फोटो खींचने का शौक किसे नहीं होता है आज के समय में हम अपने आस-पास बहुत ही आसानी से लोगों को फोटो खींचते हुए देख सकते हैं। आज के समय में आप कहीं भी चले जाओ आपको कोई न कोई व्यक्ति फोटो खींचते हुए जरूर दिख जाएगा भले ही वह फोटो खींचने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा हो।
Best Photos Selling Websites, ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कैसे कमाएं ? आज के समय में फोटो खींचने के लिए कैमरे का स्थान मोबाइल ने ले लिया है क्योंकि हम जानते हैं कि कैमरा खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कैमरा महंगा होने के साथ-साथ उसका आकार भी काफी बड़ा होता है जिसे हर समय अपने साथ लेकर चलना काफी मुश्किल हो जाता है और हम जानते हैं कि कैमरे से हम सिर्फ फोटो ही खींच सकते हैं इसके अलावा कैमरे का और कोई भी काम नहीं है।
लेकिन वहीं अगर मोबाइल की बात करें तो मोबाइल आकार में छोटा होने की वजह से हम आसानी से इसे कहीं भी अपने साथ ले सकते हैं साथ ही यह ज्यादा भारी भी नहीं होता है। इसके अलावा आपको तो पता ही है कि मोबाइल से हम बहुत सारे काम भी कर सकते हैं। कहा जाए तो हम मोबाइल से बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
वहीं हम अक्सर देखते हैं कि बाजारों में हर दिन नए-नए मोबाइल लॉन्च होते ही रहते हैं। मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी मोबाइल के कैमरे को हमेशा से बेहतर बनाने की कोशिश में लगी हुई है इसलिए हम देख सकते हैं कि कम कीमत वाले मोबाइल में भी काफी अच्छे-अच्छे कैमरे मिल जाते हैं जिससे काफी अच्छी क्वालिटी का फोटो हमें मिलता है।
Best Photos Selling Websites To Earn Money / फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट

आज के समय में मोबाइल हर व्यक्ति के हाथों में आपको देखने के लिए मिल जायेगा और यह मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग भी बन चुका है। हम देखते हैं कि जब भी लोग कहीं घूमने या काम करने जाते हैं तो लोग अपने मोबाइल से फोटो खींचते हैं।
लोग अपने दिनचर्या में जो भी करते हैं उनका फोटो लेकर या फिर प्रकृति का फोटो लेकर लोग उसे सोशल मीडिया में सिर्फ लाइक्स पाने के लिए शेयर करते हैं। ऐसा नहीं है कि हर व्यक्ति लाइक्स पाने के लिए ही फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करता है बल्कि ऐसे लोग भी हैं जिन्हें फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया में लोगों से शेयर करना पसंद होता है।
बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रकृति, शहरों, गांवों, भोजन, स्पोर्ट्स, शादियों, नई-नई जगहों, लोगों के रहन-सहन, खान-पान जैसे बहुत सारी चीजों का फोटो खींचने का शौक होता है। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण लोग उन फोटोज को अपने तक ही सीमित रखते हैं और अधिक से अधिक लोग सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हैं।
यह भी जानें
- CashKaro App से Shopping करके Online Paisa कैसे कमाएं? कैशकरो ऐप से हर महीने 10,000 कमाओ
- Web Story क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं?
- How To Earn Online Money From inrdeals | inrdeals से घर बैठे 10 हजार कमाओ
लेकिन क्या आपको पता है कि आप हर दिन अपने मोबाइल से जो फोटो खींचते हैं उसे आप बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जिनपर आप अपने फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
यह मायने नहीं रखता है कि आपने फोटो मोबाइल से खींची है या फिर कैमरे से। अगर आप अपने सभी फोटो को बेचना चाहते हैं तो ध्यान देने वाली बात बस इतनी है कि आपको अपने फोटो की क्वालिटी बेहतर रखना है इसके साथ ही आप चाहें तो आप फोटोशॉप की मदद से अपने फोटो में और भी जान डाल सकते हैं।
आइए जानें Photo Sell करने वाली Best Website / Apps कौन-कौन से हैं
अगर आप भी फोटो खींचने के शौकीन हैं और आप भी अपने फोटो को बेचना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे वेबसाइट/ऐप्स के बारे बताता हूं जिसपर आप अपने फोटो बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं –
# 1. Shutterstock
Shutterstock फोटो बेचकर पैसा कमाने के मामले में काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है। साथ ही यह दुनिया के सभी फोटो selling apps / website में नंबर एक पर आती है। ये वेबसाइट पिछले पंद्रह सालों से अपनी सेवा दे रही है। इस वेबसाइट ने पिछले 15 वर्षों में अपने योगदानकर्ताओं के विश्वव्यापी समुदाय को अबतक एक अरब डॉलर का भुगतान किया है।
इस वेबसाइट पर पूरी दुनिया के लोग अपने फोटो बेचकर काफी पैसा भी कमा चुके हैं। बड़े-बड़े बिजनेसमैन यहां तक कि बड़े-बड़े Youtubers भी इस वेबसाइट से फोटो और वीडियो खरीदते हैं।
अगर आप shutterstock में अपने फोटो और वीडियो बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने फोटो और वीडियो को Shutterstock में बेचने के लिए डाल सकते हैं।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी आप अपने वीडियो और फोटो को Shutterstock में अपलोड करेंगे तो आपके द्वारा अपलोड किए गए सभी फोटो और वीडियो का रिव्यू किया जाता है। रिव्यू में अप्रूवल मिलने के बाद ही आपका फोटो / वीडियो sell होने के लिए तैयार होता है।
आप चाहें तो आप अपनी फोटो / वीडियो को Shutterstock की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपलोड कर सकते हैं या फिर आप Shutterstock की एप्लीकेशन से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं। इस तरह से आप Shutterstock से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
# 2. Gettyimages
यह एक ब्रिटिश-अमेरिकी कंपनी है। Getty images Site भी फोटो / वीडियो बेचने के लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। इन साइट्स में shutterstock की तुलना में काफी कम कंपटीशन है ऐसे में आपके फोटो / वीडियो के sell होने का चांस भी काफी अधिक होता है।
लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तब ही केवल आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। इस साइट से आप sell हुए प्रत्येक फोटो से 15% से 45% तक कमा सकते हैं। आप ऐप के माध्यम से वीडियो फ़ाइलों को YouTube लिंक के रूप में सबमिट कर सकते हैं। इस तरह से आप Gettyimages पर काम करके / फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
# 3. EyeEm
फोटो / वीडियो बेचने के लिए ये साइट भी काफी अच्छा है। इस साइट पर आप बहुत आसानी से अपने फोटो / वीडियो को बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर भी आप फोटो बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप चाहें तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने फोटो / वीडियो अपलोड कर सकते हैं या फिर आप इसकी एप्लीकेशन की मदद से भी बहुत आसानी से अपने फोटो / वीडियो को अपलोड कर सकते हैं। इस साइट में अबतक 8 मिलियन फोटोग्राफर्स अपना योगदान दे रहे हैं।
# 4. Dreamstime
Dreamstime में भी काफी कम कंपटीशन है इसलिए आपको अपने वीडियो / फोटो को sell कराने में अधिक संघर्ष भी नहीं करना पड़ेगा। ये आपको प्रत्येक sell पर 25% से 50% तक कमीशन देती है। अगर आप ड्रीमस्टाइम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जब भी आपका कोई फोटो / वीडियो sell होता है तो ये आपको नोटिफिकेशन भेजकर आपको इसकी जानकारी देता है।
इस ऐप की मदद से आप अपनी earnings और sales का आसानी से पता लगा सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को काफी आसानी से अपलोड कर सकते हैं। Dreamstime पर Level के हिसाब से आपका Income बढ़ता है। आपके फोटो / वीडियो को जितना अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, आपको उतना ही ज्यादा इसका कमीशन मिलेगा। इस तरह से आप Dreamstime में फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
# 5. Alamy
ये वेबसाइट भी फोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है। इस वेबसाइट पर अभी डेढ़ करोड़ से भी अधिक लोग अपने फोटो buy और sell कर रहे हैं। अगर आप भी अपने फोटो और वीडियो को Alamy के वेबसाइट में बेचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। इस वेबसाइट पर हर दिन एक लाख से भी अधिक फोटो इस वेबसाइट पर बेचने के लिए डाले जाते हैं।
जब आप अपने फोटो को बेचने के लिए इस वेबसाइट पर अपलोड करते हैं उसके बाद इनकी टीम आपके फोटो के गुणवत्ता की जांच करेगी। जब आपके फोटो गुणवत्ता में पास हो जायेंगे तब आपके अकाउंट में कैप्शन और टैग जोड़ने के लिए तैयार होंगे।
जब आप अपने tags लगा लेंगे तब आपके फोटो बिक्री के लिए तैयार हो जायेंगे। यह वेबसाइट आपको 50% तक का रेवेन्यू शेयर देती है। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि ये वेबसाइट आपको पहले दो साल के लिए 100% Revenue देती है। मतलब आपका फोटो जितने में बिकेगा आपको उसका सारा आपको ही मिलेगा।
निष्कर्ष :
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं साथ ही हमने यह भी जाना कि कौन – कौन से वे वेबसाइट्स / Apps हैं जहां पर आप अपने फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।