invideo Ai App से बनाओ वीडियो बिल्कुल फ्री, क्यों है यह इतना खास

अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश में हैं जहां आप बिल्कुल फ्री में यह वीडियो बना सकते हैं तो invideo Ai App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपकी इच्छा पूरी कर सकता है और इस एप्लीकेशन की सहायता से आप Long Videos और Shorts Videos वीडियो बना सकते हैं।

प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो Ai Video बनाने में मदद करता है। लेकिन अधिकतर एप्लीकेशन Paid Application होती है और आपको वैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन invideo Ai App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आईए जानते हैं invideo Ai App के और भी कुछ खास फीचर्स के बारे में।

invideo Ai App क्यों है इतना खास

आपने यूट्यूब में बहुत सारे वीडियो देखे होंगे जहां बतलाया जाता है कि Ai Generated Videos कैसे बनाया जाता है। आपको गूगल में भी बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जाएंगे जो Ai Generated Videos बनाकर देता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं।

कुछ ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जिनसे वीडियो बनाने के लिए आपको हर महीने पैसे देने पड़ते हैं। 

लेकिन क्या आपको मालूम है invideo Ai App एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप यूट्यूब के लिए YouTube Shorts और Long Videos और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना सकते हैं। इतना ही नहीं invideo Ai App से आप एक बार में 25,000 Words तक की वीडियो बना सकते हैं। 

अगर इसके Voice Quality की बात करें तो इसका Voice Quality इतना जबरदस्त है कि हर किसी को पहली बार में ही इसकी Voice Quality पसंद आ जाती है और इस invideo Ai App की और एक खास बात यह है कि यह स्क्रिप्ट के अनुसार Video के Voice में इमोशन भी Add  करती है जिससे वीडियो और भी काफी आकर्षक बन जाता है। 

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप सिर्फ कुछ ही मिनट में बिना मेहनत किए एक प्रोफेशनल वीडियो तैयार कर सकते हैं। 

invideo Ai App के हैरान करने वाले फीचर्स 

invideo Ai App के बारे में आपको मालूम तो हो गया कि इस App का इस्तेमाल करके आप वीडियो बना सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस App से Generate Videos को आप खुद भी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। 

सबसे पहले तो इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप 25,000 Words तक के Videos Generate कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको वीडियो को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दिया गया है। इसका मतलब आप वीडियो के किसी भी पार्ट/सीन को बदल सकते हैं। 

अर्थात् आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के गैलरी से किसी भी वीडियो को इस Ai Generated Videos में जोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने स्क्रिप्ट को भी Edit कर सकते हैं। साथ ही वीडियो में म्यूजिक Add करने का भी Option दिया गया है आप चाहें तो म्यूजिक लगा सकते हैं या फिर म्यूजिक हटा भी सकते हैं।

invideo Ai App से कैसा वीडियो बनाएं?

Video Kaise Banaye : यह एक ऐसा फ्री एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप यूट्यूब के लिए YouTube Shorts Videos, YouTube Long Videos, Instagram Reels, News Videos और TikTok Videos बना सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन की और एक खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपना खुद का Clone Voice Video Generate कर सकते हैं। 

invideo Ai App क्यों है अन्य Ai Generate Video App की तुलना में बेहद खास

invideo Ai App अन्य Ai Generate Video App के  मुकाबले अधिक खास इसलिए है क्योंकि सबसे पहले तो यह एक बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है और जिसकी सहायता से आप 25,000 Words तक का वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा invideo Ai App की Voice Quality बहुत शानदार है। साथ ही यह App, Script के अनुसार वीडियो के Voice में Emotions भी Add करती है।

साथ ही Video Generate करने से पहले आपको कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसकी सहायता से आप वीडियो के किसी भी Part को बदल सकते हैं, अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव ला सकते हैं तथा अपने वीडियो में म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं। साथ ही आप इस एप्लीकेशन से खुद का Voice Clone Generate Videos भी बना सकते हैं।

Also Read

  1. Invideo AI App का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका!
  2. एक क्लिक में Background Remove कैसे करें?
  3. SnapEdit Ai App से करो 1 Click में Pro Level की Images Editing
  4. 1 मिनट में खराब फोटो की Quality ठीक करें। How to fix old blurry photo quality in hindi

क्या मैं इस एप्लीकेशन से फ्री में वीडियो बना सकता हूं?

हां, आप इस एप्लीकेशन से फ्री में किसी भी Social Media Platform के लिए वीडियो बना सकते हैं।

क्या मैं invideo Ai App से YouTube के लिए वीडियो बना सकता हूं?

हां, आप यूट्यूब के साथ-साथ इंस्टाग्राम, TikTok के लिए भी वीडियो बना सकते हैं।

invideo Ai App से मैं कितना लंबा वीडियो बना सकता हूं?

invideo Ai App से आप 25,000 Words तक का वीडियो बना सकते हैं।

क्या मैं invideo Ai App से Generated Videos से अपना YouTube Channel Monetize करा सकता हूं?

हां, आप invideo Ai App से तैयार वीडियो से अपना YouTube Channel Monetize कराकर Paise कमा सकते हैं।

Sumit Minz
Follow

Leave a Comment