अगर आप Google में How to earn online money सर्च कर रहे हैं तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं। तो अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को last तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं –
जैसे-जैसे हम तरक्की की ओर आगे बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे हमारी जिंदगी काफी आसान भी होती जा रही है। आज हम घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल और कंप्यूटर से ही हम अपने अधिकतर काम कर पा रहे हैं। मोबाइल और कंप्यूटर ने तो हमारी जिंदगी को तो पूरी तरह से ही बदलकर रख दी है। पहले जो काम हम ऑफिस जाकर करते थे आज वही काम हम अपने घर से ही कर पा रहे हैं।
वहीं अगर पैसे कमाने की बात करें तो पहले लोग पढ़ाई खत्म होते ही सरकारी नौकरी की तलाश में लग जाते थे। ताकि अपनी पूरी जिंदगी को सुरक्षित कर सकें और अपने घर-परिवार की जरूरतों को भी पूरा कर सके। पहले लोग पैसा कमाने के लिए घर से बाहर निकलते थे और काफी मेहनत करते थे। लेकिन अब समय काफी बदल गया है। अब तो लोग अपने घर से ही या तो फिर यूं कहें घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं और इसके लिए उन्हें अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
आपने कभी ना कभी एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो सुना ही होगा। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप काफी पैसा बहुत आसानी से कमा सकते हैं। इन्हीं एफिलिएट मार्केटिंग में से एक सबसे बड़ा एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क Amazon (अमेजन) है। आज हमारे देश के ही केवल नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोग भी एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर काफी पैसा कमा रहे हैं। लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं बताने वाला हूं बल्कि मैं आपको inrdeals के बारे में बताने वाला हूं।

inrdeals क्या है?
आपको बता दूं कि inrdeals भी एक काफी पॉपुलर Affiliate Marketing site है। inrdeals से 300 से भी अधिक कंपनियां जुड़ी हुई हैं। आप inrdeals में अपना अकाउंट बनाकर इन सारी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और आपके प्रमोशन से कोई भी उस प्रोडक्ट्स को खरीदता है तो वो कंपनी आपको इसका कमीशन देती है। यहां आपको daily लाइफ में आने वाली चीजों के प्रोडक्ट्स भी मिल जाते हैं जिसे sell कराकर आप काफी प्रॉफिट कमा सकते हैं।
How to register in inrdeals?
इस वेबसाइट में रजिस्टर करने के लिए आपको inrdeals की ऑफिशियल वेबसाइट में visit करना होगा। इसके लिए आप search bar में www.inrdeals.com type करना होगा। इसके बाद आप inrdeals की ऑफिशियल वेबसाइट को open कर लीजिए। अब यहां पर आप inrdeals में अपना अकाउंट बना सकते हैं। आप सोशल मीडिया (फेसबुक,गूगल,ट्विटर) के अकाउंट से भी sign up कर सकते हैं या फिर आप एक नया अकाउंट बना सकते हैं।
यहां पर आपको अपना नाम,ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर और inrdeals के लिए एक नया पासवर्ड बनाकर sign up कर सकते हैं।
अगर आप मेरे Refferel code / Promo code डालकर sign up करते हैं तो आपको तुरंत 50 ₹ मिलता है।
inrdeals से पैसे कैसे कमाएं | How to earn online money from inrdeals

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको inrdeals के होम पेज पर आपको three line को ओपन / सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप dashboard को सेलेक्ट कर लीजिए। इसके बाद आप फिर से three line ko open कर लीजिए। जब आप इसे ओपन करते हैं तो यहां पर आपको Campaigns के ऑप्शन को ओपन कर लेना है। इसे ओपन करते ही आपको बहुत सारे Campaign List दिखाई देंगे। यहां पर आपको एक search bar भी मिलता है यहां पर आप किसी भी कंपनी को search कर सकते हैं।
यह भी जानें
- CashKaro App से Shopping करके Online Paisa कैसे कमाएं?
- Web Story क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं ?
- Domain बेचकर पैसा कैसे कमाएं ?
आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को sell कराना चाहते हैं मान लीजिए अगर आपने Amazon, Myntra, Flipkart के एप्लीकेशन में किसी ऐसे प्रोडक्ट्स को देखा और देखने के बाद आपको लगता है कि लोग इस प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे तो आप उस प्रोडक्ट्स के लिंक को कॉपी कर लीजिए। इसके बाद आप inrdeals वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
इसके बाद आप Campaign को open कर लीजिए। अब आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिंक को कॉपी किए हैं आप उस कंपनी को search bar में टाइप करके search कर लीजिए। Search करने के बाद आप उसे / उस site को एक बार Touch कीजिए। जैसे ही आप उसे Touch करते हैं तो यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देता है। तो आपको 2nd Option (More Details) को सेलेक्ट करना है।

जब आप उसे सेलेक्ट करते हैं तो यहां पर आपको Affiliate Link Builder मिलता है। अब आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को जिसे आपने कॉपी किया था उसे यहां paste कर दीजिए। इसके बाद आप Generate Tracking Link को सेलेक्ट कर लीजिए।

जब आप Generate Tracking Link को सेलेक्ट करते हैं तो एक नया पेज open होता है। अब यहां पर आपको Shorten URL को सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप उसे सेलेक्ट करते हैं आपका Affiliate Link, Generate हो जाता है। आप Given Below के Right Side में जो Copy करने का icon देख रहे हैं आप उसे एक बार टच करके कॉपी कर लीजिए। इसके बाद आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उस लिंक को शेयर कर सकते हैं।
आप चाहें तो आप direct भी Whatsapp,Facebook, Twitter, Email का जो icon आप नीचे देख रहे हैं आप उसे भी सेलेक्ट करके लोगों को शेयर कर सकते हैं।

आपने जिस भी प्रोडक्ट्स के लिंक को सोशल मीडिया में शेयर किया है अगर आपके उस लिंक से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट्स को Buy करता है तो उसके बाद उस वेबसाइट के maximum time period के पूरा हो जाने के बाद आपको sell हुए प्रोडक्ट्स का commission आपको भेज दिया जाता है।
पैसा कैसे निकालें
अगर आपके inrdeals में minimum 500 रुपए हो जाते हैं तब ही केवल आप inrdeals से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे ही आपकी earnings, withdrawal limit तक पहुंच जाती है तब आपको अपना बैंक अकाउंट Add करके withdrawl को select करके request send कर देना है। इसके बाद आपके पैसे 2 से 3 दिनों में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
निष्कर्ष :
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि inrdeals क्या है और कैसे आप inrdeals में Register करके पैसा कमा सकते हैं और कैसे आप उसे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Definitely believe that which you stated. Your favorite reason seemed to
be on the web the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitely get
irked while people consider worries that they plainly
don’t know about. You managed to hit the nail upon the top as well as defined
out the whole thing without having side effect , people can take
a signal. Will probably be back to get more.
Thanks
my web site – testimonios