क्या आप बिना Investment खुद का Online Selling Business शुरू करना चाहते हैं जहां बिना पैसे लगाए बिजनेस (No Investment Business) शुरू किया जा सके और कमाई भी अच्छी हो। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे Threads में बिना इन्वेस्टमेंट (No Investment) बिल्कुल फ्री में Online Selling Business शुरू किया जा सकता है। जहां काम करके आप हर महीने बहुत ही अच्छी कमाई पहले महीने से ही शुरू कर सकते हैं।
आज के इस डिजिटल युग में जहां लोग अपना अधिकतर समय बहुत सारे कार्यक्रम देखने और Social Media का इस्तेमाल करने में ही गुजार देते हैं। वहीं बहुत सारे कार्यों को करने में भी जहां Online Platform का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं इससे अलग, कुछ लोग इसका इस्तेमाल Online Paise कमाने के लिए भी शुरू कर चुके हैं और अभी के समय में लोग काफी अच्छे पैसे कमा भी रहे हैं। अभी के समय में देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जिसका इस्तेमाल Online Paise कमाने में किया जा रहा है यहां तक कि खुद का Online Business शुरू किया जा सकता है।
आईए जानते हैं कि Threads का इस्तेमाल करके Online Selling Business शुरू कैसे किया जा सकता है।
Threads क्या है?
Threads मेटा (Meta) द्वारा तैयार किया गया एक Social Media Platform है जिसे Instagram के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है। जिसे Text के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत करने के लिए तैयार किया गया है।
Threads App की विशेषताएं :

1. Post : Threads पर Text, Images, Videos यहां तक कि किसी भी प्लेटफार्म/प्रोडक्ट्स का लिंक लोगों के साथ साझा किया जा सकता है।
2. इंटीग्रेशन : Threads का इंटरफेस काफी सरल है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है।
3. ग्राहक : Threads पर ग्राहकों तक पहुंच बहुत ही आसान है।
4. Security : यहां अपने प्रोफाइल को Public और Private करने की सुविधा मिलती है।
5. Platform Sharing : Threads पर किए गए पोस्ट को अन्य प्लेटफार्म पर शेयर किया जा सकता है।
Threads पर Online Selling Business बिजनेस शुरू क्यों करें?
Threads पर Online Selling Business शुरू करने के कई कारण हैं –
1. Threads एक Social Media Platform है जिसपर अकाउंट बनाना बिल्कुल मुफ्त है। लेकिन, इसके लिए इंस्टाग्राम में अकाउंट होना काफी जरूरी है तब ही केवल Threads का इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. Threads पर ऑडियंस बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं जिसका फायदा उठाकर Online Selling Business शुरू किया जा सकता है।
3. Threads पर प्रोडक्ट्स अथवा किसी भी प्रकार की सेवा को आसानी से प्रमोट किया जा सकता है।
4. यहां अपने Products Sell करने के लिए किसी भी प्रकार का Ads चलाने की जरूरत नहीं है क्योंकि Threads में ग्राहकों से सीधे जुड़ा जा सकता है।
Online Selling Business Threads पर कैसे करें शुरू?

Threads पर Online Selling Business शुरू करने के लिए कुछ Steps हैं जिन्हें फॉलो करने की आवश्यकता है।
1. अकाउंट बनाएं
Threads पर Online Business शुरू करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाएं।
- Bio – अपने अकाउंट के Bio में अपने प्रॉडक्ट्स और बिजनेस के बारे में जानकारी दें।
- Profile Picture – Threads Account के प्रोफाइल में अपनी कंपनी अथवा Brand के Logo का इस्तेमाल करें। जिससे कि Threads में आपकी कंपनी का अलग पहचान बन सके।
2. लोगों की रुचि
- अपने फॉलोवर्स की रुचियों का ध्यान रखकर प्रोडक्ट्स की योजना बनाएं।
- अपने प्रॉडक्ट्स के लिए सही व्यक्तियों का चुनाव करें।
3. प्रोडक्ट्स की जानकारी दें
- फोटो और वीडियो साझा करें – अपने फॉलोवर्स के साथ समय-समय पर अपने प्रॉडक्ट्स की Images और Videos साझा करें।
- Caption इस्तेमाल करें – अपने प्रॉडक्ट्स के बारे और उसके उपयोग करने के बारे में जानकारी दें।
- लिंक साझा करें – अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिंक अपने Bio और Post में साझा करें।
4. ग्राहकों से जुड़ें
- Threads पर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब दें।
- ग्राहकों से मिले फीडबैक को Threads पर साझा करें।
Threads पर किस प्रकार का Products Sell किया जा सकता है?

Threads पर लगभग सभी प्रकार के Products Sell किया जा सकता है।
- Fashion Products – कपड़े, जूते
- Handmade Products – गहने, हस्तशिल्प
- Digital Products – Digital Arts, EBooks
- Beauty Products – Makeup, Skincare
निष्कर्ष :
Threads फ्री प्लेटफार्म और इंस्टाग्राम इंटीग्रेशन की वजह से छोटे और नए लोगों के लिए अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी बढ़िया प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म की सहायता से आप ना केवल अपने देश में Products Sell कर सकते हैं बल्कि आप पूरे Worldwide में अपने Products Sell कर सकते हैं।
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में हैं जो सिंपल इंटरफेस और User Friendly हो तो ऐसे में Threads आपके लिए सबसे अच्छा और Profitable Platform साबित हो सकता है।
Also Read :
- घर से Online Selling Business शुरू कर ₹80,000 महीने कमाया जा सकता है? जानें तरीका
- 10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों
- 2025 में करो Part Time Job महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए
- Ai Coloring Book का बिजनेस Amazon पर बिना पैसे करो शुरू
Threads में Online Selling Business शुरू कैसे करें?
Online Selling Business शुरू करने के लिए इंस्टाग्राम में अकाउंट होना जरूरी है तब ही आप Threads में अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद आप अपने प्रॉडक्ट्स की सारी जानकारी और प्रोडक्ट्स के इमेज Threads में साझा कर सकते हैं साथ ही उस प्रोडक्ट्स के लिंक भी शेयर करें। जिससे कि लोग उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट्स खरीद सके। इस प्रकार से आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
क्या मैं अपने मोबाइल से Selling Business शुरू कर सकता हूं?
हां, आप अपने मोबाइल से भी Online Selling Business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में Threads App का होना जरूरी है।
Threads से मैं किस देश में Products Sell कर सकता हूं?
Threads एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पूरी दुनिया से ट्रैफिक आती है। मतलब यह है कि किसी भी देश के लोग आपके प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
Threads पर मैं कितने पैसे कमा सकता हूं?
यह आपके अकाउंट में आनेवाली ट्रैफिक पर निर्भर करता है। जीतना अधिक आपके अकाउंट में ट्रैफिक आएगी उतना ही अधिक आपके products के सेल होने का चांस होता है।