Web Story क्या है और इससे पैसा कैसे कमाएं? in 2024?

गूगल हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट लाता रहता है जिसका फायदा हम सभों को मिलता ही रहता है। इन्हीं में से एक है Web Story। आज के समय में लोगों द्वारा shorts काफी पसंद किया जा रहा है चाहे वो वीडियो हो अथवा reels हो अथवा स्लाइड्स। लोग किसी भी तरह के कंटेंट को शॉर्ट्स में देखना काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए Google अपने हर Platform में Shorts को जोड़ता जा रहा है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि YouTube में लोग long video देखने की तुलना में शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं। लोग अपना अधिकांश समय शॉर्ट्स वीडियो देखने में ही गुजार देते हैं। Facebook में देखें तो Facebook Reels भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

वहीं इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां भी क्रिएटर्स और देखने वालों की कोई भी कमी नहीं है। इसी को देखते हुए गूगल ने वेब स्टोरी नामक फीचर्स को लाया है इसमें लोग हर प्रकार के कंटेंट को शॉर्ट्स में ही पूरे न्यूज / आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और इससे उन्हें कम लेख में ही पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।

वेब स्टोरी क्या है? What Is Web Story?

Web Story बिल्कुल इंस्टाग्राम स्टोरी की ही तरह होता है। आप Instagram में जैसे Story Post करते हैं ठीक वैसे ही आप Web Story में भी Story Create करके उसे अपने वेबसाइट में Share कर सकते हैं। Web Story के माध्यम से आप किसी भी चीजों की जानकारी बहुत ही Short में सटीक जानकारी देना होता है इसके लिए आप अपने हिसाब से slides बना सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब के मुताबिक वेब स्टोरी में स्लाइड्स बना सकते हैं।

आप वेब स्टोरी बनाने के लिए text, font, images, music और video का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल में जिस भी प्रकार के कंटेंट को users search करेंगे उसी से संबंधित वेब स्टोरी भी उन्हें देखने के लिए मिलेगी। इस तरह से आप ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। आप web story की सहायता से किसी भी Country को target कर सकते हैं। Google Web Stories, गूगल के Discover feed को थोड़ा सा scroll down करने पर आपको दिखाई देता है।


यह भी जानें


वेब स्टोरी से पैसा कैसे कमाएं?

वेब स्टोरी से लोग भले ही काफी पैसा कमा रहे हैं लेकिन आज मैं आपको 6 ऐसे तरीके भी बता रहा हूं जिससे आप वेब स्टोरी के साथ – साथ इनसे भी पैसा कमा सकते हैं। आप एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करके भी अलग – अलग तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं –

Web Story से पैसे कमाने के तरीके :

1. Affiliate Marketing

अगर आप Web Story में काम करते हैं तो आप वेब स्टोरी के साथ – साथ affiliate marketing भी कर सकते हैं। Web Story के माध्यम से आप बहुत से लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप वेब स्टोरी में एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप एक ऐसे Niche का चुनाव करें जिसपर आप affiliate marketing कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग में अच्छे – अच्छे कंटेंट डालने होंगे और आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को भी जिसे आप sell करना चाहते हैं उस लिंक को वेब स्टोरी के माध्यम से share कर सकते हैं। जब भी कोई इस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।

2. Driving Traffic To Your Blog /अपने ब्लॉग में ट्रैफिक भेजकर

अगर आप अपने ब्लॉग में अधिक से अधिक ट्रैफिक लाना चाहते हैं जिससे कि आपकी कमाई अधिक हो तो इसके लिए आप वेब स्टोरी का भी सहारा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप वेब स्टोरी से अपने ब्लॉग में ट्रैफिक भेज सकते हैं? तो अगर आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आप चाहे जिस भी categories के ऊपर वेब स्टोरी बनाते हैं तो आप उस वेब स्टोरी के पेज में अपने वेबसाइट का लिंक के साथ – साथ शेयर का button भी add कर लीजिए।

जब भी कोई आपका वेब स्टोरी देखता है और आपके वेबसाइट का लिंक open करता है तो वो direct आपके वेबसाइट में आ जायेगा। साथ ही आपके वेब स्टोरी में share now का Button add रहेगा तो कोई भी इस वेब स्टोरी को share कर सकता है इससे आपके वेबसाइट में ट्रैफिक भी आने लगेगा।

3. Refer And Earn

आपको बहुत सारे ऐसे Applications और websites मिल जाएंगे जो आपको एक Joining कराने पर हजारों रुपए तक दे देती है। तो अगर आप किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन को Refer करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसे वेबसाइट और एप्लीकेशन Search करना होगा जो आपको अधिक से अधिक पैसे देता है। आप इन सारे Refers को वेब स्टोरी की सहायता से share करके अधिक से अधिक Income Generate कर सकते हैं।

Paisa kaise kamaye

4. Content Promotion

अगर आपके किसी कंटेंट में ट्रैफिक नहीं आ रहा है जबकि आप उस content में काफी अच्छा information लोगों को दिए है। लेकिन आप चाहते हैं कि आपके उस content में भी ट्रैफिक आए तो आप वेब स्टोरी के माध्यम से अपने ब्लॉग के कंटेंट को भी easily promote कर सकते हैं और इस तरह से आप अपने कंटेंट में ट्रैफिक ला सकते हैं।

5. Website And Apps Promotion

अगर आपका कोई नया वेबसाइट है चाहे वो किसी भी category का ही क्यों ना हो या फिर आपका कोई एप्लीकेशन है आप वेब स्टोरी की सहायता से अपने नए वेबसाइट और एप्लीकेशन के लिंक को Share करके अपने वेबसाइट और ऐप्स को promote कर सकते हैं और अपने वेबसाइट और ऐप्स में ट्रैफिक ला सकते हैं और इस तरह से आप अपने एप्लीकेशन और वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं।

6. Web Story में Adsense से पैसा कमाएं

अगर आप वेब स्टोरी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Adsense की सहायता से बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने web story में google adsense का code डालकर Ad enable कर सकते हैं। अगर आपके पास एडसेंस का Ad Code नहीं है तो आप किसी दूसरे Ad Network का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके वेब स्टोरी को देखेगा तो उसमें Ad दिखाया जाएगा और इस तरह से आप Ad के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष :

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप Web Story से पैसा कमा सकते हैं साथ ही हमने यह भी जाना कि Web Story के माध्यम से आप कितने अलग – अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और Web Story से पैसे कमाने के अलग – अलग तरीकों के बारे में आपको जानकारी मिल गई है। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment