Canva App से पैसे कैसे कमाएं? क्या आप किसी ऐसे Online Platform की तलाश में हैं जहां काम करके Online Paise कमाया जा सके। आज के समय में बहुत सारे Online Platform मौजूद हैं जिनपर काम शुरू करके हजारों-लाखों रूपये हर महीने घर बैठे ही कमाया जा सकता है। लेकिन जानकारी के अभाव की वजह से आज भी लोग पैसे या तो बहुत कम कमा पा रहे हैं या फिर बिल्कुल ही नहीं काम रहे हैं।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप Canva का इस्तेमाल करके घर बैठे महीने के हजारों-लाखों रूपये तक कमा सकते हैं। अगर आप Online Job अथवा Freelancing Job की तलाश में हैं या फिर Low Investment Business अथवा No Investment Business की तलाश में हैं तो Canva Application आपके बहुत काम आनेवाली है।
आपने कभी ना कभी Canva Application के बारे में तो जरूर सुना होगा या फिर कभी ना कभी Canva Application का इस्तेमाल जरूर किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप हर महीने अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं।
अगर आप Online Paise कमाना चाहते हैं या फिर Make Money Online जैसे कीवर्ड सर्च कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम आनेवाली है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप Canva Application का इस्तेमाल करके खुद का Low Investment Online Business शुरू कर सकते हैं अथवा घर से Online Paise कमा सकते हैं।
Also Read : कैसे चलाएं एक ही WhatsApp पर 2 नंबर? फॉलो करो ये स्टेप्स
Canva Application क्या है?
Canva एक Graphic Design Tool App है जिसका इस्तेमाल करके आप High Quality Logo, Videos, Templates, Cards, Posters, Thumbnails, Flyers, Banners जैसे बहुत सारे Digital Products बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मोबाइल और वेबसाइट दोनों पर किया जा सकता है।
Canva Application के फीचर्स
Canva App एक Graphic Design Tool App है जिसका इस्तेमाल करके आप कंपनी, Social Media Platform के लिए High Quality Logo Design कर सकते हैं, सभी सोशल मीडिया के लिए Video Editing कर सकते हैं, हर तरह के कार्ड्स डिजाइन कर सकते हैं, अपने छोटे-बड़े बिजनेस के लिए बैनर, सोशल मीडिया के लिए पोस्ट, टीशर्ट के लिए डिजाइन, Business Card, Flash Card, EBooks, Phone Wallpaper जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।
Also Read : Zangi App क्या है? इसके ये 5 फीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान
Canva Application से पैसे कैसे कमाएं?
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप Freelancing Job कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे Freelancing Platform हैं जहां से काम लेकर आप अपने क्लाइंट के लिए काम पूरी करके दे सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं।
इसके अलावा Canva App का इस्तेमाल करके आप, टीशर्ट के लिए Graphic Design तथा Artwork तैयार कर सकते हैं। आज के समय में यह काफी ट्रेडिंग में चल रहा है। बहुत सारे लोग खुद का डिजाइन Canva में तैयार कर Print On Demand Platform से जुड़कर टीशर्ट बेचकर काफी पैसे कमा रहे हैं। जहां ना तो कपड़े खरीदने की जरूरत है और ना ही ग्राहकों को भेजने की। जब भी कोई ऑर्डर आता है तो आप जिस भी Print On Demand Platform से जुड़कर Online Selling Business कर रहे हैं वही आपके लिए टीशर्ट डिजाइन कर उसे ग्राहकों तक पहुंचाते हैं।
इसके अलावा Canva का इस्तेमाल करके आप Digital Products बना सकते हैं जिसे आप Social Media के माध्यम से बेच सकते हैं या फिर Freelancer Clints के लिए Digital Products तैयार कर सकते हैं साथ ही साथ आप Etsy Platform पर Digital Products Sell कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Canva Application से कौन से Digital Products बनाए जा सकते हैं?
यह सबसे जरूरी बात है कि इस ऐप का इस्तेमाल करके कौन कौन से Digital Products बनाए जा सकते हैं। तो आपको बता दें कि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप हर तरह के Digital Products बना सकते हैं जैसे Social Media के लिए पोस्ट तैयार करना हो अथवा स्टोरी, Resume, Invitation Card, Business Card, बच्चों के लिए Learning Related Products, YouTube Thumbnail, Social Media के लिए Banner जैसे और भी बहुत कुछ सिर्फ इस ऐप का इस्तेमाल करके बना सकते हैं।
Also Read : बिना पैसे लगाए शुरू करो Print On Demand Business और कमाओ हर महीने ₹1,00,000 तक
निष्कर्ष :
यह ऐप ना सिर्फ एक ऐप है बल्कि यह एक Online Paise Kamane का एक प्लेटफॉर्म है जो हमें घर बैठे पैसे कमाने का सुनहरा अवसर देती है। अगर इस ऐप का सही इस्तेमाल किया जाए तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
क्या Canva App फ्री है अथवा Paid Application है?
इस ऐप में Free और Paid दोनों फीचर्स दिए गए हैं। Free Version का इस्तेमाल करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
क्या बिना डिजाइन स्किल्स के भी इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते हैं?
हां, Canva का इस्तेमाल करना इतना आसान है कि कोई भी बिना स्किल्स के भी अच्छा डिजाइन बना सकता है और Online Paise कमा सकता है।
Canva से Online Business शुरू करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
Canva से Online Business शुरू करने के लिए मोबाइल/लैपटॉप, इंटरनेट और Canva पर अकाउंट होना जरूरी है।