Site icon Sumit Minz

नए ब्लॉग पर Traffic लाने के 7 तरीके | How To Drive Traffic To New Blog

Naye blog me traffic kaise laye

क्या आपके ब्लॉग में भी Traffic नहीं आ रहा है जिस कारण आप आप काफी परेशान हैं। तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने ब्लॉग / वेबसाइट में काफी आसानी से Traffic ला सकते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं या फिर जिनके नए वेबसाइट होते हैं उनके नए ब्लॉग में बिल्कुल ना के बराबर Traffic आता है। जिस कारण बहुत से लोग ब्लॉग पर काम करना बिलकुल ही छोड़ देते हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि अगर आप ब्लॉग में काम करना चाहते हैं तो इसमें आपको काफी धैर्य (Patience) रखने की जरूरत होती है। तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो पायेंगे।

ब्लॉगिंग में काम करने से पहले आपको एक बात जान लेना चाहिए कि अगर आपका नया ब्लॉग है और आप अपने पोस्ट में सही तरीके से Keyword का इस्तेमाल किए हैं फिर भी आपके पोस्ट को रैंक होने में 3 से 4 महीने भी लग सकते हैं।  कई बार तो देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं वे जिस भी Keyword के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं उसे वे एक-दो दिनों के बाद ही गूगल में सर्च करने लग जाते हैं।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं

नए ब्लॉग पर Traffic कैसे लाएं?

1.  Low Competition Keyword पर पोस्ट लिखें / Target करें

अगर आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या फिर अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और सीखने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने की जरूरत है। समय के साथ आपको हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहेगा।

तो, सबसे पहले अगर आपने अपना एक नया ब्लॉग बनाया है या फिर बनाने की सोच रहे हैं तो यह बात आपको हमेशा याद रखना है अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं वे High Competition वाले ब्लॉग लिखना शुरू कर देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि high competition वाले आर्टिकल / टॉपिक लिखने से नए ब्लॉग पर भी काफी ज्यादा Visitors आयेंगे, जो उनकी सबसे बड़ी गलती होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जो high competition वाले आर्टिकल होते हैं उनमें पहले से ही करोड़ों लोग अपना आर्टिकल लिख चुके होते हैं और जो बड़े-बड़े वेबसाइट होते हैं और जिनमें काफी ज्यादा Traffic आता है Google वैसे वेबसाइट को सबसे पहले दिखाता है। तो आप समझ सकते हैं कि आपका आर्टिकल किस स्थान पर होगा।

इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं या फिर नए ब्लॉग पर काम करना शुरू कर चुके हैं तो आप Low Competition Keyword पर काम शुरू कर सकते हैं क्योंकि low competition keyword पर आर्टिकल लिखने से आपके आर्टिकल के Rank होने का Chance काफी अधिक होता है इसलिए आप low competition keyword वाले आर्टिकल तो Target कर सकते हैं।

2.  टॉपिक / Topic से हटकर न लिखें

अगर आप कोई कंटेंट / आर्टिकल लिखते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आप कभी भी टॉपिक से हटकर Content ना लिखें। साथ ही आप जो भी आर्टिकल लिखते हैं उसे सही तरीके से और सरल शब्दों में लिखने का प्रयास करें ताकि जो भी आपका आर्टिकल पढ़े उसे आसानी से सारी चीजें समझ में आ सकें।

आपने कभी देखा होगा कुछ ऐसे sites हैं जिनमें भले ही हिंदी में आर्टिकल लिखा जाता है। लेकिन वे काफी शुद्ध हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं जिस कारण बहुत से लोगों को कुछ समझ ही नहीं आता है। इसलिए कोशिश करें कि आप सरल शब्दों का प्रयोग करें ताकि जो भी आपका आर्टिकल पढ़े उसे सभी बातें आसानी से समझ में आ सके।

साथ ही आप आर्टिकल लिखने के लिए सही Fonts का इस्तेमाल करें ताकि सभी कोई आपके आर्टिकल को आसानी से पढ़ सकें और उन्हें पढ़ने में कोई भी परेशानी न हो। आप अपने आर्टिकल में stylish font का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। साथ ही आप अपने आर्टिकल में images और videos का इस्तेमाल जरूर करें।

3.  नियमित पोस्ट Upload करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग में भी अधिक से अधिक Traffic आए तो इसके लिए आपको नियमित अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पोस्ट करते रहने की जरूरत है। आपने देखा होगा कि जब भी हम गूगल पर कुछ Keyword search करते हैं तो सबसे पहले आपको पहले पेज पर अथॉरिटी साइट्स ही नजर आती है क्योंकि इस साइट्स पर हर दिन लोगों द्वारा काफी सारे कंटेंट डाले जाते हैं।

अगर आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से कार्य करते हैं और आप लगातार अपने ब्लॉग पर कंटेंट डालते हैं तो आप देखेंगे कि आपका ब्लॉग और आपका कंटेंट काफी जल्दी गूगल पर रैंक करने लगेगा।

4.  Trending Topics Target करें

कभी-कभी देखा जाता है कि ब्लॉग पर काफी सारे पोस्ट होने के बावजूद Traffic काफी कम आता है। तो ऐसे में आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को भी टारगेट कर सकते हैं। लेकिन आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर कार्य नहीं करना है।

अगर आपके ब्लॉग में भी काफी कम Traffic आ रहा है तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं क्योंकि बहुत सारे लोग गूगल पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर आर्टिकल सर्च करते हैं। ऐसे में अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं तो आपके ब्लॉग / आर्टिकल पर भी लोग पहुंच सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग पर काफी अच्छा Traffic ला सकते हैं।

5.  Title बहुत बढ़िया / Attractive लिखें

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते हैं और आपका कोई आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगता है लेकिन अगर आप अपने आर्टिकल का टाइटल attractive नहीं लिखते हैं ऐसे में आपके आर्टिकल को लोगों द्वारा देखे जाने की संभावना काफी कम हो जाती है।

लोग ऐसे आर्टिकल को सबसे पहले देखना पसंद करते हैं जिनका टाइटल काफी अच्छा और Attractive होता है इसलिए ब्लॉग में Traffic लाने में किसी भी आर्टिकल के Title का काफी अहम भूमिका होता है।

6.  ब्लॉग की Speed

अगर आपने अपना कोई ब्लॉग बनाया है या फिर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी चीज जो है वो आपके ब्लॉग या फिर आपकी वेबसाइट की स्पीड होती है। अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी Slow है तो ऐसे में आपके ब्लॉग / वेबसाइट में Traffic काफी कम आएगा। मान लीजिए, अगर आपके वेबसाइट / ब्लॉग में कोई visitors आता है और आपके ब्लॉग / वेबसाइट को Open करता है लेकिन आपके ब्लॉग / वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने पर वो आपके ब्लॉग / वेबसाइट को ओपन नहीं करेगा और इससे हो सकता है कि वो दुबारा आपके वेबसाइट / ब्लॉग में विजिट ना करे।

इसलिए आपके ब्लॉग /  वेबसाइट की लोडिंग स्पीड Fast होने से आपके ब्लॉग / वेबसाइट में Traffic आने का Chance भी काफी अधिक होता है।

ब्लॉग / वेबसाइट की लोडिंग स्पीड Slow होने का सबसे बड़ा कारण images होता है इसलिए जब भी आप अपने ब्लॉग / वेबसाइट पर images अपलोड करते हैं तो अपलोड करने से पहले आप उस images को Optimize जरूर कर लीजिए।

इसके साथ ही अगर आपने अपने ब्लॉग / वेबसाइट में काफी ज्यादा Widget लगाए हुए हैं तो आप उन सारे Widget को Remove कर दें और जो सबसे जरूरी Widget हैं बस आप उसका इस्तेमाल करें क्योंकि इससे भी ब्लॉग / वेबसाइट की Loading Speed काफी कम हो जाती है।

7.  Blog Design

अगर आप अपने ब्लॉग में अच्छा Traffic लाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि आपको अपने ब्लॉग को काफी Attractive बनाना। अगर आपका ब्लॉग देखने में जितना अच्छा होगा और आप अपने ब्लॉग को जितने अच्छे से कस्टमाइज करके रखेंगे उतना ही अधिक आपके वेबसाइट में Traffic आने की संभावना होती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने वेबसाईट या फिर ब्लॉग में ट्राफिक ला सकते हैं।अगर आपका नया ब्लॉग या फिर वेबसाईट है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही समय में अपने ब्लॉग पर आसानी से ट्राफिक ला सकते हैं। यहाँ हमने 7 तरीकों के बारे जाना जिनको ध्यान में रखकर अगर आप अपना ब्लॉग लिखते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको इसका अच्छा रिजल्ट दिखाई देगा।

Also Read

  1. Adsense Approval लेने के लिए कितना traffic चाहिए? अब 24 घंटे में Approval मिलेगा
  2. अपने सभी पोस्ट को गूगल के First Page में कैसे लाएं? जानें 1st Page में लाने की पूरी जानकारी हिंदी में
  3. ब्लॉग में Adsense Approval कैसे लें? इन बातों का ध्यान जरूर रखें 100% Approval मिलेगा
Follow
Exit mobile version