Photo Editing Apps का बाप। मौजूद है बहुत सारे Photo Editing Tools

Photo Editing App : आज के समय में Play Store में बहुत सारे ऐसे Photo Editing Apps मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी फोटो का Background Remove कर सकते हैं इसके अलावा Google में भी आपको बहुत सारे ऐसे साइट्स मिल जाएंगे जहां से आप किसी भी फोटो का Background Remove आसानी से कर सकते हैं।

लेकिन, इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे Photo Editing App के बारे बताने वाला हूं जहां से आप ना केवल अपने फोटो से Background Remove कर सकते हैं बल्कि आप इस App की मदद से बहुत सारे ऐसे काम कर सकते हैं जो आज के समय में काफी जरूरी हो जाता है। इस ऐप की बात करें तो इस ऐप का नाम Retouch Remove Objects Editor है जोकि Play Store में उपलब्ध है।

आइए जानते हैं कि इस ऐप में और कौन-कौन से खास फीचर्स हैं जो आपके बहुत काम आने वाली है।

Retouch Remove Objects Editor के फीचर्स

इस पोस्ट में हम इस Retouch Remove Objects Editor ऐप के सभी फीचर्स के बारे जानेंगे जोकि एक Photo Editing App है जो हमें एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह Photo Editing करने में मदद करता है। इस ऐप की सहायता से हम हर तरह की फोटो को बहुत ही आसानी से और कुछ ही सेकंड में ठीक कर सकते हैं।

यह Photo Editing App लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और Play Store में भी इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। अगर आपके फोन में अभी तक यह ऐप नहीं है तो आप जल्द से जल्द इस ऐप को अपने फोन से जोड़ें क्योंकि यह ऐप बहुत काम की होनेवाली है।

Background को कैसे डिलीट करें?

अगर आप किसी ऐसे Photo Editing App की तलाश में हैं जहां से आप अपने फोटो के Background को आसानी से डिलीट कर सकें तो Retouch Remove Objects Editor ऐप आपके बहुत काम आनेवाली है। इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो के Background को आसानी से हटा सकते हैं।

इतना ही नहीं, यहीं पर आप अपने फोटो के Background को भी बदल सकते हैं यहां आपको एक सर्च बार दिया गया है जहां से आप किसी भी Background को सर्च कर अपने फोटो में लगा सकते हैं और यह सब करने में आपको सिर्फ कुछ ही सेकंड का वक्त लगता है।

फोटो से Objects Remove कैसे करें ?

इस Photo Editing ऐप में आपको बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं जो Photo Editing के लिए काफी जरूरी है। उन्हीं में से एक है Objects Remover का यह खास फीचर्स। इस फीचर्स की मदद से आप अपने किसी भी फोटो से अनचाहे Objects को आसानी से हटा सकते हैं इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।

आपके फोटो में Objects कितना भी बड़ा क्यों ना हो आप उसे आसानी से कुछ ही सेकंड में हटाकर अपनी फोटो को और भी सुंदर बना सकते हैं।

Ai Outpainting

यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपने फोटो की साइज (Width And Height) को बढ़ा सकते हैं। यह फीचर Ai की मदद से ऐसा कर पाता है और इसकी क्वालिटी पर काफी अच्छी होती है। यह फोटो के हिसाब से खुद से Image Generate कर देती है जो कि वास्तव में काफी सुंदर होती है।

Blur Photo कैसे ठीक करें?

इस Photo Editing ऐप की मदद से आप अपने किसी भी धुंधले फोटो को आसानी से ठीक कर अपनी यादों को संभाल कर रख सकते हैं। यह फीचर भी काफी शानदार फीचर है जो हर किसी को कभी ना कभी इसकी जरूरत पड़ती है। इस फीचर की सहायता से आप किसी भी तरह का फोटो क्यों ना हो आप उसे कुछ ही सेकंड में ठीक कर सकते हैं और फोटो से सारा धुंधलापन गायब कर सकते हैं।

फोटो की स्पष्टता (Clarity) को बढ़ाएं

यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो की स्पष्टता (Clarity) को भी बढ़ा सकते हैं। हमारे पास बहुत सारे ऐसे फोटो होते हैं जिनकी स्पष्टता काफी खराब होती है जिसे आप इस फीचर की सहायता से बहुत ही आसानी से दूर कर सकते हैं और अपने फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह अपने फोटो को Edit कर सकते हैं।

डिस्क्रैच फोटो को कैसे ठीक करे?

हम सभी के पास घर में अपने पूर्वजों की बहुत पुरानी पुरानी तस्वीरें एल्बम में रखी होती है जिस कारण समय के साथ-साथ फोटो की Quality भी खराब होने लगती है और उसमें दरारें भी उभर कर आ जाती है और यह फोटो को काफी खराब कर देता है। लेकिन आप इस ऐप के इस खास फीचर की सहायता से इस तरह के फोटो को आसानी से ठीक कर सकते हैं।

इस तरह के फोटो ठीक करने के लिए अब आपको किसी से भी सहायता मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप खुद ही अपने मोबाइल की सहायता से इस तरह के फोटो को ठीक कर सकते हैं और अपनी यादों को सहेज कर रख सकते हैं।

फोटो में चेहरे से दाग धब्बे कैसे हटाएं?

हम अपनी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए अपने फोटो में काफी सारे Effects Add करते हैं लेकिन हम अपने चेहरे में आए दाग धब्बों को दूर नहीं करते हैं और वह दाग धब्बा हर फोटो में नजर आता है। लेकिन इस Photo Editing App के इस खास फीचर की सहायता से आप अपने चेहरे में आए हर तरह के दाग धब्बे को आसानी से हटा सकते हैं और फोटो में अपनी सुंदरता को बरकरार रख सकते हैं।

Background Replace

इस Photo Editing App की मदद से आप अपने किसी भी फोटो का Background बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं। यहां आपको एक सर्च बार का भी Option दिया गया है जहां आप अपने फोटो के Background के लिए अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड Search कर सकते हैं और अपने फोटो को काफी आकर्षक तरीके से Photo Editing कर सकते हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर करना

Photo Editors के लिए यह एक काफी अच्छा Editing Tool है। इसकी सहायता से आप अपने पुराने से पुराने Black & White फोटो को भी बहुत ही आसानी से कलर फोटो में बदल सकते हैं। अब आपको किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए या फिर Black & White फोटो को कलर फोटो में बदलने के लिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। आप खुद अपने मोबाइल से ही किसी भी तरह के Black & White Photo को कलर फोटो में बदल सकते हैं।

Paste Picture

शायद ही आपने इस तरह के फीचर को पहले कभी सुन होगा। तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप फोटो में मौजूद किसी एक Object को कॉपी कर आप उसे किसी दूसरे स्थान में भी लगा सकते हैं। इस तरह से आप फोटो में मौजूद किसी एक Object को दो जगह लगा सकते हैं। इस फीचर की सहायता से आप लोगों को अपने फोटो की ओर आकर्षित कर सकते हैं या फिर लोगों को हैरान कर सकते हैं।

Image Rectification

यह फीचर खासकर विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा फीचर है क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ किसी नोट्स, किताबों या फिर कोई ऐसी जानकारी जिसे आप किसी पेपर, नोटबुक या फिर किसी किताब से फोटो खींचकर ली है वैसे फोटो को क्रॉप करने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए, जब भी हम किसी नोट्स को किसी कॉपी, किताब या फिर अखबार से अपने मोबाइल से फोटो खींचकर लेते हैं तो हमारे नोट्स के अलावा अगल बगल का खाली जगह का भी फोटो आ जाता है। ऐसे में आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर अपने नोट्स को क्रॉप करके अनचाहे Objects को Remove कर सकते हैं।

Clone Picture

यह नाम सुनते ही आप समझ गए होंगे कि इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का Clone बना सकते हैं। जी हां, आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर किसी का भी क्लोन बहुत ही आसानी से कुछ ही सेकंड में बनाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं। इस फीचर की सहायता से आप किसी भी Objects का Clone बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

निष्कर्ष :

इस पोस्ट में हमने Photo Editing App, Retouch Remove Objects Editor के सभी फीचर्स के बारे जाना जो Photo Editing के लिए काफी जरूरी Tool होता है। यहां हमने बैकग्राउंड रिमूव, फोटो से किसी भी तरह का ऑब्जेक्ट्स रिमूव, Ai Outpainting, Blur फोटो, डिस्क्रैच फोटो को कैसे ठीक करना है, फोटो की Clarity को कैसे ठीक करना है यह सब जाना।

साथ ही हमने फोटो में मौजूद किसी भी व्यक्ति के चेहरे से दाग धब्बे कैसे हटाना है, Background Remove और Replace कैसे करना है, Black & White फोटो को कलर फोटो में कैसे बदलना है, किसी भी फोटो में मौजद Objects को किसी अन्य स्थान पर Paste कैसे करना है या फिर किसी भी फोटो का Clone कैसे तैयार करना है यह सब हमने जाना।

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट से आपको काफी अच्छे Photo Editing App के बारे जानकारी मिली। जो हर किसी के कभी ना कभी काम आने वाली है और इस ऐप की मदद से आप अपने सभी फोटो में नई जान ला सकते हैं और अपने फोटो को आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं।

Also Read

  1. मोबाइल से Photo का Size कैसे कम करें Offline – MB To KB in 2024
  2. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें।
  3. Video Compress कैसे करें? मोबाइल से किसी भी Video का Size कैसे छोटा करें?

FAQs

क्या इस Photo Editing App को मैं अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर सकता हूं?

हां, यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या इस Photo Editing App की मदद से मैं अपने किसी भी फोटो का Background Remove कर सकता हूं?

हां, बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं।

क्या इस Photo Editing App की मदद से मैं अपना Blur Photo ठीक कर सकता हूं?

हां आप किसी भी फोटो का Blur Remove कर सकते हैं।

क्या यह Photo Editing App, Paid Application है?

हां, यह एक Paid Application है और अगर आप इस ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

क्या इस ऐप की मदद से मैं अपने चेहरे के सभी दाग धब्बे दूर कर सकता हूं?

हां, इस ऐप की मदद से आप अपने चेहरे के सभी दाग धब्बे बहुत ही आसानी से दूर कर सकते हैं।

क्या यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है?

हां यह एक फोटो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप की मदद से आप बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment