Mobile रखकर भूल गए हैं तो इस ऐप की मदद लें 100% Help करेगा

अगर आप भी अपने Mobile को बार – बार ढूंढने से परेशान हैं तो यकीन मानिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी मोबाइल खोजने की सभी मुश्किलें दूर होने वाली हैं।

क्या आपको भी अपने मोबाइल को बार – बार ढूंढने की जरूरत होती है? अगर इसका जवाब हां है तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप अपने परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

दरअसल, आज मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे बताने वाला हूं जो आपके काफी काम आने वाला है। आप सभी जानते हैं कि हम अपने Mobile के प्रति काफी सजग रहते हैं खासकर जब हम कभी कहीं बाहर जाते हैं। जैसे कि जब हम कभी काम से घर से बाहर निकलते हैं तो हम अपने Mobile को अपने साथ लेना कभी नहीं भूलते हैं। हम कहीं भी चले जाएं हम अपने Mobile को हमेशा अपने साथ ही रखते हैं और जब कभी भी हमें मोबाइल का इस्तेमाल करना होता है तो हम इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि कहीं मोबाइल हाथ से छुट कर गिर ना जाए। 

इसके विपरीत, जब हम अपने घर में रहते हैं तो अक्सर हम अपने मोबाइल के प्रति काफी लापरवाह हो जाते हैं। हम कहीं भी अपने मोबाइल को फेंककर रख देते हैं और कई – कई बार तो हम अपने मोबाइल को घर में गिरा भी देते हैं। जिस कारण कभी – कभी हमें मोबाइल को ढूंढने में काफी समय लग जाता है। 

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं तो आपको मैं एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो आपकी मोबाइल ढूंढने की परेशानी को हमेशा के लिए खत्म कर देगी। अब, इस एप्लीकेशन की बात करें तो इस एप्लीकेशन का नाम Find My Phone Whistle : finder है। ये एप्लीकेशन काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसकी रेटिंग्स की बात करें तो इसे 4.3 Rating भी मिल चुका है। आपको PlayStore में ऐसे काफी सारे एपिकेशंस भी मिल जायेंगे। 

Find My Phone Whistle : finder App क्या है?

जैसा कि इस ऐप के नाम से ही मालूम हो रहा है कि यह Mobile ढूंढने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल को आसानी से ढूंढ सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल को घर में कहीं रखकर भूल गए हैं तो आप इस App की मदद से अपने Mobile को आसानी से ढूंढ सकते हैं। आप सीटी बजाकर या फिर कोई और आवाज निकालकर खोई हुई मोबाइल ढूंढ सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की बात करें तो ये एक paid एप्लीकेशन है। अगर आप इस एप्लीकेशन को फ्री में उपयोग करते हैं तो आपको हर छोटी – छोटी Settings करने से पहले आपको Ad देखना पड़ेगा। इस कारण भले ही आपको थोड़ी निराशा होगी। लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन को Ad free इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इस एप्लीकेशन का VIP Version लेना पड़ेगा और इसके लिए आपको 390 ₹ चुकाने होंगे। 

Mobile ढूंढने में इस App का इस्तेमाल कैसे करें?

इस एप्लीकेशन को Setup करते वक्त जो भी शुरू में आपसे Permission मांगा जाएगा आपको उसे Allow कर देना है। इसके बाद आप Continue Free वाले Option को select कर लीजिए या फिर आप इस मैसेज को cut कर दीजिए। मैं आपको एक बार फिर से बता देना चाहता हूं कि जबतक आप इस एप्लीकेशन का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तबतक आप इस एप्लीकेशन में कुछ भी सेटिंग्स करते हैं या फिर इस एप्लीकेशन में Back जाने वाला Button ही क्यों ना दबाते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Ad देखना पड़ेगा। 

इसके बाद आपको Find My Phone Whistle को Search ON कर देना है। 

इसकी Settings में जाने के बाद आप इसकी नोटिफिकेशन sound को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। साथ ही आप इसके Flashlight को भी ON aur Vibration को भी ON कर लीजिए।  इसके साथ ही आप इस एप्लीकेशन के Sound को भी बढ़ा लीजिए, जिससे कि जब कभी भी आपको अपना मोबाइल ढूंढना पड़े तो आपको इसकी आवाज स्पष्ट सुनाई दे। 

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करना है। 

जब आप इस एप्लीकेशन के Find My Phone Whistle के ऑप्शन को On कर देते हैं और आप इसकी Sound को अपनी पसंद का select करने के बाद आप इसके sound को बढ़ा लीजिए। आपको इसका साउंड उतना बढ़ाना है जिसे आप आसानी से सुन सकें।

जब आप इस एप्लीकेशन के सारे settings को अपने हिसाब से select कर लेते हैं, अब जब कभी भी आपका Mobile खो जाता है और आपको याद भी नहीं है कि आपने अपना मोबाइल कहां रख दिया है तो आपको बस अपने मुंह से सीटी बजाना है। याद रहे आपको सीटी उतनी जोर से बजानी है कि आपका मोबाइल उस सीटी को सुन सके।

जब आपका Mobile उस सीटी को सुनता है तब अपने इस एप्लीकेशन में जो रिंगटोन लगाया है वो अपने आप बजने लगेगा। अगर आपने रिंगटोन के साथ – साथ Vibrate और Flashlight के ऑप्शन को On किया है तो आपके मोबाइल से रिंगटोन बजने के साथ – साथ मोबाइल vibrate भी करने लगेगा साथ ही आपके मोबाइल का Flashlight भी जलेगा। 

इस प्रकार, आप बिल्कुल आसानी से अब अपने Mobile को ढूंढ सकते हैं और मोबाइल ढूंढने वाले झंझट से हमेशा के लिए आपको मुक्ति मिल जाएगी। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप घर में रखा Mobile नहीं मिलने पर ढूंढ सकते हैं। साथ ही हमने यह भी जाना कि मोबाइल ढूंढने के लिए किस Android App का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही हमने यह भी जाना कि इस App का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। उम्मीद करता हूं कि आपको इस ऐप से अपने Mobile को ढूंढने में मदद मिलेगी। आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Also Read

  1. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi
  2. अपने मोबाइल से 1 मिनट में Snapchat Account डिलीट करें?
Sumit Minz
Follow

Leave a Comment