WordPress me mobile se Free Website kaise banaye? लगभग सभी Bloggers चाहते हैं कि वो अपना वेबसाइट WordPress में बनाएं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि WordPress में वेबसाइट बनाने के लिए हमें अलग से डोमेन और होस्टिंग लेनी पड़ती है और इसके लिए हमें पैसे चुकाने होते हैं।
देखा जाए तो लगभग सभी Bloggers अपना वेबसाइट WordPress में ही बनाना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण वे वेबसाइट बनाने के लिए Invest नहीं कर पाते हैं या फिर वे वेबसाइट बनाने में पैसा लगाना नहीं चाहते हैं। तो आज का यह पोस्ट ऐसे लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप WordPress में अपना Free Website बना सकते हैं।
तो अगर आप WordPress में अपना Free Website बनाना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए बिना देरी किए हुए फ्री में WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना जानते हैं।
WordPress क्या है? What Is WordPress In Hindi
WordPress की बात करें तो यह एक CMS ( Content Management System ) है। जिसका इस्तेमाल ब्लॉग / वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। यह दुनिया का सबसे Popular CMS है। इसमें पूरी दुनिया की लगभग 30% वेबसाइट बनी हुई है।
WordPress कितने प्रकार के होते हैं?
WordPress की बात करें तो WordPress दो प्रकार के होते हैं।
- WordPress.com
- WordPress.org
1. WordPress.com
wordpress.com एक फ्री Platform है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना एक वेबसाइट / ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप यहां अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कोई भी Domain या फिर Hosting लेने की जरूरत नहीं है। आपको बिलकुल फ्री में ही डोमेन वेबसाइट बनाते समय मिल जाता है। लेकिन यह डोमेन अन्य डोमेन नेम से थोड़ा अलग है।
अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपका डोमेन कुछ इस तरह होगा – example.wordpress.com .
2. WordPress.org
यह एक Open Source CMS है। यहां अपना वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain और Hosting लेनी होती है और इसके लिए आपको पैसे चुकाने पड़ते हैं। यहां आप अपना खुद का डोमेन बना सकते हैं। अगर आप यहां अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपका डोमेन कुछ इस तरह होगा – example.com . इन सबके लिए आपको हर साल पैसे चुकाने पड़ते हैं।
WordPress.Com के फायदे :
WordPress.Com पर आपको निम्नलिखित फायदे मिलते हैं –
- आप फ्री में अपनी Website बना सकते हैं।
- आपको फ्री में Domain मिल जाता है।
- आपको Hosting की आवश्यकता नहीं पड़ती है। अर्थात् आपको फ्री में होस्टिंग भी मिल जाता है।
- वेबसाइट बहुत आसानी से बन जाती है।
Also Read
- WordPress Website को मोबाइल से कैसे डिलीट करें? How To Delete WordPress Website in 2023
- नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog
- Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें || अपने 1 नए Blog ko google search console में कैसे Add करें?
Free Website कैसे बनाएं ? ( How To Create Free Website )
WordPress में Free website बनाने के लिए आपके पास मोबाइल अथवा लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और एक Email ID की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास ये तीनों मौजूद है तो आप निम्नलिखित तरीके से वेबसाइट बना सकते हैं।
Step 1.
Free website बनाने के लिए आप सबसे पहले WordPress.com Open करें। आप चाहें तो Google में भी WordPress लिखकर Search करें। अब आप Create A Website के Option को Open कर लें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जैसा कि आप 2nd Image में देख सकते हैं। अब आप Start Your Website के Option को Select कर लें।
Step 2
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा। आप यहां पर आपको अपना Domain Name Enter कर लेना है। Domain Name Enter करते ही आपके सामने काफी सारा Domain Name आ जाएगा। आप आपको फ्री वाले Domain Name को Select कर लेना है। जो कि कुछ इस प्रकार से होगा – example.wordpress.com।
Step 3.
अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा। अब आपको Start With Free Option के Option को Select कर लेना है। इस Option को Select करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा। यहां आपसे पूछा जाता है कि आपका वेबसाइट किस Category का है। आप चाहे तो इस Option को भर सकते हैं इसके बाद आप Continue के Option को Select कर लें। आप चाहें तो आप इसे Skip भी कर सकते हैं।
Step 4.
अब आपके सामने एक बार फिर से नया पेज को Open होगा। ( आप चाहें तो आप Write First Post के Option को Select कर अपना पहला Post लिख सकते हैं साथ ही आप अपना Site भी Design कर सकते हैं ) अब Select Launch Your Site के Option को Select कर लेते हैं। जैसे ही आप इस Option को Select करते हैं आपका वेबसाइट तैयार हो जाता है।
इन सभी Steps को Follow कर आप अपना पहला वेबसाइट बना सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे हम WordPress में अपना एक Free Website मोबाइल की सहायता से बना सकते हैं। हमने Step By Step वेबसाइट बनाने के सारे Process को जाना। उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप भी अपना एक Free Website बना सकते हैं।