बिना पैसे लगाए शुरू करो Print On Demand Business और कमाओ हर महीने ₹1,00,000 तक

क्या आप Online Paise कमाना चाहते हैं या फिर खुद की Online Business शुरू करना चाहते हैं? तो आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप बिना पैसे लगाए खुद का Online Business शुरू कर सकते हैं।

 जी हां, आपने सही सुना इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ₹1 लगाने की भी आवश्यकता नहीं है और आप इस बिजनेस को बिल्कुल फ्री में शुरू कर सकते हैं और शुरू दिन से ही पैसे कमाना भी Start कर सकते हैं। और यह एक ऐसा Product है जिनकी Demand सालों भर रहती है।

खुद की Online Business बिना पैसे लगाए कैसे शुरू करें? 

अगर आप Online Paise कमाने की सोच रहे हैं या फिर आप Online Business करना चाहते हैं तो यह Business आपको अपना Business Start करने में काफी सुनहरा अवसर देती है। हम सभी जानते हैं कि बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी पैसे की जरूरत होती है चाहे वह कोई भी बिजनेस क्यों ना हो और कितना भी छोटा क्यों ना हो।

बिना पैसे लगाए आप कोई भी Business को शुरू नहीं कर सकते। साथ ही आप जिस तरह की Business को शुरू करना चाहते हैं उसके लिए आपको उससे जुड़ी बहुत सारी सामग्रियों को भी खरीदना पड़ता है जो एक काफी चुनौती भरा काम होता है।

लेकिन, मैं आपके लिए एक ऐसा Business लेकर आया हूं जिसमें आप बिना पैसे लगाए खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट्स बनाने के लिए किसी भी तरह के Materials को खरीदने की आवश्यकता नहीं है। उसे Business की बात करें तो वह एक POD Business है अर्थात् Print On Demand Business. 

इस Business को कोई भी शुरू कर सकता है चाहे वह छोटा बच्चा, कोई विद्यार्थी ही क्यों ना हो या फिर कोई बुजुर्ग व्यक्ति ही क्यों ना हो। इस बिजनेस को कोई भी अपने घर से शुरू कर सकता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस Business को शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर, लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं है। इस काम को आप अपने मोबाइल से भी शुरू कर सकते हैं। 

Print On Demand Business क्या होता है?

Print On Demand Business एक ऐसा बिजनेस है जिसे Customers द्वारा Order किए जाने पर ही सिर्फ तैयार किया जाता है। जैसे T Shirts, SweatShirts, Hoodies, Blankets, Mug, Bag, Frame, Home Decoration से Related Products. इस तरह के और भी काफी सारे Products  हैं जिसे सिर्फ Order आने पर तैयार किया जाता है।

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस प्रोडक्ट में कौन सी खास बात है जिसे सिर्फ ऑर्डर आने पर तैयार किया जाता है। वैसे तो इन सारे प्रोडक्ट्स में कोई भी खास बात नहीं है लेकिन इन सारे प्रोडक्ट्स में Print किए गए डिजाइन जैसे Image, Funny Quotes, Motivational Quotes, Anime Images, Pattern Design इन सारे प्रोडक्ट्स पर प्रिंट होते हैं जोकि इन सारे प्रोडक्ट्स को काफी खास बना देती है। जिस वजह से लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीदना काफी पसंद करते हैं।

यहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट्स पर अपनी Design, Quotes, Artwork जैसी बहुत सारी डिजाइन को इन सारे प्रोडक्ट्स पर लगाकर आप बेच सकते हैं। 

अपनी प्रोडक्ट्स कैसे बेचें?

अगर आप Print On Demand Business शुरू करते हैं तो आपके द्वारा तैयार किया गया प्रोडक्ट्स जिसपर आपने अपना इमेज, डिजाइन, आर्टवर्क लगाया है उसे बेचने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं साथ ही आप सोशल मीडिया में Adds भी चला सकते हैं। 

अगर आप चाहते हैं कि आप Shopify पर अपना स्टोर खोलें तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी जुड़कर अपनी प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।

Print On Demand Business की सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी आपके किसी प्रोडक्ट्स पर आर्डर आता है तो आप जिस भी Print On Demand वाले Platform से जुड़े हैं वही आपके सारे Order बनाकर / Print कर कस्टमर तक भेजती है। 

यहां आपको ऑर्डर की पैकेजिंग करना शिपिंग कर कस्टमर तक पहुंचाना यहां तक की प्रोडक्ट पर प्रिंट करना, प्रोडक्ट की मैनेजिंग करना यह सारा काम Print On Demand Platform ही करती है जिससे आप जुड़े हुए हैं।

Print On Demand Business से जुड़ी आवश्यक बातें

Print On Demand Business एक ऐसा Business है जिसे आप अपने घर से ही और बिना प्रोडक्ट के शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ Skills की भी आवश्यकता होती है जैसे ग्राफिक डिजाइन, टेक्स्ट आधारित डिजाइन, पैटर्न डिजाइन, फोटो आधारित डिजाइन,आर्टवर्क डिजाइन, सीजनल और थीमेटिक डिजाइन, ब्रांडिंग डिजाइन, एब्सट्रैक्ट आर्ट डिजाइन। 

अगर आप इस तरह का डिजाइन बनाना जानते हैं तो आप इस बिजनेस के जरिए काफी सारा पैसे कमा सकते हैं और आप इस तरह की खुद की बिजनेस को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

लेकिन, अगर आपको इस तरह के डिजाइन बनाना नहीं आता है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस तरह के डिजाइन बनाने के लिए Ai Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जिसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से Products के लिए Design तैयार कर सकते हैं।

कुछ ऐसी वेबसाइट जिससे जुड़कर आप अपना Print On Demand Business शुरू कर सकते हैं। 

  1. Printful
  2. Printify
  3. Redbubble
  4. Teelaunch
  5. Zazzle
  6. Society6
  7. Teespring
  8. Lulu Press

Print On Demand Business के फायदे 

Print On Demand Business एक ऐसा बिजनेस है जिस पर आप बिना पैसे लगाए प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं सहना पड़ता है। Print On Demand Business एक ऐसा बिजनेस है जहां प्रोडक्ट्स बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का मैटेरियल्स खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। 

यहां तक कि आपको Customers के लिए प्रोडक्ट्स  बनाने (तैयार करने), प्रोडक्ट्स पर डिजाइन प्रिंट करने, शिपिंग करने और Customers तक पहुंचाने के लिए जैसे सभी कार्यों की जिम्मेदारी Print On Demand Platform की होती है जिससे आप जुड़े हुए हैं। यहां आप खुद अपने प्रॉडक्ट्स का प्राइस और प्रॉफिट मार्जिन सेट कर सकते हैं। 

Also Read

  1. Blogging से घर बैठे महीने के ₹1,00,000 रुपए तक कैसे कमाएं?
  2. दूसरे की वीडियो डालकर Facebook Se Paisa ₹ 1,00,000/ Month तक कैसे कमाएं?
  3. Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!
  4. खुद की Ai Generated eBooks फ्री में पब्लिश कर $$$ कमाओ

क्या Print On Demand Business बिना पैसे लगाए शुरू किया जा सकता है?

हां, आप Print On Demand Business बिल्कुल फ्री में शुरू किया जा सकता है।

क्या मुझे अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए ऑनलाइन स्टोर की आवश्कता है?

नहीं, आप बिना स्टोर खोल अपने सभी प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।

क्या मैं Print On Demand Platform से जुड़कर किसी भी तरह के प्रॉडक्ट्स बेच सकता हूं?

हां, आप Print On Demand के जिस भी प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं वह प्लेटफार्म जिस-जिस प्रोडक्ट्स बेचने की सुविधा देती है बस वही प्रोडक्ट्स आप बेच सकते हैं?

Print On Demand Business से कमाई कैसे होती है?

Print On Demand Business से कमाई करने के लिए आपको अपने डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स पर अपनी Profit Margin को Selling Price में जोड़कर प्रॉडक्ट्स लिस्ट किया जाता है। जब किसी प्रॉडक्ट्स की बिक्री होती है तो आपने उस प्रोडक्ट्स पर जितनी अपनी Profit Margin लगाया था Profit आपको दिया जाता है।

क्या इस काम को शुरू करने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता है?

नहीं, कोई भी व्यक्ति यह काम को शुरू कर सकता है। बशर्तें उसे प्रोडक्ट्स पर लगाने के लिए किसी भी तरह का डिजाइन, Images बनाना आना चाहिए भले ही वह डिजाइन Ai की सहायता से तैयार किया गया हो।

क्या मैं Print On Demand Business अपने मोबाइल से कर सकता हूं?

हां, आप इस काम को अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

1 thought on “बिना पैसे लगाए शुरू करो Print On Demand Business और कमाओ हर महीने ₹1,00,000 तक”

Leave a Comment