Google Adsense Approval लेने के लिए कितने ट्रैफिक की जरूरत होती है ? हर किसी के मन में यह सवाल अक्सर उठता है खासकर जो नए ब्लॉगर होते हैं उनमें। इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपको इससे जुड़ी कुछ खास जानकारी देने वाला हूं ताकि आपको Adsense Approval लेने में कोई परेशानी न हो।
How Much Traffic Required For Adsense Approval
अक्सर देखा जाता है कि जब भी कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखता है तो उसके मन में यह सवाल अक्सर उठता है कि Adsense Approval लेने के लिए कितने ट्रैफिक की आवश्यकता होती है और ब्लॉग में Adsense Approval लेने के लिए कितने पोस्ट की जरूरत होती है?
यह सवाल बहुत ही सामान्य सा सवाल है क्योंकि यह सवाल हर नए ब्लॉगर्स के मन में कभी ना कभी उठता ही है? जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम पैसा कमाने के उद्देश्य से ही ब्लॉगिंग करना शुरू करते हैं इसलिए जाहिर सी बात है कि यह सवाल नए ब्लॉगर्स के मन में आएगा ही।
हम सभी जानते हैं कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Adsense Account का होना काफी जरूरी है। बिना ऐडसेंस अकाउंट के आप पैसा कमा ही नहीं सकते। इसलिए पैसा कमाने के लिए Adsense Account का होना बहुत जरूरी है।
Google Adsense Approval लेने के लिए कितना traffic चाहिए?

हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब में एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए 4,000 घंटे और 1,000 सब्सक्राइबर्स की आवश्यकता होती है। जबतक आप 4,000 घंटे और 1,000 सब्सक्राइबर्स कंप्लीट नहीं करते हैं तब तक आपको Adsense Approval नहीं मिलता है।
लेकिन वहीं अगर बात करें ब्लॉग की तो यहां पर आपको ऐसा कोई Criteria ( मानदंड ) को पूरा करने की आवश्यकता नहीं होती है। मतलब गूगल की तरफ से ऐसा कोई भी Criteria नहीं दिया गया है जो आपको पूरा करना होता है और पूरा करने के बाद ही आपको एडसेंस अप्रूवल मिलेगा ऐसा नहीं है जैसा कि यूट्यूब में होता है।
अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो आपने ब्लॉगिंग से जुड़ी वीडियो यूट्यूब में जरूर देखा होगा। बहुत सारे ऐसे वीडियो आपको यूट्यूब में मिल जाएंगे जहां पर लोगों को 5 – 6 पोस्ट में भी Adsense Approval मिल चुका है।
अगर आप एक Unique Article, SEO Friendly Article लिखते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से Google Adsense Approval मिल जाता है। तो अगर आप भी कम पोस्ट में ही और बहुत ही आसानी से Adsense Approval लेना चाहते हैं तो आपको ऐसे Niche पर काम करना होगा जिसमें Competition Low है।
Low Competition Keyword में काम करने के साथ – साथ अगर आप इन सारी बातों का भी ध्यान रखते हैं तो Adsense Approval लेने का Chance भी काफी अधिक बढ़ जाता है।
Google Adsense Approval लेने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें :

1. Low Competition Keyword
अगर आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले ऐसे Keyword Research करना चाहिए जिसमें कंपटीशन बहुत कम है। अगर आप शुरू से ही High Competition Keyword पर काम करते हैं तो आपको Adsense Approval लेने में दिक्कत तो होगी इसके साथ ही आपका पोस्ट भी रैंक नहीं कर पाएगा और अगर ऐसा होगा तो आपके पोस्ट में भी ट्रैफिक काफी कम आएगी और आपकी Earnings में भी इसका असर देखने के लिए मिलेगा।
इसलिए जब भी आप ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो आप सबसे पहले Low Competition Keyword Research कर लीजिए उसके बाद ही आप उस Keyword पर काम करना शुरू कीजिए।
2. User Friendly Article
• Images
जब भी आप कोई Post लिखते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका सभी Post User Friendly हो। User Friendly का मतलब यह है कि आपको अपने पोस्ट में Images का भी इस्तेमाल करना है। आप Images के माध्यम से भी लोगों को समझा सकते हैं। जहां भी जरूरत हो आप अपने पोस्ट में Images का इस्तेमाल जरूर करें।
• Paragraph
पोस्ट में paragraph का इस्तेमाल जरूर करें। जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं तो आप अपने पोस्ट में पैराग्राफ का इस्तेमाल जरूर करें। आप लंबे – लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें। आप अपने पैराग्राफ में 5 से 6 लाइन का ही पोस्ट लिखें।
• Highlight
आप अपने पोस्ट में important word को highlight जरूर करें। इसके लिए आप उस word को Blod कर सकते हैं या फिर आप important word या फिर important line को highlight करने के लिए आप Colours का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
• Theme / Templates
आप जब भी अपने ब्लॉग के लिए theme का चुनाव करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका Templates User Friendly हो। मतलब आप अपने ब्लॉग में ऐसे templates का इस्तेमाल करें जो लैपटॉप और मोबाइल में अच्छी तरह से और जल्दी खुल सके।

3. Heading
आप जब भी कोई पोस्ट लिखते हैं तो सबसे पहले आप उस पोस्ट का Heading लिखते हैं इसके बाद ही आप पोस्ट लिखना शुरू करते हैं। लेकिन यहां पर आपको ध्यान देना है कि आपको सिर्फ शुरू में ही केवल Heading का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि आपको अपने पोस्ट के बीच – बीच में भी Heading, Sub Heading का इस्तेमाल करना है।
4. Pages
आप अपने ब्लॉग में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms And Conditions का पेज जरूर बनाएं। ये सारे पेज आपके ब्लॉग के लिए काफी जरूरी होता है। अगर आप ऊपर बताए गए सारी चीजों को Follow करते हैं लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms And Conditions का पेज नहीं बनाते हैं तो आपको कभी भी Adsense Approval नहीं मिलेगा।
5. Organic Traffic
अगर आपका नया ब्लॉग अथवा वेबसाइट है जिसपर आप एडसेंस अप्रूवल पाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग में Organic Traffic लानी होगी क्योंकि जबतक आपके ब्लॉग में Organic Traffic नहीं आती है आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा। लेकिन यह भी निश्चित नहीं किया गया है कि इतना ट्रैफिक आने पर ही आपको Adsense का Approval मिलेगा।
लेकिन अगर आप गूगल का Adsense Approval लेना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लॉग में हर दिन कम से कम 8 से 9 Organic Traffic लाना ही होगा। तभी आपको Google Adsense Approval मिलने का मौका बढ़ जाएगा।
इन सारी बातों को ध्यान में रखकर अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको Google Adsense Approval लेने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आपको बहुत ही आसानी से Adsense Approval मिल जाएगा।
6. Social Traffic
अक्सर देखा जाता है कि नए ब्लॉग पर Organic Traffic लाना काफी मुश्किल होता है और यह परेशानी हर नए ब्लॉगर को होती है। लेकिन अगर आप Social Network का सहारा लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग और अपने पोस्ट पर ट्रैफिक ला सकते हैं। अगर आप अपने पोस्ट को सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करते हैं और आपके पोस्ट में व्यूज आने लगता है तो इससे आपको Adsense Approval लेने में काफी आसानी होगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने ब्लॉग में Adsense Approval ले सकते हैं और आप कैसे अपने ब्लॉग में सोशल ट्रैफिक ला सकते हैं। साथ ही अपने यह भी जाना कि Adsense Approval लेने के लिए किन – किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। आशा करता हूं कि आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और मेरी इस पोस्ट से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी। अगर आपको Blogging से जुड़ी कोई भी पाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं और आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Also Read
- अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
- Website पर Social Traffic लाने के 5 सबसे आसान तरीके । 100% Traffic आएगा।
Adsense Approval लेने के लिए कितना Traffic चाहिए?
अगर Traffic की बात करें तो गूगल की तरफ से कोई भी Criteria नहीं दिया गया है। अगर आपके ब्लॉग में थोड़ा बहुत भी Traffic आता है तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मुझे ऐडसेंस के लिए अप्लाई कब करनी चाहिए?
अगर आपके वेबसाइट में थोड़ा बहुत भी Traffic आना शुरू हो रहा है अर्थात् 20-25 का भी ट्रैफिक आ रहा है तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मुझे Adsense Approval लेने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग पर निरंतर आर्टिकल पोस्ट करते रहने की जरूरत है साथ ही क्वालिटी कंटेंट लिखने की जरूरत है जिससे कि लोगों के सवालों का जवाब सही तरीके से मिल सके इसके अलावा अपने ब्लॉग पर Social Traffic भेज सकते हैं।
कितने पोस्ट पर ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है?
ऐसा कोई भी Criteria नहीं दिया गया है कि ब्लॉग पर इतने पोस्ट होने पर ही ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा। अगर आपके ब्लॉग पर 10 पोस्ट है और उसमें अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो उस ब्लॉग में आसानी से ऐडसेंस अप्रूवल मिल सकता है।