Top 5 Video Editing Apps For Youtube In Hindi

Best Video Editing Apps : अगर आप एक यूट्यूब पर बनना चाहते हैं और अपना एक यूट्यूब में अपना एक चैनल बनाना चाहते हैं। तो इसमें काम करने के लिए सबसे पहले आपको एक Topic चुनना पड़ता है जिसके ऊपर आप वीडियो बनाना चाहते हैं। Topic चुनना सबसे important हिस्सा होता है क्योंकि आपको इसी टॉपिक से जुड़ी वीडियो हमेशा बनानी पड़ती है।

जितना जरूरी आपके वीडियो के लिए टॉपिक होता है उतना ही ज्यादा जरूरी या कहे तो उससे भी अधिक जरूरी आपकी वीडियो की क्वालिटी होती है आप अपने हर वीडियो की क्वालिटी को सबसे बेहतर बनाने की जरूरत होती है इतना ही नहीं आपको अपने वीडियो में काफी अच्छे-अच्छे Effects भी डालनी पड़ती है।

आपके वीडियो की क्वालिटी जितना बेहतर होगी, उतना ही आपके चैनल के Grow होने की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी। हर व्यक्ति अच्छे कंटेंट के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के वीडियो देखना पसंद करते हैं अगर आपका कंटेंट अच्छा हो लेकिन आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी ना हो तो आपके चैनल में views भी काफी कम आयेंगे। जिस कारण आपका चैनल कभी भी Grow नहीं हो पाएगा और आपको हमेशा संघर्ष करते रहना पड़ेगा।

अपने वीडियो की क्वालिटी बेहतर कैसे बनाएं?

अगर आप कम समय में सफल यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो इसके लिए तो सबसे जरूरी है कि आपको अपने वीडियो की क्वालिटी को सबसे बेहतर बनाना है। जब तक आपके वीडियो की क्वालिटी बेहतर नहीं होगी तब तक लोग आपके वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे और अगर लोग आपके वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे तो इससे आपके चैनल में 4000 Watchtime भी जल्दी पूरा नहीं हो पाएगा।

इसलिए आपको अपने वीडियो में अच्छे कंटेंट के साथ-साथ आपको अच्छी क्वालिटी का वीडियो भी अपने चैनल में अपलोड करना है। 


यह भी जानें

  1. यूट्यूब में Shorts Video अपलोड कैसे करें ? क्या Youtube Shorts Video से पैसा कमा सकते हैं ?
  2. YouTube Vlog क्या होता है ? 2023 में YouTube Vlogging करके पैसा कैसे कमाएं ?


Best free video editing apps for Android without watermark

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से Video Edit करना चाहते हैं लेकिन अगर आपके पास ना ही लैपटॉप है ना ही कंप्यूटर तो इससे आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप कंप्यूटर / लैपटॉप के बिना ही अपने मोबाइल से ही काफी अच्छी क्वालिटी में आप Video Edit कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल से ही अपने वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से आप एडिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको अपने वीडियो को एडिट करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ने वाली नहीं है। 

दरअसल, Play Store में काफी सारे ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिसकी सहायता से आप अपने वीडियो को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर यूट्यूबर अपने मोबाइल से ही अपने वीडियो को काफी अच्छी  क्वालिटी में एडिट करते हैं और उसे अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड करते हैं और इसके लिए वे किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का सहारा नहीं लेते हैं। 

Best free video editing apps for Android

आज मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका उपयोग यूट्यूबर अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं और आप भी इन Apps की सहायता से अपने Video Edit कर सकते हैं। 

1.  Kinemaster

Kinemaster एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका उपयोग अधिकतर यूट्यूबर अपने Video Edit करने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल से हर तरह की वीडियो को आसानी से Edit कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एक Paid एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में एडिट किए गए वीडियो में आपको Kinemaster का Logo देखने के लिए मिलेगा। अगर आप इस Logo को अपने वीडियो से हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

इस एप्लीकेशन में आप ना सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल के लिए ही वीडियो बना सकते हैं बल्कि आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भी अपनी वीडियो बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, यूट्यूब शॉट्स व्हाट्सएप, मैसेंजर के लिए Video Edit कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को कोई भी बड़ी आसानी से उपयोग कर सकता है और इस एप्लिकेशन से आप काफी अच्छी क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं और इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें बिना लॉगिन किए हुए भी आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारा Effects, Transitions, Stickers, Music, Sound Effects, Clip Graphics, Videos, Images, Fonts दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियो को Attractive बनाने के लिए कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप अपने वीडियो के साइज (MB) को भी आप खुद से कंट्रोल कर सकते हैं। मतलब आप अपने High Quality के वीडियो के साइज को आप अपनी मर्जी से अर्थात् अपनी इच्छानुसार चाहे तो कम या चाहे तो अधिक कर सकते हैं इससे आपके वीडियो की क्वालिटी में कोई भी फर्क देखने को नहीं मिलेगी। 

2.  Power Director

Kinemaster की तरह पावर डायरेक्टर भी एक Video Editing Application है। ये एप्लीकेशन भी kinemaster की तरह Paid एप्लीकेशन है। अगर आप इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन लेंगे तो इसके लिए आपको 440 रुपए, क्वार्टरली 900 रुपए, yearly 2,000 रुपए चुकाने होंगे।

अगर आप Power Director का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसमें आपको color filters, transitions, video effects साथ ही आपको स्टॉक मीडिया कंटेंट जैसे म्यूजिक, फोटो, स्टिकर्स, स्टॉक वीडियो फुटेज, साउंड को आप आसानी से अपने वीडियो में use कर सकते हैं। यहां तक कि आप इन सारी चीजों का कमर्शियल use भी कर सकते हैं। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर आप ad free ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। 

इतना ही नहीं आप shutterstock site के म्यूजिक, फोटो, वीडियो को भी आसानी से अपने वीडियो में उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे templates, video effects, filters, background music और sound दिए गए हैं जिसे आप अपने Video Edit करते समय use कर सकते हैं।

अगर आपका कोई वीडियो बहुत ज्यादा हिल रहा हो तो आप video stabilizer का उपयोग कर अपने वीडियो को काफी हद तक ठीक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन की सहायता से आप 4K वीडियो भी बना सकते हैं। 

अगर आप इस एप्लीकेशन का प्रीमियम version लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ पैसे चुकाने होंगे।

3.  Vita

Vita ऐप भी Video Editing के लिए काफी अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है।  इस ऐप की सहायता से आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर के लिए काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो बना सकते हैं। आपके लिए एक और अच्छी खबर है कि आप इस एप्लीकेशन से अपने वीडियो को 4K क्वालिटी  में भी बना सकते हैं। ये एप्लीकेशन काफी पावरफुल एप्लीकेशन है।

इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारा effects, sticker, text, music, filter दिए गए हैं। इसकी सहायता से आप अपने वीडियो को काफी अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं और अपने वीडियो को काफी attractive बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप अपने मोबाइल से ही अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। 

ये एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है। इसमें आपको monthly payment करने की भी जरूरत नहीं है। आप इस एप्लीकेशन में दिए गए सभी इफेक्ट्स को फ्री में यूज़ कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को आप बेझिझक अपने Video Editing के लिए उपयोग कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है इसलिए आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं। 

4.  FilmoraGo

FilmoraGo एप्लिकेशन भी एक Video Editing एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में भी आपको वो सारी चीजें दी गईं हैं जो हमें हमारे वीडियो को एडिट करने के लिए जरूरी होता है। इस एप्लीकेशन में भी बाकी Video Editing Apps की ही तरह बहुत सारे इफेक्ट्स दिए गए हैं।

इस ऐप्स से आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मैसेंजर के लिए काफी आसानी से वीडियो बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन को use करना भी काफी आसान है। 

आपको तो यह पता ही है कि ये ऐप एक paid ऐप है। इस ऐप का अगर आप Pro version use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक महीने का सब्सक्रिप्शन 260 रुपए और एक साल का 2,000 रुपए और अगर आप one time purchase करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2,600 रुपए चुकाने होंगे। 

आप इस एप्लीकेशन से 4K में अपने Video Edit कर सकते हैं। लेकिन आप तभी केवल 4K वीडियो बना पाएंगे जब आप Pro version लेते हैं। अगर आप Pro Version नहीं लेते हैं तो आप सिर्फ  इस एप्लीकेशन से 720 Resulation तक ही वीडियो बना पाएंगे। इससे अधिक Resulation का वीडियो बनाने के लिए आपको Pro Version लेना पड़ेगा।

इस एप्लीकेशन में Video Edit करते वक्त आप हर वो चीज कर सकते हैं जो आप अपने लैपटाप या फिर कंप्यूटर से Video Edit करते समय करते हैं। इसमें आपको 1,000 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के म्यूजिक दिए गए हैं।

5. Action Director – Video Editing

यह ऐप भी काफी Popular Video Editing App है। इस App की सहायता से भी आप अपने सभी वीडियो को High Quality में एडिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन से ही अपने Video को रिकॉर्ड करके उसे Edit कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको अपने वीडियो को Repeat करने का Option मिलता है। आप जितना चाहें उतनी बार अपने वीडियो को Repeat करा सकते हैं।

यहां आपको अपने वीडियो को Reverse करने का भी Option मिल जाता है। इसका मतलब आपको आने वीडियो को Reverse करने के लिए कोई अन्य Application की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा यहां पर आपको Video Stabilizer का Option भी मिल जाता है।

इससे आप अपने वीडियो को और भी अच्छा बना सकते हैं। अगर आप Sports से Related कोई भी वीडियो बनाते हैं तो ये Application आपके बहुत काम आने वाली है।

यह App एक Paid Application है। इसके लिए आपको एक महीने के लिए 340 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन वहीं अगर आप एक साल का Subscription लेते हैं तो इसके लिए आपको लगभग 1250 रुपए चुकाने होंगे।

ये सारे एप्लीकेशन काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इनकी सहायता से आप किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो को काफी आसानी से और काफी अच्छी तरह से सिर्फ अपने मोबाइल की सहायता से ही Video Edit कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने 5 ऐसे एप्लीकेशन के बारे जाना जिनकी सहायता से आप अपने वीडियो को काफी अच्छी क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं। साथ ही हमने इन सारी एप्लीकेशन के Features को भी जाना जो हमारे वीडियो को एडिट करने के लिए जरूरी होता है। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे Comment करके जरूर बताएं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment