जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G लांच कर चुका है। जो कि अपने आप में काफी पावरफुल स्मार्टफोन है और बहुत सारे नए फीचर्स से लैस है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार करना हुआ खत्म अब इस तारीख से इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी।
अगर आप भी Realme P2 Pro 5G खरीदने के इंतजार में हैं तो चलिए जानते हैं कि यह स्मार्टफोन आप कब खरीद पाएंगे और इसकी ऑनलाइन बिक्री कब से शुरू हो पाएगी।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G को 13 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है, लेकिन अभी तक इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है। अगर तारीख की बात करें तो इस स्मार्टफोन को आप 26 सितंबर से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Realme P2 Pro 5G Smartphone Specification In Hindi
Realme ने हाल ही में अपना एक Powerful Smartphone Realme P2 Pro 5G लॉन्च किया है जिसमें बहुत सारे नए-नए फीचर्स जोड़े गए हैं साथ ही इसमें काफी बड़ा बैटरी भी दिया गया है। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के और भी कुछ खास फीचर्स के बारे –

Realme P2 Pro 5G Display
इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का 120Hz Curved Display + Full HD Screen दिया गया है जो कि आपकी आंखों को काफी आरामदायक अनुभव देता है। इसमें शानदार और गहरे Contrast मिलते हैं जिससे फोटो और वीडियो बिल्कुल असली दिखाई देता है।
इसमें High Dynamic Photo Technology का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में आप चाहे गेम खेल रहे हों, स्ट्रीमिंग कर रहे हों, ब्राउजिंग कर रहे हों यह आपको बिल्कुल ही अलग अनुभव का एहसास कराता है।
Realme P2 Pro 5G Battery
इस स्मार्टफोन में 5200mAh का बैटरी दिया गया है जोकि 80W Fast Charging Support करता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी लंबी उम्र वाला है और 4 साल बाद भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है। इसमें High Energy Density Graphite तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से यह बैटरी काफी जल्दी चार्ज हो जाता है।
Realme P2 Pro 5G Processor
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट है जिसमें 2.4 GHz Octa Core Processor है। वहीं इसका AnTuTu स्कोर 6,80,000 से अधिक है जिसकी वजह से हर App काफी तेजी से खुलता है। आप चाहे गेम खेल रहे हों एक साथ कई काम कर रहे हों यह आपको बहुत ही स्मूथ परफॉर्मेंस देती है।

Avian Design
Realme P2 Pro 5G का Avian Design प्रकृति से प्रेरित है। यह डिजाइन अलग-अलग रोशनी में अपना रंग भी बदलता है।
VC Cooling System
इस स्मार्टफोन में 4500 mm² VC Stainless Steel Cooling System दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म होने पर ठंडा रखने में मदद करता है। यही वजह है कि 9 Layer Heat Sink Structure की वजह से यह स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय भी काफी ठंडा रहता है।
Realme P2 Pro 5G Camera
इस स्मार्टफोन में Sony LYT-600 OIS कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जोकि दिन और रात दोनों ही स्थिति में काफी शानदार फोटो खींचता है। इसमें 1/2″ का बड़ा सेंसर और AI HyperRAW Algorithm है जिससे यह स्मार्टफोन रात में ज्यादा लाइट कैप्चर कर काफी अच्छी तस्वीरें खींच पाता है। इसमें 2X Optical Zoom और IOS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे फोटो बिना धुंधली और काफी साफ नजर आती है।
Realme P2 Pro 5G Full Specifications

Realme P2 Pro 5G | Features |
Screen | 6.7″ Full HD+ Display |
Camera | 50MP + 8MP | 32MP Front Camera |
Battery | 5200mAh |
Sim Type | Dual Sim |
Resolution | 2412 x 1080 Pixels |
Display | Full HD+ OLED |
Operating System | Android 14 |
Launch Date | 26 September |
Price | ₹21,999/- |
Also Real :
- जानें फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स और कीमत
- Realme GT6 काफी शानदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, बनी लोगों की पहली पसंद
- Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!
- Design Crowd से Online Paise कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके
Realme P2 Pro 5G का Curved Display क्यों खास है?
इस स्मार्टफोन का Curved Display खास इसलिए है क्योंकि यह आपकी आंखों को काफी आरामदायक का एहसास कराता है। साथ ही इसमें गहरे Contrast का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे फोटो और वीडियो बिल्कुल असली दिखाई देते हैं।
क्या यह स्मार्टफोन Fast Charging Support करता है?
हां, यह स्मार्टफोन Fast Charging Support करता है और इसमें 80W का Fast Charging दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G की कीमत कितनी है?
इस स्मार्टफोन की कीमत ₹21,999 है।
Realme P2 Pro 5G Smartphone कब launch होगा?
इस Smartphone को 13 सितंबर को ग्लोबली Launch कर दिया गया है। वहीं इसकी बिक्री की बात करें तो इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री 26 सितंबर से शुरू होनेवाली है।
Realme P2 Pro 5G में कितना Sim लगता है?
इस Smartphone में Dual Sim का Support दिया गया है।