Design Crowd से Online Paise कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके

क्या आप नौकरी की तलाश में हैं या फिर किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में हैं जहां आप अधिक से अधिक Paise कमाना चाहते हैं या फिर आप किसी ऐसे काम की तलाश में हैं जहां आप कम समय में अधिक से अधिक Paise कमाना चाहते हैं।

आज मैं आपको एक ऐसे प्लेटफार्म की जानकारी देने वाला हूं जहां आप बिल्कुल ही कम मेहनत किए ₹10000 से ₹15000 तक कमा सकते हैं। इस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कंपटीशन काफी कम है जिसका फायदा आप बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं। 

अगर आप विद्यार्थी हैं और स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करते हैं तब भी आप इस काम को कर सकते हैं। इसमें समय की कोई भी पाबंदी नहीं है। आप जब भी चाहें इस काम को कर सकते हैं किसी का भी आपके ऊपर नियंत्रण नहीं होगा। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपको नौकरी करने वालों की तरह सुबह से शाम तक बैठकर काम करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। 

आपको यह जानकर और भी काफी खुशी होगी कि इस काम को आप जल्द से जल्द खत्म भी कर सकते हैं अर्थात् आपको इस काम को करने के लिए दो-तीन घंटे भी नहीं बैठना पड़ेगा और इसके लिए आपको ₹14,000 से ₹15,000 तक दिए जाएंगे।

Design Crowd से Online Paise Kaise Kamaye?

आपने Freelancing Website के बारे तो जरुर सुना होगा जहां लोग का काम करके काफी अच्छे-खासे पैसे कमा रहे हैं जहां आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ता है। 

लेकिन हम सभी जानते हैं कि फ्रीलांसिंग वेबसाइट में काम करने के लिए जब हम Join होते हैं तो शुरू में शायद ही हमें कोई काम करने के लिए Hire करता है। अगर वह भी हमें कोई काम ना दे तो हमारा पूरा महीना बेकार हो जाता है या फिर शुरू का चार-पांच महीना तो हमें काम भी नहीं मिलता है। 

लेकिन इसके विपरीत, Design Crowd एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम शुरू दिन से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आपने सही सुना, यह एक ऐसा Platform है जहां आप शुरू दिन से ही ₹14,000 से ₹15,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

यह एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट की ही तरह है लेकिन यहां आपको कोई भी आपसे काम कराने के लिए किसी को Hire नहीं करता है अर्थात् नहीं चुनता है। आपको Design Crowd में अपने काम को अपने क्लाइंट को दिखाना होता है अगर क्लाइंट को आपका काम पसंद आता है तो वह इसके बदले आपको पैसे देता है। 

इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कंपटीशन काफी कम है जिससे आपके पैसे कमाने का मौका काफी बढ़ जाता है और आप आसानी से सिर्फ एक काम का ₹14,000 से ₹15,000 तक कमा सकते हैं।

Design Crowd में काम कैसे करें?

Design Crowd एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पूरी दुनिया के बिजनेस चाहे वह किसी भी प्रकार का क्यों ना हो अपनी कंपनी के लिए Logo, Business Card Design, Web Design, Graphic Design, T-Shirt Design, App Design, Art Design, Book Cover Design, Card Design, eBook Cover Design जैसे बहुत सारे डिजाइन बनवाने के लिए इस प्लेटफार्म पर आते हैं। 

जिस भी व्यक्ति अथवा कंपनी को किसी डिजाइन की आवश्यकता होती है तो वह इस Platform पर आकर अपने अथवा कंपनी लिए डिजाइन बनवाने के लिए Advertise डालता है। अगर आपको लगता है कि आप उनके काम को कर सकते हैं तो आप उनके लिए एक अच्छा सा डिजाइन बनाकर उसे उसके Advertise वाले सेक्शन में अपलोड कर सकते हैं।

अगर आपके द्वारा बनाया गया डिजाइन Customer को पसंद आता है तो वह इसके लिए तुरंत भुगतान कर देता है और वह पैसा तुरंत आपके खाते में जमा हो जाता है। 

Design Crowd में काम कैसे लें?

Design Crowd Website काफी यूजरफ्रेंडली है। कोई भी इस वेबसाइट को आसानी से समझ सकता है और अपना काम शुरू कर सकता है। 

अगर आप Design Crowd में एक Freelancer की तरह काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस वेबसाइट में रजिस्टर होना होगा अर्थात् आपको इसमें अपना एक अकाउंट बनाना होगा तब ही केवल आप इस वेबसाइट में काम कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इस वेबसाइट में पैसे कमाने के उद्देश्य से आए हैं तो अकाउंट बनाते समय आपको I’m A Designer को Select करना होगा। 

जब आप Design Crowd में अपना अकाउंट बना लेते हैं तब आप इसमें काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां पूरी दुनिया से बहुत सारे लोग अपने लिए हर तरह के डिजाइन बनवाने के लिए यहां Advertise डालते हैं और इसके लिए लोग बहुत सारे पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं। 

अब आप जिस भी तरह के डिजाइन बनाना चाहते हैं उस तरह के Advertise खोजकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। Advertise में पूरी जानकारी दी रहती है कि किस तरह का डिजाइन बनाना है, किस रंग का Logo होना है और उसमें क्या लिखना है जैसी सारी जानकारी दी हुई रहती है। 

अब आपको यह सारा कुछ पढ़कर उस व्यक्ति के लिए अथवा कंपनी के लिए डिजाइन बनाना होता है। डिजाइन बनाने के बाद आपको उनके Advertise Profile में जाकर अपना Design Submit करना होता है। जब आपके द्वारा बनाया हुआ डिजाइन Customer को पसंद आता है तो वह इसे खरीदकर इसके बदले आपको Paise देता है। 

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से कोई भी काम ले सकते हैं। 

Design Crowd में अपनी कमाई कैसे बढ़ाएं?

Design Crowd एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको कम समय में काफी सारे पैसे कमा कर दे सकती है। Design Crowd में आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफार्म में रोजाना 5-6 काम लेकर नौकरी की तरह अपना ज्यादा से ज्यादा समय इसमें दे सकते हैं और इस काम को फुल टाइम जॉब की तरह कर सकते हैं। 

Design Crowd में काम करने के फायदे :

Design Crowd में काम करने के बहुत सारे फायदे हैं जो अन्य किसी नौकरियां ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म में नहीं मिलती। 

1. यह एक फ्रीलांसिंग जॉब की ही तरह है लेकिन यहां कोई क्लाइंट अपना काम कराने के लिए किसी एक व्यक्ति अथवा डिजाइनर को नहीं चुनता जिस कारण बहुत सारे लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है जिस वजह से बहुत सारे डिजाइनर अपने-अपने डिजाइन एक क्लाइंट को दिखा सकते हैं। 

2. इस काम को करने के लिए कोई भी व्यक्ति आपके ऊपर दबाव नहीं डाल सकता है। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी काम कर सकते हैं अथवा पकड़ सकते हैं और अपने समयानुसार भी काम कर सकते हैं। 

3. यह एक ऐसा काम है जिसे आप कहीं भी रहते हुए कर सकते हैं। बशर्तें, आपके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल-लैपटॉप की सुविधा हो। 

4. Design Crowd एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप एक बार में एक से अधिक काम पकड़ सकते हैं।

5. इस काम को करने के लिए किसी भी योग्यता की आवश्यकता नहीं है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह विद्यार्थी हो, स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करता हो अथवा कोई बुजुर्ग व्यक्ति इसमें उम्र सीमा की कोई भी पाबंदी नहीं है। 

ध्यान देनेवाली बातें : 

अगर आप इस वेबसाइट में लंबे समय तक रहकर काम करना चाहते हैं तो आपको खुद का Original Design बनाना होगा अर्थात् Original Products दिखाना होगा। 

किसी भी तरह के डिजाइन बनाने के लिए आप Ai का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। साथ ही आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस भी तरह के डिजाइन बनाते हैं वह काफी हाई क्वालिटी का हो। अगर आपका डिजाइन High Quality का नहीं है या फिर आप High Quality का डिजाइन नहीं बना पाते हैं तो आपको दो मौका देने के बाद आपका अकाउंट हटा दिया जाएगा।

अगर आप किसी भी प्रकार का डिजाइन बनाते हैं तो ध्यान रखें कि आप किसी की भी डिजाइन को कॉपी बिल्कुल ना करें आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कुछ अलग बनाने पर विशेष जोर दें। अगर आप इन सभी चीजों का बखूबी पालन करते हैं तो आपको Design Crowd Platform से Paise Kamane से कोई नहीं रोक सकता।

निष्कर्ष :

Design Crowd एक ऐसा Freelancer Platform है जहां सभी व्यक्तियों को अपनी कौशल, अपनी स्किल दिखाने का बराबर मौका मिलता है जिससे हर किसी को कमाई करने का सुनहरा मौका मिलता है। Design Crowd एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर नए व्यक्ति को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देती है।

Also Read :

  1. Blogging से घर बैठे महीने के ₹1,00,000 रुपए तक कैसे कमाएं?
  2. दूसरे की वीडियो डालकर Facebook Se Paisa ₹ 1,00,000/ Month तक कैसे कमाएं?
  3. बिना पैसे लगाए शुरू करो Print On Demand Business और कमाओ हर महीने ₹1,00,000 तक

क्या मैं Design Crowd का उपयोग करके Online Paise कमा सकता हूँ?

हां, Design Crowd से जुड़कर हर उम्र के लोग, चाहे वह पढ़ाई करने वाले व्यक्ति ही क्यों ना हो, इस वेबसाइट से Online Paise कमाना शुरू कर सकते हैं।

Design Crowd में अधिक पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप Design Crowd से अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक से अधिक प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।

Design Crowd में किस तरह की डिजाइन बनाएं?

Design Crowd में आप किसी भी डिजाइन को बनाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। बशर्तें आपकी डिजाइन पूरी तरह Original हो।

क्या मैं एक दिन में एक से अधिक प्रोजेक्ट पर काम कर सकता हूं?

हां, इसमें किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है। आप अगर अपना अधिकतर समय इसमें लगाने के लिए तैयार हैं तो आप अपनी क्षमता के अनुसार अधिक से अधिक प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment