एक क्लिक में Background Remove कैसे करें?

आज के समय में किसी भी फोटो से Background Remove करना बहुत ही आसान हो गया है। पहले ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल था। कुछ ऐसे वेबसाइट भी थे जहां से आप अपने फोटो का Background Remove कर सकते थे लेकिन उसके लिए आपको पैसे भी चुकाने पड़ते थे।

लेकिन अब Ai तकनीक की सहायता से ऐसा कर पाना बहुत ही आसान हो चुका है, अब तो एक बच्चा भी किसी भी फोटो से किसी भी तरह का Background Remove कर सकता है वो भी सिर्फ एक क्लिक में।

आज के समय में Play Store में बहुत सारे ऐसे Apps मौजूद हैं जहां से आप अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं। इन्हीं में से एक App है Snap Edit App. इस App की मदद से आप ना सिर्फ फोटो का Background Remove कर सकते हैं बल्कि यहां आप अपने फोटो से किसी भी Objects को हटा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने फोटो का Anime भी बना सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि ये सब आप सिर्फ एक क्लिक में ही कर सकते हैं, अब आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।

SnapEdit App से किसी भी फोटो का Background Remove कैसे करें?

अगर आप किसी ऐसे ऐप की तलाश में हैं जहां से आप बहुत ही आसानी से और बिना पैसे दिए अपने फोटो का Background Remove कर सकें तो SnapEdit App आपके लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इस App की सहायता से आप सिर्फ एक क्लिक में ही अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते हैं।

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह ऐप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से और सिर्फ एक क्लिक में ही तथा बहुत ही अच्छी तरह से Background Remove करता है।

SnapEdit App से Objects Remove कैसे करें?

SnapEdit App से आप ना सिर्फ अपने फोटो से Background Remove कर सकते हैं बल्कि आप अपने फोटो से कोई भी ऑब्जेक्ट्स बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं।

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अपने फोटो से किसी भी तरह का ऑब्जेक्ट्स हटाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है बस आपको उस ऑब्जेक्ट्स को Select करना है जिसे आप अपने फोटो से हटाना चाहते हैं उसके बाद आपको Remove वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके फोटो से सेलेक्ट किया हुआ Objects Remove हो जाएगा।

यहां आपको Auto Remove का भी ऑप्शन दिया गया है। अगर आप Auto Remove वाले ऑप्शन से अपने फोटो से Objects Remove करते हैं तो यह Feature Automatic आपके फोटो से सभी Objects को Remove कर देता है और यह सब करने में सिर्फ कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

SnapEdit App से फोटो में Art Effect कैसे लगाएं?

SnapEdit App से आप ना सिर्फ अपने फोटो का Background Remove और Objects Remove कर सकते हैं बल्कि आप इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने फोटो एडिट करने के लिए भी कर सकते हैं। इन्हीं में से एक फीचर है Art Effect. इस फीचर की सहायता से आप अपने फोटो में Effects लगाकर अपने फोटो को आकर्षक बना सकते हैं।

यहां आपको Art Effect ज्यादा तो नहीं मिलते हैं लेकिन फिर भी जो Art Effect SnapEdit App में दिया गया है वह भी काफी अच्छा है जोकि आपके फोटो को आकर्षक बनाने के लिए काफी है।

SnapEdit App से अपने फोटो का Sky कैसे बदलें?

SnapEdit App में यह एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपने किसी भी इमेज का Sky Change कर सकते हैं। यहां आपको बहुत सारा Sky Features दिया गया है जिसे आप अपने इमेज के अनुसार अपने फोटो का Sky Change कर सकते हैं।

Passport Maker Feature से अब अपना Passport Size Photo बनाओ

अक्सर देखा गया है कि जब भी हमें Passport Size Photo की जरूरत होती है तो हम फोटो स्टूडियो जाकर Passport Size या फिर Stamp Size Photo निकलवाते हैं। लेकिन अब आप इस ऐप के इस फीचर की सहायता से सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो को Passport Size या फिर Stamp Size Photo निकाल सकते हैं।

इतना ही नहीं Passport Maker के इस फीचर की सहायता से अब आपको अपने फोटो के Background की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि Passport Maker का यह फीचर ऑटोमेटिक फोटो से Background Remove करके Passport Photo में उपयोग होनेवाले कलर्स को ऑटोमेटिक Add कर देता है।

Text Remover

Photo Editors के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह Text Remover Feature ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो से किसी भी तरह का Text सिर्फ एक क्लिक में ही Remove कर सकते हैं।

किसी भी फोटो से Text हटाना बहुत मुश्किल भरा काम होता था लेकिन SnapEdit App से ऐसा कर पाना अब बाएं हाथ का काम है। आप सिर्फ एक क्लिक में ही फोटो से किसी भी तरह का Text आसानी से हटा सकते हैं और यह इतने अच्छे तरीके से काम करता है कि पता भी नहीं चलता है कि इस इमेज में कहीं कोई Text था भी या नहीं।

Wire Remover

अक्सर हम सड़कों में जब भी फोटो क्लिक करते है तो फोटो में किसी भी तरह का Wire आ जाना बहुत ही आम बात है खासकर बिजली का तार। जो हमारे फोटो की क्वालिटी को काफी खराब कर देता है। लेकिन अब आप इस फीचर की सहायता से अपने फोटो से किसी भी तरह का Wire सिर्फ एक क्लिक में ही Remove कर सकते हैं। आपके फोटो में बहुत ज्यादा Wire भी क्यों ना आ जाए आप सिर्फ एक क्लिक में सभी Wire को Remove कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने SnapEdit App के सभी फीचर्स के बारे जाना। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को सिर्फ एक क्लिक में ही एडिट कर सकते हैं। फोटो से चाहे Text Remove करना हो, Background Remove करना हो, Objects Remove करना हो, Wire Remove करना हो आप ये सभी सिर्फ एक क्लिक से ही सबकुछ एडिट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप एक क्लिक में ही अपना Passport Size Photo भी बना सकते हैं। SnapEdit App ऐसा ऐप है जो आपको अपने फोटो को प्रोफेशनल्स की तरह फोटो एडिट करने में मदद करता है।

Also Read

  1. मोबाइल से Photo का Size कैसे कम करें Offline – MB To KB in 2024
  2. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें।
  3. Blogging से घर बैठे महीने के ₹1,00,000 रुपए तक कैसे कमाएं?

SnapEdit App से क्या किसी भी तरह का Background अपने फोटो से हटा सकते हैं?

जी हां, आप अपने फोटो से सभी तरह के Background Remove कर सकते हैं।

क्या मैं इस ऐप की सहायता से किसी भी फोटो से Objects Remove कर सकता हूं?

जी हां, आप अपने फोटो से सभी तरह के Objects Remove कर सकते हैं।

इमेज से किसी भी तरह का Objects Remove करने पर क्या कोई दाग दिखाई देता है?

नहीं, फोटो से Objects Remove करने पर उस स्थान में कोई भी दाग दिखाई नहीं देता है।

क्या मैं अपने फोटो से किसी भी तरह का Text Remove कर सकता हूं?

हां, आप ऐसा कर सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment