SnapEdit Ai App से करो 1 Click में Pro Level की Images Editing

SnapEdit Ai App : आज के समय PlayStore में बहुत सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जिसकी सहायता से आप अपने फोटो को काफी प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते हैं। फोटो Edit करने के साथ-साथ और भी काफी शानदार फीचर्स भी दिए जाते हैं जो हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का विषय बना रहता है।

Ai के आ जाने से PlayStore में मिलने वाले Apps में मानो कंपटीशन ही हो गया है। हर व्यक्ति एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए अपने App में काफी नए-नए फीचर्स लाते ही रहते हैं जिसका उदाहरण आप देख सकते हैं कि इस समय PlayStore में काफी Image Editing Apps की भरमार हो गई है और हर App में आपको हैरान करने वाले फीचर्स भी दिखाई देंगे।

लेकिन, आज मैं आपको एक ऐसा शानदार App के बारे बताने वाला हूं जो अपने आप में काफी खास है। इसकी सहायता से आप अपने फोटो को काफी कम समय में प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते हैं और अपनी फोटो को काफी बेहतर बना सकते हैं। 

Table of Contents

SnapEdit – Ai Photo Editor App से फोटो से Objects Remove करें 

SnapEdit App में आपको बहुत सारे Editing Tools दिए गए हैं जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो को काफी प्रोफेशनल तरीके से Edit कर सकते हैं उन्हीं में से एक है Objects Remover.

यह एक ऐसा Feature है जिसकी सहायता से आप अपने फोटो के किसी भी Objects को बहुत ही आसानी से Remove कर सकते हैं। 

Objects Remove करने के लिए आपको उस Objects को Select करना होगा जिसे आप अपनी फोटो से हटाना चाहते हैं। Objects Remove करने के लिए आपको दो Option दिए गए हैं Auto और Manual. आप अपनी फोटो से किसी भी Objects को इन दो Options की सहायता से हटा सकते हैं।

आप चाहें तो Auto वाले Option से किसी भी Objects को Auto Remove कर सकते हैं या फिर आप Manually किसी भी Objects को अपनी फोटो से हटा सकते हैं इसके लिए बस आपको उस Object को Select करना होगा जिसे आप Manually अपनी फोटो से हटाना चाहते हैं।

SnapEdit App का इस्तेमाल करें फोटो से Background Remove करने में 

SnapEdit App का यह सबसे खास फीचर आपकी फोटो को काफी बेहतर बनाने में सहायता करता है। इस फीचर की सहायता से आप सिर्फ एक क्लिक में अपनी फोटो का Background Remove करके उसके स्थान पर किसी दूसरे स्थान का Background Add सकते हैं।

SnapEdit App से करें धुंधली फोटो / Blurr Photo को ठीक

अक्सर फोटो खींचते समय कोई ना कोई फोटो ऐसी होती है जो धुंधली निकल जाती है। ऐसे फोटो का धुंधलापन दूर करने (Blurr Photo) के लिए आप इस SnapEdit App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल आप अपनी फोटो का धुंधलापन दूर करने के लिए बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

इस Ai Enhance Image Feature का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो की क्वालिटी बेहतर बना सकते हैं।

Ai Art Feature से अपनी फोटो को बनाएं Anime

आज के समय में Anime Tools का इस्तेमाल काफी किया जा रहा है इसकी सहायता से आप अपनी फोटो को Anime में बदल सकते हैं यह यूं कहें तो कार्टून कैरेक्टर में। यह फीचर आपकी फोटो को काफी अलग बना देती है जो हर किसी को आश्चर्यचकित कर देती है और ऐसी इमेज लोगों को भी काफी पसंद आती है।

इस SnapEdit App में आपको बहुत सारे अलग-अलग कैटेगरी के Anime मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में अलग दिखने के लिए या फिर आकर्षक दिखने के लिए कर सकते हैं। 

SnapEdit App से पुरानी फोटो को करें बिल्कुल नया 

हमारे पास पुरानी कोई ना कोई ऐसी तस्वीर होगी जो समय के साथ-साथ काफी खराब हो जाती है और उसमें दरारें दिखाई देती है। अब आप इस SnapEdit App की सहायता से बहुत ही आसानी से इस तरह की फोटो ठीक कर सकते हैं या फिर आप Digitally Save कर सकते हैं। 

मोबाइल से Passport Size Photo कैसे बनाएं?

अक्सर हमें पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है और इसके लिए हमें स्टूडियो जाकर अपना फोटो निकलना होता है। लेकिन इस ऐप की सहायता से आप खुद से अपना पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी Passport Size Photo का Background और Size Select कर सकते हैं। 

Ai Sky Feature से करें अपनी फोटो Edit

यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो से आसमान को भी बदल सकते हैं। यहां आपको अलग-अलग समय और अलग-अलग मौसम के वातावरण की फोटो बनाने में मदद करती है। जिसका इस्तेमाल आप निश्चिंत रूप से अपनी Photo Edit करने में कर सकते हैं।

SnapEdit App से करें किसी भी Wire Remove करने में 

अगर आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं और सड़कों पर या किसी गली-मोहल्लों पर कोई तस्वीर लेते हैं तो कोई ना कोई ऐसी तस्वीर होती है जिसमें हमें बिजली का Wire दिखाई देता है जो हमारी फोटो की क्वालिटी काफी कम कर देती है। ऐसे में यह फीचर आपके काफी काम आने वाली है।

इसकी सहायता से आप किसी भी Wire को अपनी फोटो से बहुत ही आसानी से Remove कर सकते हैं और अपनी फोटो को बिल्कुल नया बना सकते हैं। यह फीचर Automatically सभी Wire को Detect कर Select कर लेती है। अब जैसे ही आप Remove Select करते हैं सारे Wire गायब हो जाते हैं। 

Photo से करें सारे Text Remove

अगर आपके पास कोई ना कोई  ऐसी तस्वीर है जिसमें किसी भी तरह का Text है तो आप इस Text Remover के फीचर से सभी Text बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। इसकी सहायता से आप किसी भी Text Logo को भी बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। 

निष्कर्ष :

SnapEdit Ai App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप हर तरह के फोटो को सिर्फ एक क्लिक में एडिट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात या है कि किसी भी तरह की फोटो एडिटिंग करने के लिए अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

SnapEdit Ai App में सारे फीचर्स दिए गए हैं जो फोटो एडिटिंग करने में काफी जरूरी होती है। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से ही किसी भी तरह के इमेज एक प्रोफेशनल की तरह एडिट कर सकता है और वह भी सिर्फ एक क्लिक में।

Also Read

  1. Video बनाने वाली Ai Earning App, 1 Click में बनाओ, अपलोड करो और पैसे कमाओ
  2. Design Crowd से Online Paise कैसे कमाएं? जानें आसान तरीके
  3. Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!

क्या SnapEdit App से Background Remove किया जा सकता है?

हां, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो का बहुत ही आसानी से Background Remove कर सकते हैं।

क्या SnapEdit App से मैं Blurr Photo ठीक कर सकता हूं?

हां, आप किसी भी Blurr Photo को इस एप्लीकेशन की सहायता से ठीक कर सकते हैं।

क्या इस एप्लीकेशन से मैं प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो एडिटिंग कर सकता हूं?

इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को प्रोफेशनल और हाई क्वालिटी में Edit कर सकते हैं।

क्या इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मैं फ्री में कर सकता हूं?

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में मौजूद सभी Tools का इस्तेमाल आप नहीं कर पाएंगे। वहीं अगर आप इस एप्लीकेशन के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

SnapEdit App के फायदे क्या हैं?

इस एप्लीकेशन के फायदे की बात करें तो यह सबसे खास इसलिए हैं क्योंकि किसी भी तरह के Photo Editing करने में आपको अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है। बस एक क्लिक करते ही यह सारे काम कर देती है।

SnapEdit App का इस्तेमाल मैं अपने Photo Edit करने में कर सकता हूं?

हां, यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें Photo Editing के सभी आवश्यक Tools उपलब्ध हैं जो हर तरह के Photo Editing करने में काफी मदद करती है।

क्या मैं SnapEdit App से किसी भी फोटो से Watermark Remove कर सकता हूं?

SnapEdit App से आप अपनी फोटो से किसी भी तरह के Watermark Remove कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment