post में Images का इस्तेमाल किए हैं और ये Images किससे Related है। तो इसके लिए आपको Images के Alt Tag में अपने Images का नाम लिखना है। मतलब आपका images जिस भी Category का है आपको उस कैटेगरी का नाम अपने Images में लगाना है।
आप अपने Post के बीच में Sub Heading ( H2, H3 ) का इस्तेमाल जरूर करें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि कैसे आप सही तरीके से आर्टिकल लिखकर अपने सभी पोस्ट को Google के First Page में ला सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट पढ़कर काफी सारी नई जानकारी मिल गई होगी। अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरुर करें और आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Also Read
- Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा।
- क्या 10 से भी कम Post में Adsense Approval मिल सकता है?
- नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog