अगर आपने WordPress में किसी भी प्रकार का अकाउंट बनाया हुआ है, चाहे वह Blog, Affiliate मार्केटिंग या किसी भी अन्य प्रकार का क्यों ना हो। कभी-कभी ऐसा समय आ जाता है या फिर किसी अन्य कारणों से मजबूरन हमें अपना WordPress में बना हुआ वेबसाइट डिलीट करने की जरूरत पड़ जाती है।
खासकर जो नए Users होते हैं और जो फ्री में अपना वेबसाइट बनाते हैं वे अपना वेबसाइट तो एक बार जरूर डिलीट करते होंगे। क्योंकि उन्हें वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी नहीं होती है। तो अगर आप भी अपने वेबसाइट को किसी कारण से डिलीट करना चाहते हैं तो मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपनी वेबसाइट को अपने मोबाइल से ही डिलीट कर सकते हैं इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
WordPress में बने किसी भी वेबसाइट को मोबाइल से डिलीट कैसे करें?
वर्डप्रेस की वेबसाइट को डिलीट करने से पहले मैं आपको बता दूं कि WordPress एक Open Source Website Content Management System है। इसका उपयोग ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। आज पूरी दुनिया में जितने भी वेबसाइट और ब्लॉग हैं उनमें से आधे से अधिक WordPress पर ही बनाया गया है।
आप इस वर्डप्रेस पर बिना कोडिंग की जानकारी के बिना भी आप खुद का भी एक वेबसाइट या ब्लॉग आसानी से बना सकते हैं। आप चाहें तो आप वर्डप्रेस में फ्री वेबसाइट या ब्लॉग भी बना सकते हैं। अगर आप फ्री की वेबसाइट बनाते हैं तो इसके लिए आपको Domain खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
तो चलिए Step By Step जानते हैं कि WordPress की वेबसाइट डिलीट कैसे करें
अगर आप अपने किसी भी वेबसाइट को डिलीट करना चाहते हैं जिसे आपने WordPress में बनाया है तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप अपने वेबसाइट को अपने मोबाइल की सहायता से डिलीट कर सकते हैं इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं है। तो चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही अपने Website को Delete कर सकते हैं
Also Read
- Blog क्या है? Blogging क्या है? Blogging से पैसा कैसे कमाएं (in 2023)
- नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog
- Google Search Console से ब्लॉग को कैसे जोड़ें || अपने 1 नए Blog ko google search console में कैसे Add करें?
Step 1
अपनी वेबसाइट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस में, अपनी वेबसाइट में आप Login हो जाइए जिस वेबसाइट को आप डिलीट करना चाहते हैं। Login होने के बाद आपकी वेबसाइट कुछ इस प्रकार से दिखाई देती है जैसे आप नीचे देख रहे हैं –
Step 2
अब आपको अपनी वेबसाइट के होमपेज में बाईं ओर Setting का Option मिलता है जैसे आप ऊपर के स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। अब आपको इस Setting के ऑप्शन को Open करना है। Setting के Option को Open करने के बाद आपको इस प्रकार इंटरफेस देखने को मिलेगा।
अब यहां पर आपको Delete Your Site Permanently को Select कर लेना है। जैसे ही आप इसे select करते हैं इसके बाद एक नया पेज Open होगा। जैसे आप देख रहे हैं। अब यहां पर आपको Delete Site को select कर लेना है।
Step 3
Delete Site को select करने के बाद एक नया पेज Open होगा। अब यहां पर आप से Confirm करने के लिए (कि क्या आप अपने वेबसाइट को सचमुच में डिलीट करना चाहते हैं) आप जिस भी ईमेल आईडी से अपना वेबसाइट बनाए हैं यहां पर आपको उसी ईमेल आईडी को टाइप करके भर लेना है। यहां पर आप Copy Paste नहीं कर सकते हैं।
इसलिए आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप अपना ईमेल आईडी भरें तो यहां पर आपको खुद से टाइप करना होगा। यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी दिखाया जायेगा। आपको बस उस ईमेल आईडी को देखकर नीचे टाइप करके भर लेना है। इसके बाद आप Delete This Site के Option को सेलेक्ट कर लीजिए।
आप जैसे ही Delete This Site के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं आपका वेबसाइट Delete हो जाता है। इससे आपके WordPress अकाउंट पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए आप अपने वेबसाइट को बिना किसी परेशानी के डिलीट कर सकते हैं और आप चाहें तो फिर से आप इसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके एक नया वेबसाइट फिर से बना सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही बिना लैपटॉप, कंप्यूटर की मदद से अपने WordPress Website को Permanently Delete कर सकते हैं। अगर आप इसी तरह की कोई और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें।