आज के समय में हर व्यक्ति व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे Messenger App का इस्तेमाल करता है क्योंकि इस Messenger App से लोगों से चैट करना काफी आराम और सहज है। इन सब के बीच आज मैं आपको Zangi App के फायदे और इसके फीचर्स के बारे में बताने वाला हूं जो कि आज के समय में बहुत ही काम की चीज है और मेरे ख्याल से इस Zangi App का इस्तेमाल सभी व्यक्ति को जरूर करना चाहिए।
जैसे-जैसे दुनिया ऑनलाइन होती जा रही है, हर काम ऑनलाइन हो रहे हैं और लोग ऑनलाइन एक-दूसरे से जुड़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे दुनिया में Scams भी बढ़ने लगे हैं लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली हो जाते हैं।
जब भी हम WhatsApp, Telegram जैसे Messenger App में अपना अकाउंट बनाते हैं तो वहां हमें अपना मोबाइल नंबर डालना होता है तभी केवल हम उस App का इस्तेमाल कर पाते हैं और आपके मोबाइल में जिस किसी का भी नंबर Save है आप सिर्फ उन्हीं से WhatsApp या फिर Telegram में बात कर सकते हैं।
इसके अलावा कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें ना चाहते हुए भी अनजान व्यक्तियों को अपना नंबर देना पड़ता है ताकि हम उससे किसी काम के सिलसिले में WhatsApp या फिर Telegram में बात कर सकें। कभी-कभी तो ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमारा नंबर किसी गलत हाथ में चला जाता है तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि हमारे साथ Scam भी हो जाता है।
अगर आप Scam से बचना चाहते हैं या फिर अनजान व्यक्तियों को अपना नंबर देना नहीं चाहते हैं तो यह Zangi App आपके लिए बहुत काम की चीज है। यह Zangi Private Messenger App है जोकि PlayStore में उपलब्ध है। Zangi App का इस्तेमाल WhatsApp और Telegram App के समान ही किया जाता है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आईए जानते हैं Zangi App के और भी खास फीचर्स के बारे में।
Zangi App क्या है?

Zangi App एक Private Messenger App है जिसका इस्तेमाल लोगों से चैट करने में किया जा सकता है। यह पूरी तरह से व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप्लीकेशन के समान है। यह पूरी तरह से Anti-scam protection App है।
Zangi App का इस्तेमाल क्यों करें?
Zangi App पूरी तरह से Anti-scam protection App है जिसे Trace भी नहीं किया जा सकता है। इसमें बिना मोबाइल नंबर और Personal Details डाले इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे हमारी Personal Details के लीक होने का खतरा भी नहीं रहता है और हमारी पर्सनल मोबाइल नंबर भी लोगों से शेयर नहीं होती है जिससे हमारी पर्सनल जानकारी लोगों को पता नहीं चल पाती है।
Zangi App के फायदे
इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन को बिना मोबाइल नंबर या फिर बिना पर्सनल डिटेल्स डाले इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ना तो Trace किया जा सकता है और ना ही अनजान लोगों से बात करने के लिए अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देने की जरूरत होती है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका मोबाइल नंबर किसी अनजान व्यक्ति के हाथों नहीं पड़ता है जिससे आपकी पर्सनल जानकारी के लीक होने का खतरा नहीं रहता है। इस वजह से आप बड़े-बड़े Scam से भी बच सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐप आपकी डाटा को स्टोर नहीं करती है। इसके अलावा जब भी आप Zangi App में अकाउंट बनाते हैं तब आपको एक Private Number दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप Zangi App में किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं, कॉल रिसीव कर सकते हैं तथा मैसेज भेज सकते हैं। साथ ही आप इस नंबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप किसी बाहरी व्यक्ति से उनका Zangi App का नंबर लेकर उनसे बात कर सकते हैं। इस प्रकार से आपकी निजी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं मिल पाती है और आप हर प्रकार के खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि Slow Internet/Wifi में भी आप HD Quality Voice और Video Call कर सकते हैं।
Zangi App का इस्तेमाल कैसे करें?

Zangi App का इस्तेमाल करने के लिए आपको ना मोबाइल नंबर की जरूरत है और ना ही अपनी पर्सनल डिटेल्स की। आप सिर्फ प्रोफाइल डिटेल्स में अपना नाम और पासवर्ड डालकर Zangi App में अपना अकाउंट बना सकते हैं आप चाहे तो पासवर्ड को Skip भी कर सकते हैं जिसे आप बाद में भी Set कर सकते हैं। यहां आपको एक प्राइवेट नंबर दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कॉल करने, कॉल रिसीव करने तथा मैसेज भेजने के लिए कर सकते हैं। इस नंबर को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
Zangi एक ऐसा Private Messenger App है जहां ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एक प्राइवेट नंबर दिया जाता है और इसमें अपना अकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार का निजी जानकारी देने की भी जरूरत नहीं होती है। इस ऐप का इस्तेमाल करने पर आपको किसी को भी अपना पर्सनल नंबर देने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे आपके अकाउंट हैक होने का खतरा भी खत्म हो जाता है। साथ ही यह ऐप आपके डेटा को भी स्टोर नहीं करती है। जो आज के समय के लिए काफी बढ़िया ऐप है।
Also Read :
- Benime App क्या है? इससे Animation Text Videos कैसे बनाएं?
- Facebook ने लाया बड़ा Update, किया सभी क्राइटेरिया खत्म
- मोबाइल से बिल्कुल फ्री में बनाओ Blogger Website और कमाई करो शुरू
Zangi App में अकाउंट बनाने पर क्या Private Number दिया जाता है?
हां, जो भी व्यक्ति Zangi App में अकाउंट बनाता तो उसे एक Private Number दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी व्यक्ति को Zangi App में कॉल कर सकते हैं।
क्या इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए SIM की आवश्यकता नहीं है?
नहीं, क्योंकि इसमें आपको एक Private Number दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
क्या मैं वीडियो कॉल कर सकता हूं?
हां, आप ऐसा कर सकते हैं।
Zangi App का इस्तेमाल करने से Scam का खतरा कम हो जाता है?
हां, क्योंकि यह ऐप सभी को एक Private Number देती है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी व्यक्ति को कॉल करने की सुविधा देती है। जिससे आपका Personal Number लोगों को नहीं मिल पाता है।