Domain बेचकर पैसा कैसे कमाएं ?डोमेन बेचकर 1 लाख तक कमाओ

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और आप एक ऐसे तरीके की तलाश में हैं जहां आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप थोड़ा सा पैसा लगाकर काफी अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप धैर्यशील व्यक्ति हैं और आप इस काम में धैर्य रखने के लिए तैयार हैं तभी आप इस काम को अच्छी तरह कर सकते हैं।

दरअसल अगर आप Domain बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें कोई निश्चित समय नहीं है कि आपको एक सप्ताह, एक महीना या फिर एक साल का इंतजार करना होगा। इससे आप कम समय में भी काफी मुनाफा कमा सकते हैं या फिर आपको इसके लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है। लेकिन ये आपके डोमेन पर भी निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार का डोमेन खरीदा है। इसलिए ये काम ऐसे व्यक्तियों के लिए हैं जो लंबे समय तक धैर्य रखने के लिए तैयार हैं।

इसका मतलब यह नहीं है कि यह सिर्फ Long Term Business है जहां आपको सिर्फ सालों तक इंतजार करना पड़े। आप इसमें कम समय में भी अधिक से अधिक पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सही डोमेन का चुनाव करने की आवश्यकता है।

आपको इंटरनेट की सहायता से बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्होंने कम समय में ही करोड़ों डॉलर कमा चुके हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी आपको मिल जाएंगे जो इस काम को Full Time Job की तरह कर रहे हैं।

आज के समय में नौकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है। गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए लोग काफी मेहनत कर रहे हैं फिर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है और अब तो काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है। ऐसे में सरकारी नौकरी मिलना एक सपना सा लगने लगा है। बेरोजगारी दर भी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जो पढ़ाई में कमजोर युवक – युवतियां हैं उन्हें तो सरकारी नौकरी पाना अब एक सपना सा लगने लगा है। इसलिए हमारे देश में बेरोजगारी दर काफी तेजी से बढ़ी है।

इसलिए बहुत से ऐसे युवक – युवक्तियाँ हैं जो ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके इंटरनेट में ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको पैसा कमाने के तरीके बताने वाला हूं जहां से आप काफी अधिक पैसा वो भी कम समय में कमा सकते हैं।

Domain क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि डोमेन एक Web Address होता है। जो हर वेबसाइट की अपनी पहचान होती है और उस Domain की मदद से हम हर वेबसाइट को बहुत आसानी से पहचान पाते हैं।

जिस प्रकार से हर व्यक्ति का अपना नाम होता है और हम उसी नाम से उस व्यक्ति को पहचानते हैं ठीक उसी प्रकार से हर वेबसाइट को उसके Domain अथवा उसके नाम से पहचाना जाता है  और उस नाम की मदद से हम उस वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।


यह भी जानें


How to earn money by selling domain?

क्या Domain बेचकर पैसा कमाया जा सकता है?

शायद आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि क्या domain बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। कैसे? तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि ये  बिल्कुल सच है। आप डोमेन बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस कार्य को Job की तरह कर रहे हैं।

लेकिन आपको इस काम को करने के लिए कुछ investment की जरूरत होगी। अगर आप Domain Sell करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप GoDaddy या फिर Hostinger जैसे Trusted site / Platform से डोमेन खरीद सकते हैं। आप 500 ₹ से 600 ₹ में एक साल के लिए डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद आप इस Domain को बेचने के लिए रजिस्टर्ड कर सकते हैं। अगर आप Domain खरीदते हैं तो आपको केवल .com वाले Domain को ही Target करना है क्योंकि .com वाले Domain की डिमांड पूरी दुनिया में है।

अगर आप Domain बेचकर कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। देश – विदेश में होने वाली हर घटना, Events (आयोजन) पर आपको नजर रखने की जरूरत है।

जब भी कोई ऐसे आयोजन  या घटना या फिर कुछ ऐसी चीज होती है जिसे देखकर आपको लगे कि लोग इस नाम के डोमेन को लोग खरीद सकते हैं तो आपको उस नाम का डोमेन जल्द से जल्द रजिस्टर करना होगा। वो आयोजन या घटना जितना बड़ा होगा और जितना अधिक वह लोकप्रिय होगा उसकी डिमांड / मांग बढ़ने लगेगी, उतना ही अधिक उस डोमेन की कीमत भी होगी। आप वैसे डोमेन को अधिक से अधिक कीमत में भी बेच सकते हैं। इसके लिए लोग मुंह मांगी कीमत देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।

इस तरह से आप कुछ पैसे इन्वेस्ट करके लाखों – करोड़ों रुपए बहुत आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सही डोमेन का चुनाव करने की आवश्यकता है। साथ ही आपको इस कार्य में धैर्य रखने की सबसे ज्यादा जरूरत है। अगर आप धैर्य नहीं रख पाते हैं तो आपको इस कार्य को नहीं करनी चाहिए।

ऐसा नहीं है कि आपका सभी Domain बिक ही जाएगा। हो सकता है कि आपका कुछ Domain जिसे आपने खरीदा है वो ना भी बिके। या फिर यह भी हो सकता है कि आपके डोमेन की बिक्री में 5 से 6 साल का समय लग जाए। इसलिए अगर आप सही Domain registered करते हैं तो आपके डोमेन के जल्द से जल्द Sell होने का चांस काफी अधिक हो जाता है। इस प्रकार से आप कम समय में ही बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं।

Domain से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

1.  हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें। कभी भी Long Domain Name का चुनाव न करें। जैसे – Google , Youtube, Facebook, Instagram, Twitter

2.  Domain Name ऐसा रखें जिसे आसानी से याद किया जा सके साथ ही बोलने में भी आसानी हो।

3.  कभी भी Special Character वाले Domain का चुनाव ना करें।

4.  आप ऐसा Domain खरीदें जो काफी Unique हो और देखने में भी काफी Professional लगे।

5.  आप हमेशा Top Level Domain (.com) का ही चुनाव करें।

Best Sites For Sell Domain

अगर आप डोमेन बेचकर कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहा हूं जहां आप अपने Domain को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यहां पर हजारों – लाखों लोग अपने डोमेन को बेचने और खरीदने के लिए हर दिन आते हैं।

अगर आपको लगता है कि इतने सारे लोगों के बीच आपका डोमेन कैसे Sell होगा तो आपको इसके लिए चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। बस आपको ऊपर मैंने जो डोमेन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताया हूं आपको बस उस बात का ध्यान रखना है। अगर आप इन सारी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके डोमेन के sell होने का चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

तो चलिए अब जानते हैं कि वो कौन – कौन सी websites हैं जहां आप अपने डोमेन को आसानी से बेच सकते हैं –

  • GoDaddy
  • Flippa
  • Sedo
  • Afternic 
  • NamePros
  • eBay
  • Efty

निष्कर्ष :

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Domain क्या होता है और Domain बेचकर पैसा कैसे कमाया जाता है साथ ही हमने यह भी जाना कि कौन – कौन से वे वेबसाइट्स हैं जहां पर आप अपने Domain बेचकर पैसा कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट पढ़कर आपको नई जानकारी मिली होगी साथ ही आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment