अगर आप भी अपने Photo का Size कैसे कम करें जानना चाहते हैं और आप अपने सवाल का जवाब पाने के लिए गूगल का सहारा या फिर यूट्यूब का सहारा ले रहे हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।
आज के इस पोस्ट में में आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने किसी भी Photo का Size बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी की भी मदद लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आप नौकरी की तलाश में हैं तो अक्सर आपको फॉर्म भरते वक्त 20 Kb, 50 KB, या 100 Kb की Size का Photo, Documents और Signature Upload करने के लिए कहा जाता है। इसके लिए हमें अपने सभी Photo, Documents और Signature का Size को कम करना पड़ता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे अपने Photo का size Compress करें अथवा उसका size कम करें ( MB To KB ) तो आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी मिलने वाली है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने किसी भी Photo की Size को अच्छी Quality में Compress कर पाएंगे।
मोबाइल से Photo का Size कैसे कम करें?

आज मैं आपको मोबाइल से Photo का Size कम करने के लिए ऐसे 3 Application के बारे में बताने वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी Photo का Size बहुत ही आसानी से कम कर सकते हैं साथ ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।
Top 3 Photo Compressor Apps
1. QReduce Lite
“QReduce Lite App” काफी बढ़िया एप्लीकेशन है। सबसे अच्छी बात है कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है और इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई भी Premium Subscription लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिल्कुल फ्री में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है साथ ही इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है। मतलब आप बिना इंटरनेट के ही इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें।
1. इसके लिए सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को Open करके “Choose Photo” को Open कर लीजिए।

2. अब Gallery में जाकर उस Photo को Select कर लीजिए जिस Photo का Size आप Compress करना चाहते हैं।

3. अब आप अपने Photo का Size जितना रखना चाहते हैं उतना Select करने के बाद साथ ही आप MB के Size की Photo को KB में या फिर KB के Size की Photo को MB में Convert करना चाहते हैं तो आप KB / MB को Change कर Compress पर क्लिक कर लें।

इस तरह से आप QReduce Lite App से अपने Photo का Size Compress कर सकते हैं।
2. Photo And Picture Resizer
“Photo And Picture Resizer” App यह भी काफी अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में आप ना सिर्फ Photo बल्कि आप वीडियो भी Compress कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको अपने Photo को Select करने के लिए दो Option मिलता है। एक तो आप Gallery में जाकर अपना Photo Select कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन Camera है।
इस एप्लीकेशन में आपको Camera का Option भी मिलता है। मतलब अगर आप जिस Photo का Size कम करना चाहते हैं वह Photo अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप Camera का इस्तेमाल करके उस Photo को खींचकर उस Photo का Size कम कर सकते हैं।
साथ ही यहां पर आप उन सभी Photo को भी देख सकते हैं जिनका साइज आपने कम किया था। तो चलिए अब इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने के बारे में जानते हैं।
1. सबसे पहले “Photo And Picture Resizer” App को Open करने के बाद Select Photos को Open कीजिए।

2. अब जिस भी Photo का Size कम करना चाहते हैं उसे Select कर लीजिए। इसके बाद आपको नीचे में Resize के ऑप्शन को Open कर लेना है।

3. Resize Option Select करने के बाद आपको Dimensions Select करने का Option मिलेगा। आप यहां पर अपनी जरूरत के हिसाब से Select कर सकते हैं। लेकिन अगर आप Resolution और File Size खुद से Select करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Resolution and File Size के Custom Option को Open कीजिए।

4. अब यहां पर आप खुद से Resolution और File Size अपनी जरूरत के हिसाब से Type कर सकते हैं इसके बाद Ok के Option को Click कर लीजिए।

इस तरह से आप “Photo And Picture Resizer” App की मदद से बहुत ही आसानी से अपने Photo का Size कम कर सकते हैं।
3. Image Converter
“Image Converter” App की बात करें तो ये भी काफी अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप Single Image से लेकर Multiple Image को एक बार में ही Compress कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से Compress Level को Set कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Photo Compress के साथ – साथ आप अपने Photo के Format को भी Change कर सकते हैं। जैसे – JPG, PDF, PNG, WEBP, GIF, JPEG, BMP इत्यादि। ये एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है। चलिए जानते हैं कि इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है –
1. सबसे पहले “Image Converter” App को Open करने के बाद अगर आप सिर्फ एक Photo को Compress करना चाहते हैं तो आप Single Image के Option को Select कीजिए। वहीं अगर आप एक से अधिक Photo का Size Compress करना चाहते हैं तो आप Multiple Image के Option को Select कीजिए।

2. जब आप Single Image के Option को Select करते हैं तो आपके सामने एक Popup Option आता है। अब आप इसमें Gallery के Option को Select कीजिए। जैसे ही आप इस Option को Select करते हैं तो आपके सामने और एक बार Gallery को Select करने का Option आता है।

3. अब आप Gallery के Option को Open करके Photo Select कर लीजिए जिस Photo का size आप Compress करना चाहते हैं। आप यहां ऊपर से अपने Photo के Format को भी बदल सकते हैं। इसके बाद आप नीचे के Arrow देख सकते हैं यहां से आप अपने Photo के Compress Level को भी Manage कर सकते हैं।

4. जब आप सबकुछ Set कर लेते हैं तब नीचे जो Tick का Icon है उसे Click करें। इसके बाद आप 2nd Image में देख सकते हैं आपके सामने कुछ इस तरह से Option आएगा। अब इस Compressed Image को Save करने के लिए आप Save के Option को Click करें। अगर आप इस Image को Share करना चाहते हैं तो आप Share के Option को Click कर Image Share कर सकते हैं।

इस तरह से आप Image Converter App का इस्तेमाल करके अपने Photo का Size Compress कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने तीन ऐसे एप्लीकेशन के बारे जाना जिनकी सहायता से आप अपने Photo का Size बहुत ही आसानी से अपने Mobile से ही Compress कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना जान गए होंगे।
Also Read
- 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi
- Video Compress कैसे करें? मोबाइल से किसी भी Video का Size कैसे छोटा करें? Top 6 Video Compressor Apps In Hindi
- Facebook Profile Lock कैसे करें? जानते हैं 2024 में लॉक करने का सही तरीका
FAQs
क्या मोबाईल से फोटो का साइज़ कम किया जा सकता है?
हाँ, आप अपने मोबाईल से किसी भी फोटो का साइज़ आसानी से कम कर सकते हैं।
फोटो साइज़ कम करने वाली Apps कौन कौन सी है?
फोटो का साइज़ कम करने वाले Apps का नाम QReduce Lite, Photo And Picture Resizer, Image Converter है।
क्या इन Apps के इस्तेमाल के लिए पैसे चुकाने होते हैं?
नहीं, आप इन सभी Apps को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या इन Apps का इस्तेमाल करना आसान है?
हाँ, इन सभी Apps का इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है और इस Apps को कोई भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
क्या MB साइज़ वाले फोटो को KB में कन्वर्ट किया जा सकता है?
हाँ, आप बहुत ही आसानी से बड़े साइज़ वाले फोटो को kb में कन्वर्ट कर सकते हैं।