यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं | 2023 में यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका

आज के समय में कौन यूट्यूब के बारे नहीं जानता है ? बहुत सारे Creators यूट्यूब से पैसा भी कमा रहे हैं। यूट्यूब चलाना तो अब छोटे बच्चे तक को पता है। हम अपना अधिकतर खाली समय यूट्यूब पर ही बीता देते हैं। हम किसी दूसरे एप्लीकेशन में जितना वक्त नहीं बिताते हैं उससे कहीं अधिक वक्त हम यूट्यूब में ही बीता देते हैं चाहे हम कहीं भी हों।

लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब सिर्फ वीडियो देखने या फिर वीडियो अपलोड करने तक ही सीमित नहीं है । आपमें से बहुत से लोगों को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि Youtube से भी पैसा कमाया जाता है। जानकारी के अभाव के कारण लोग Youtube से पैसे नहीं कमा पाते हैं।

जी हां दोस्तों, ये बिलकुल सच है। आप Youtube से बहुत सारे पैसे वो भी बहुत ही कम समय में कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब से हर महीने लाखों – करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं।

अगर आपको इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। तो इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को बिलकुल लास्ट तक पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं

क्या आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं?

जैसा कि आपको पता है कि यूट्यूब में हम मनोरंजन के लिए वीडियो देखते हैं। लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि यूट्यूब में इतना सारा वीडियो आता आता कहां से है ? दरअसल, ये सारा वीडियो लोगों द्वारा ही यूट्यूब में डाला जाता है जिसे हम अपने मोबाइल में देखते हैं।

यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए क्या करें?

अगर आप भी लोगों की तरह यूट्यूब में वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यूट्यूब में अपना एक अकाउंट बनाने के आवश्यकता है, जो बहुत ही सरल है। यूट्यूब में अकाउंट बनाने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है – ईमेल। अगर आप यूट्यूब में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको सर्फ एक ईमेल आईडी की आवश्यकता है।

अगर आपका कोई भी Email ID नहीं है तो आप सबसे पहले अपना एक ईमेल अड्रेस बना लें। Email Address बनाना बहुत ही सरल है इसके लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपने मोबाइल से ही बहुत आसानी से इसे बना सकते हैं।

इसके बाद आपको बस अपना ईमेल आईडी से यूट्यूब में Login कर लेना है। यूट्यूब में login होते ही आपका Profile Picture ऊपर की तरफ दिखाई देगा। आपको बस अपना Profile Picture को एक बार टच करना है। आप जैसे ही इसे टच करेंगे कुछ Options आपके सामने आ जाएंगे।

अब यहां पर आपको Your Channel का Option दिखाई देगा। इसे आपको Select कर लेना है। जैसे आप इसे Select करते हैं तो यहां पर आपको अपने Channel का नाम, अपने Handle का नाम और अपने चैनल के लिए एक Logo लगाने के लिए मिलेगा। आपको ये सब कर लेने के बाद Create Channel के Option को सेलेक्ट कर लेना है। ये सब करते ही आपका यूट्यूब में चैनल तैयार है। अब आप भी यूट्यूब में अपना वीडियो डाल सकते हैं।


यह भी जानें

  1. Youtube Se Paise कब और कैसे मिलते हैं ? यूट्यूब 1000 Views पर कितने पैसे देती है ?
  2. Youtube और वेबसाइट के लिए Copyright Free images/videos डाउनलोड कैसे करें ?


यूट्यूब पैसा कब देता है?

हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक होता है कि यूट्यूब पैसे कब देता है। अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हजार watchtime कंप्लीट करना होता है।

1000 सब्सक्राइब का मतलब, जब लोग आपके वीडियो देखना को पसंद करते हैं और आपके आनेवाले वीडियो को देखना चाहते हैं तो इसके लिए वे आपके चैनल को सब्सक्राइब करते हैं। जब आपके चैनल को 1000 लोगों द्वारा सब्सक्राइब कर लिया जाता है उसे ही 1000 सब्सक्राइबर कहा जाता है।

अब बात करते हैं 4000 हजार watchtime की। तो इसका मतलब, आपने जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं और आपके इन सारे वीडियो को जिसे लोगों द्वारा देखा गया है, आपके वीडियो में लोगों द्वारा बिताया हुआ समय। आपको यही समय अथवा घंटा ( 4000 घंटे )Complete कराना होता है।

इन सबके पूरा होने के बाद ही आप Youtube Partnership के लिए Apply कर सकते हैं। आपके Apply करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल को Verify करता है कि कहीं आपने Policy का Violation तो नहीं किया है या फिर Copyright Content का इस्तेमाल तो नहीं किया है। इन सबका वेरिफाई होने के बाद ही आप यूट्यूब के पार्टनर बन सकते हैं और यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाएं?

अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो क्या – क्या तरीके हैं जिसकी सहायता से आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका

  • वीडियो अपलोड
  • Sponsored वीडियो
  • Affiliate Marketing
  • Membership
  • Super Thanks

1. वीडियो अपलोड

जैसा कि आपको पता है कि यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने से / यूट्यूब में काम करने से यूट्यूब आपको पैसे देती है। इसका मतलब यह नहीं है कि यूट्यूब आपके वीडियो के लिए पैसा देता है बल्कि आप जो वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते हैं और जब आपके वीडियो को लोग देखते है तो इस बीच आपके वीडियो में Ad दिखाया जाता है।

यूट्यूब इसी Ad का पैसा आपको देता है। आपके वीडियो को जीतने अधिक लोग देखेंगे, जितना अधिक बार देखा जाएगा उतना ही अधिक आपके वीडियो में Ad आएगा और उतना ही अधिक आप यूट्यूब से पैसा कमा पाएंगे।

2. Sponsored वीडियो

जब आपका चैनल बड़ा हो जाता है तो बड़ी – बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए आपसे Contact करती है और जब आप इस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वीडियो में Promote करते हैं तो कंपनी आपको इसके लिए पैसा देती है। बस आपको अपने वीडियो के बीच में इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी देनी होती है।

3. Affilate मार्केटिंग

यूट्यूब में अपना एक Channel बनाकर आप Products का Review कर सकते हैं और उस Products का लिंक आप Video के Description में डाल सकते हैं। जब आपके वीडियो को लोग देखेंगे और उसे खरीदना चाहेंगे तो वे आपके द्वारा Share किए गए लिंक से उस Products को खरीद सकते हैं। जब भी कोई आपके द्वारा Share किए गए लिंक से कोई Products खरीदता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देती है।

लेकिन सबसे जरूरी और खास बात यह है कि आपको इसके लिए किसी कंपनी में Join कर आपको अपना Affiliate Account बनाना होता है। Affiliate Account बनाने के बाद ही आप उस कम्पनी के प्रोडक्ट्स को बेचकर यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

4. Membership

आपमें से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें शायद इस फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी ना हो क्योंकि बहुत ही कम ऐसे चैनल हैं जो इस Features का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि ये Membership क्या है ?

तो दोस्तों, मेंबरशिप एक प्रकार का फीचर होता है जिसका इस्तेमाल Youtubers करते हैं और इस फीचर्स का इस्तेमाल वही Youtubers कर सकते हैं जिसका चैनल Monetize है। आपको बस इस फीचर्स को Enable करना होता है। लेकिन भी सभी मोनेटाइज चैनल इस फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। ये फीचर्स यूट्यूब किसी – किसी चैनल को ही देता है।

Membership Features से पैसा कैसे कमाएं?

सबसे पहले जानते हैं कि यह फीचर्स कहां दिखाई देता है। तो दोस्तों, ये फीचर्स आपको यूट्यूब के Subscribe Button के पास ही दिखाई देता है। लेकिन वहां आपको मेंबरशिप के स्थान पर Join लिखा हुआ Button दिखाई देगा।

जब भी कोई व्यक्ति आपके चैनल की मेंबरशिप लेगा तो उसे हर महीने इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। इस तरह से आप मेंबरशिप फीचर्स का इस्तेमाल करके यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।

5. Super Thanks

Super Thanks को Enable करके भी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इस फीचर्स का इस्तेमाल भी मोनेटाइज किया हुआ यूट्यूब चैनल में ही किया जा सकता है। जब आप अपने चैनल में सुपर थैंक्स वाले फीचर्स को Enable करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर्स 40 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक देकर आपको Support कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें एक YouTube Account ki आवश्यकता होती है इसके बाद ही आप YouTube में वीडियो अपलोड करके यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं साथ ही हमने यह भी जाना कि यूट्यूब पैसे कब देती है और आप यूट्यूब से पैसा कितने तरीकों से कमा सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर आप यूट्यूब से जुड़ी कोई और जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे Comment जरूर करें।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment