Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें?

क्या आपका पोस्ट गूगल में नहीं दिख रहा है तो आज मैं आपको इसके बारे बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से जोड़कर अपने पोस्ट को गूगल में index करा सकते हैं और अपने वेबसाइट में ट्रैफिक ला सकते हैं।

आज के समय में बहुत से लोग Blogging से जुड़ते चले जा रहे हैं। ब्लॉगिंग के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण लोग गूगल या फिर यूट्यूब का सहारा ले रहे हैं। इसलिए आज मैं आपको इससे जुड़ी कुछ जानकारियां देने वाला हूं कि कैसे आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से जोड़कर अपने सभी पोस्ट को गूगल में index करा सकते हैं और आप गूगल से अपने वेबसाइट में organic traffic ला सकते हैं।

जैसे – जैसे लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ते जा रहे हैं वैसे – वैसे लोगों को हर दिन नई – नई  जानकारियां लोगों को मिल रही है। इनमें से एक है – BLOG. हम अक्सर देखते हैं कि जब भी हमें कोई जानकारी जुटानी होती है तो हम सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया के जरिए हम हर सवालों का जवाब काफी आसानी से ढूंढ पाते हैं और हम अपने सवालों का जवाब जानने के लिए गूगल का सहारा लेते हैं।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल के पास हर सवालों का जवाब कैसे होता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपके हर सवाल का जवाब जो आप गूगल में ढूंढते हैं वो कोई और नहीं या फिर गूगल नहीं बल्कि हम जैसे लोग ही लिखते हैं। आपने ब्लॉगर का नाम तो कभी ना कभी सुना ही होगा। आखिर Blogger किसे कहते हैं? 

Blogger किसे कहा जाता है?

आपने गूगल में या फिर यूट्यूब में ब्लॉगर का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि Blogger किसे कहा जाता है ? या फिर अगर आपने कभी भी ब्लॉगर नाम नहीं सुना है तो चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर क्या है या फिर ब्लॉगर किसे कहा जाता है ?

आपने गूगल का नाम तो जरूर सुना होगा या फिर गूगल का इस्तेमाल भी आपने बहुत बार किया होगा । लेकिन हम गूगल का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? तो इसका जवाब है अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए। लेकिन क्या आपने कभी भी सोचा है कि गूगल के पास हर सवाल का जवाब कैसे होता है ?

दरअसल, आप गूगल में जिस भी सवाल का जवाब ढूंढते हैं वो गूगल नहीं बल्कि हम जैसे साधारण लोग ही लिखते हैं। करोड़ों ऐसे व्यक्ति हैं जो हर दिन गूगल में नई – नई जानकारियां हम लोगों के लिए उपलब्ध कराते हैं और जो भी व्यक्ति गूगल में नई – नई जानकारियां शेयर करते हैं उन्हें ही ब्लॉगर कहा जाता है।

ब्लॉगिंग क्यों किया जाता है?

आज के समय में बहुत से लोग Blogging के क्षेत्र से जुड़ते जा रहे हैं। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में दो तरह के लोग देखने को मिलते हैं, एक तो वे जो पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आते हैं और दूसरे वे जो अपने शौक के कारण ब्लॉगिंग करते हैं। उन्हें नई – नई जानकारियां लोगों से शेयर करना, नए – नए आर्टिकल पर काम करना काफी अच्छा लगता है।

देखा जाए तो इस समय में लोग सिर्फ पैसा कमाने की दृष्टि से ही ब्लॉगिंग का सफर शुरू करते हैं और तो और ब्लॉगिंग का काम करने के लिए आपको ऑफिस भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप इस काम को कहीं से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है और अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

साथ ही आप नौकरी की तुलना में ब्लॉगिंग से काफी ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं साथ ही आप खुद के ही मालिक होते हैं, आपका कोई बॉस नहीं होता है जो आपको काम करने के लिए दबाव डाले। इसके साथ – साथ आप अपनी रुचि के अनुसार अपना कंटेंट भी चुन सकते हैं। ब्लॉगिंग में काम करने के लिए आपको सुबह से लेकर शाम तक बैठकर काम करने की भी जरूरत नहीं होती है इसलिए आज के युवक – युवक्तियां ब्लॉगिंग की ओर अपनी रुख कर रहे हैं।

ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाएं?

अक्सर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं उन्हें बहुत से चीज की जानकारी नहीं होती है जिस कारण जब वे ब्लॉगिंग शुरू करते हैं लेकिन काफी समय तक उनके ब्लॉग पर कोई भी ट्रैफिक नहीं आता है तो वे ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं।

इसलिए आप इस पोस्ट में यह भी जानेंगे कि अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाया जाता है।

अगर आप पैसे कमाने के मकसद से ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो सबसे जरूरी अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाना होता है क्योंकि अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आता है तो आप ब्लॉगिंग से अधिक पैसा नहीं कमा पाएंगे।इसलिए ब्लॉग में ट्रैफिक लाना काफी जरूरी होता है।

अगर आपके ब्लॉग में भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो इसका कारण यह तो नहीं कि आपने अपने ब्लॉग को google search console में submit नहीं किया है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं वो अपने ब्लॉग को google search console में सबमिट नहीं करते हैं जिस कारण उनका कोई भी पोस्ट गूगल में index नहीं हो पाता है।

तो चलिए जानते हैं कि अपने ब्लॉग / वेबसाइट को Google Search Console से कैसे जोड़ें

अगर आपका भी ब्लॉगर या वर्डप्रेस में वेबसाइट है और आपने अपने ब्लॉग को अभी तक Google Search Console से नहीं जोड़ा है तो आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ही नहीं आएगा चाहे आप कितनो ही कोशिश क्यों ना कर लें क्योंकि Google Search Console के कारण ही हमारा ब्लॉग गूगल के सर्च लिस्ट में आता है।

अगर आप अपने ब्लॉग / वेबसाइट को Google Search Console में Add नहीं करते हैं तो गूगल को आपके ब्लॉग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होगी और वो आपके ब्लॉग को कभी भी  Crawling और Indexing  नहीं करता है।

लेकिन, जब आप अपने ब्लॉग को Google Search Console से Add करते हैं तब गूगल को आपके ब्लॉग / वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल पाती है और इसके बाद ही गूगल आपके ब्लॉग की Crawling और Indexing करना शुरू करता है और तब आपका पोस्ट गूगल के सर्च लिस्ट में आना शुरू होता है और पोस्ट के गूगल के सर्च लिस्ट में आने के कारण ही आपके ब्लॉग / वेबसाइट में भी ट्रैफिक आना शुरू होता है।

अपने सारे पोस्ट गूगल में Index कैसे करें?

अगर आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी यह है कि आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add करना। अगर आप अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add नहीं करते हैं तो आपका कोई भी पोस्ट गूगल के सर्च रिजल्ट के पेज पर नहीं आ पाएगा।

तो चलिए अब जानते हैं कि अपने ब्लॉग को Google Search Console में Add कैसे किया जाता है –

How to add your blog to Google Search Console?

Step 1 :

तो सबसे पहले आपको गूगल में  Google Search Console लिखकर सर्च कर लेना है। इसके बाद आप Google Search Console के साइट को Open कर लीजिए।

ध्यान रहे, आपने जिस भी ईमेल आईडी से अपना ब्लॉग बनाया है आपको उसी ईमेल आईडी से गूगल में sign in कर लेना है। इसके बाद आप गूगल में Google Search Console लिखकर सर्च कर लीजिए इसके बाद आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट को Open कर लीजिए।

जब आप Google Search Console को Open करते हैं तो यहां पर आपको कुछ इस प्रकार से उसका इंटरफेस दिखाई देगा। इसके बाद आप Start Now के ऑप्शनको सेलेक्ट कर लीजिए।

Step 2 :

Start Now को सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिखाया गया image के अनुसार आपका पेज खुलेगा।

 “अगर आपका ब्लॉग wordpress में है या फिर ब्लॉगर में, दोनों के लिए ही एक ही Process है। साथ ही आपको और एक बात ध्यान देना है अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर में है तो आपने जिस भी Email I’d से ब्लॉग बनाया है आपको उसी Email I’d से Google Search Console में अपना अकाउंट बनाना है।

यहां आपको दो Option मिलता है। एक Domain का और दूसरा URL Prefix का। यहां पर आपको Domain Name या फिर URL Prefix की मदद से अपने ब्लॉग को Verify कराना होता है। इसका मतलब आप चाहें तो आप अपने Domain की सहायता से अपने ब्लॉग को  Verify कर सकते हैं या फिर अपने ब्लॉग की URL Prefix की मदद से अपने ब्लॉग को Verify कर सकते हैं।

तो अगर आप अपने Domain की सहायता से अपने ब्लॉग को वेरिफाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Domain के सेक्शन में जाकर अपना डोमेन (example.com)  लिखकर Continue को सेलेक्ट कर लेना है। लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को वेबसाइट के url से वेरिफाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप URL Prefix के सेक्शन में जाकर अपने ब्लॉग का URL (https://www.example.com)  /  (https://www.example.blogspot.com) लगाकर आपको Continue को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपके सामने एक Popup message आएगा तो यहां पर आपको Go To Property को सेलेक्ट कर लेना है।

आपने जिस भी Email I’d से अपना ब्लॉग बनाया है आपको उसी Email I’d से Google Search Console में अपना अकाउंट बनाना है। ऐसा करने से आपका ब्लॉग Automatically Verified हो जाता है।

Step 3 : HTML Tag Verify कैसे करें?

Affiliated Product वेरिफाई होने के बाद अब आपको HTML Tag भी वेरिफाई करना होता है। इसके लिए, जब आपका गूगल सर्च कंसोल में अकाउंट बन जाता है और जब आप Google Search Console के पेज में आते हैं तो आपको बाईं ओर ऊपर की तरफ जो तीन लाइन दिखाई दे रही है आपको उसे Select करना है। जैसे ही आप उसे सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने काफी सारा ऑप्शन आ जाता है। अब यहां पर आपको Setting वाले ऑप्शन को Open कर लेना है।

अब यहां पर आपको Ownership Verification का जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है आप उसे Open कर लीजिए।

Ownership Verification को Open करने के बाद यहां पर आपको HTML Tag का Option मिलेगा। अब आपको HTML Tag को Open कर लेना है। जब आप इसे Open करते हैं तो यहां पर आपको एक Code मिलता है। अब आपको उस Code को Copy कर लेना है और उस Code को अपने ब्लॉगर में लगाना है।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि कैसे आपको उस Code को अपने Blogger में लगाना है।

अब आपको सबसे पहले अपने Blogger को Open कर लेना है। अब बाईं ओर ऊपर की तरफ जो तीन लाइन दिखाई दे रहा है आप उसे Open कर लीजिए। अब यहां पर आप Theme वाले Option को Open कर लीजिए।

अब यहां पर आपको ऊपर में CUSTOMIZE का जो Option दिखाई दे रहा है उसके ठीक बगल जो Arrow का icon है, आप उसे Open कर लीजिए। जैसे ही आप उस arrow को टच करते हैं तो आपके सामने काफी सारा Options दिखाई देता है। अब यहां पर आपको EditHTML  के Option को Open कर लेना है।

अब यहां पर आपको काफी सारा HTML Code दिखाई देगा। अब यहां पर आपको Search Bar की मदद से “head” search करना है  ( <head> ) । इसके लिए आपको Search Bar में जाकर वहां head टाइप करके Enter कर लेना है।  आपको वो Code जिसे आपने Copy किया था उसे head के ठीक नीचे Paste करना है / लगाना है।

तो इसके लिए आप head के बगल एक बार click कर लीजिए। जब text cursor, head के बगल में आ जाएगा तब आपको इसके बाद एक बार Enter दबाना है। इससे आप head के ठीक नीचे आ जाएंगे। आपने जो कोड Copy किया था आपको उस कोड को यहां पर Paste कर देना है। इसके बाद आप इसे Save कर दीजिए।

अब आप दुबारा Google Search Console में चले जाइए जहां से आपने Code Copy किया था। वहां नीचे में आपको Verify का Option मिलेगा तो आपको उसे Verify कर लेना है। अब आपका HTML Tag Verify हो चुका है। इस प्रकार से आप अपना HTML Tag को Verify कर सकते हैं।

Sitemap Submit कैसे करें?

Affiliated Product और HTML Tag वेरिफाई होने के बाद अब और एक काम रह जाता है वो है Sitemap Submit करने का। चलिए अब जानते हैं कि Sitemap Submit कैसे किया जाता है  –

Sitemap Submit करने के लिए आप Google Search Console को Open कर लीजिए। अब आप दुबारा से  बाईं ओर ऊपर की तरफ जो तीन लाइन है आप उसे Open कर लीजिए। अब यहां पर आपको Index Category के अंदर sitemap का sub-category मिल जाता है।

अब आप इसे Open कर लीजिए। अब यहां पर आपको अपने site का Domain दिखाई देगा और उसके बगल में आपको Fill करने के लिए जो जगह दिया गया है उसमें आपको sitemap.xml लिखना है। इसके बाद आप इसे Submit कर दीजिए। जैसा कि नीचे के image में आप देख सकते हैं। अगर आपका sitemap submit नहीं होता है तो आप दुबारा sitemap.xml लिखकर सबमिट कर दीजिए। आपका Sitemap Submit हो जाएगा।

इस प्रकार से आप Affiliated Product, HTML Tag और Sitemap submit कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने वेबसाइट को Google Search Console से जोड़कर अपने सभी पोस्ट को Google में Index करा सकते हैं। साथ ही हमने यह भी जाना कि ब्लॉगर किसे कहा जाता है और ब्लॉगिंग क्यों किया जाता है। उम्मीद करता हूं कि कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके लिए काफी Helpful हुई होगी। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Also Read :

  1. अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा
  3. ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
Sumit Minz
Follow

1 thought on “Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें?”

Leave a Comment