Photo Upload कर पैसे कैसे कमाएं : आज के समय में हर व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है लेकिन ऑनलाइन में क्या करें, क्या काम करें जिससे कि पैसा कमा सकें यह जानकारी नहीं होने की वजह से लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते हैं।
अगर आप भी किसी ऐसे तरीके की तलाश में हैं जिसमें काम करके आप कम समय में अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक तरीका बताने वाला हूं जिस पर आप बहुत जल्द अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?
तो अगर आप भी किसी ऐसे तरीके की तलाश में हैं जिस पर काम करके आप बहुत ही आसानी से और बहुत जल्द अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूं जिसपर काम करके आप बहुत ही आसानी से अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं और वह भी कम से कम समय में।
तो अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपका फेसबुक में अकाउंट होना जरूरी है तभी आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।लेकिन अगर आपका फेसबुक में अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आप सबसे पहले फेसबुक में अपना एक अकाउंट बना लें।
लेकिन अगर आपका फेसबुक में पहले से अकाउंट बना हुआ है तो यह और भी अच्छी बात है। अब आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर काम करना चाहते हैं या फिर Facebook page पर।
चलिए अब जानते हैं कि आप फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
फेसबुक में Photo Upload कर पैसे कैसे कमाएं?

बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्हें यकीन नहीं हो रहा होगा कि फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकते हैं वह भी Photo Upload करके। लेकिन यह बिल्कुल सच है और बहुत से लोग अभी फेसबुक में काम करके पैसा कमा भी रहे हैं।
तो अगर आप भी फेसबुक में Photo Upload करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक में हर दिन अपडेट रहना होगा, मतलब आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल या फिर फेसबुक पेज में हर दिन फोटो अपलोड करते रहना होगा।
अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल को Professional Mode में बदलना होगा, वहीं अगर आप फेसबुक पेज में काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल को Professional Mode में बदलकर एक फेसबुक पेज बनाना होगा, तभी केवल आप फेसबुक से कमाई कर सकते हैं।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा करने से क्या हमें फेसबुक पैसा देगा। कभी नहीं।
आप नीचे दिए गए Image में देख सकते हैं मेरे एक फेसबुक पेज जिसपर मैं Photo Upload करके कुछ पैसे भी कमा चुका हूं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि फेसबुक ने हाल ही में Bonus Tool, Creators के लिए लाया है और इस Bonus Tool को Monetize करने के लिए कोई भी Criteria नहीं रखा गया है। इस Bonus Tool में शामिल होने के लिए फेसबुक आपको खुद Invite करेगा।
इस Bonus Tool को Activate करने के लिए या इसमें शामिल होने के लिए जिससे कि फेसबुक आपको Invite करें, कोई भी Criteria नहीं दिया गया है कि आपको इतने फॉलोअर्स कंप्लीट करने हैं तब आपको यह Bonus Tool दिया जाएगा।
इसका मतलब यह है कि आपके फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या कम है अथवा ज्यादा इससे कोई भी मतलब नहीं है। फेसबुक किसी को भी और कभी भी Bonus Tool में शामिल होने के लिए Invite कर सकता है। इसलिए अगर आप Bonus Tool में शामिल होना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि फेसबुक आपको भी Bonus Tool के लिए Invite करे तो इसके लिए आपको हर दिन अपने फेसबुक पेज या फिर फेसबुक प्रोफइल में Photo Upload करना होगा।
फेसबुक में Photo Upload कर महीने के $1000 तक कैसे कमाएं?
सबसे पहले मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि फेसबुक सिर्फ फोटो अपलोड करने के पैसे नहीं देती है। दरअसल, फेसबुक में जो फोटो अपलोड किया जाता है उस फोटो पर जितने अधिक Likes , Comments और आपके फोटो को जितना अधिक Share किया जाता है उसी के आधार पर आपके फोटो पर पैसे बनते हैं।
मतलब आपके फोटो को जितने अधिक लोग Like करेंगे आपके फोटो पर जितने अधिक Comment आएंगे या फिर आपके फोटो को जितना अधिक Share किया जाएगा उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।
बहुत सारे ऐसे Creators हैं जो सिर्फ फोटो अपलोड करके महीने के $1000 तक कमाई भी कर रहे हैं।
फेसबुक में किस तरह का Photo Upload करें?

अगर आप फेसबुक में Photo Upload कर लंबे समय तक पैसे कमाना चाहते हैं तो आप खुद का Original फोटो अपलोड करें, दूसरों के Photo Upload बिल्कुल ना करें क्योंकि दूसरों के फोटो पर कभी भी कॉपीराइट या स्ट्राइक आ सकता है। इसलिए आप कोशिश करें कि आप खुद का Original Photo Upload करें।
वहीं कुछ ऐसी Websites भी हैं जो आपको मुफ्त में फोटो इस्तेमाल करने की अनुमति देता है वहां से आप निश्चिंत होकर कोई भी फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको कभी भी कॉपीराइट या स्ट्राइक नहीं मिलेगा। जैसे – Pixabay, Pexels
लेकिन अगर आप कहीं और प्लेटफॉर्म से फोटो लेते हैं या फिर किसी वीडियो का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो आप ऐसे फोटो को सबसे पहले अच्छी तरह से Edit करके ही उस फोटो का इस्तेमाल करें।
अब सवाल आता है कि फेसबुक में किस तरह का Photo Upload करना चाहिए? तो अगर आप फेसबुक में Photo Upload करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे अलग और यूनिक Photo Upload करने होंगे जैसा फोटो किसी ने अपलोड नहीं किया हो। आपको बिल्कुल नए तरीके के फोटो को फेसबुक में अपलोड करने होंगे, तभी केवल आपके फोटो में Engagement बढ़ेगी, Followers बढ़ेंगे, जिससे कि आपको और भी जल्दी Bonus Tool मिलने का उम्मीद बढ़ सकता है।
Bonus Tool कैसे प्राप्त करें?
अगर आप फेसबुक में Photo Upload करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Bonus Tool आपको SetUp करना होगा। लेकिन अगर आप Bonus Tool प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज या फिर फेसबुक प्रोफाइल की Reach Millions में होनी चाहिए।
अब आपको लग रहा होगा कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल या फेसबुक पेज की Reach Millions में कैसे लाएं? तो इसके लिए आपको अपने फेसबुक पेज या फिर फेसबुक प्रोफाइल में अच्छे-अच्छे Reels upload करने होंगे, इससे आपके फेसबुक पेज की Reach कम समय में Millions तक पहुंच सकती है। साथ ही आपको Reels Upload करने के साथ-साथ Photo Upload करने होंगे। तभी आपको Bonus Tool के Features मिल सकते हैं।
निष्कर्ष :
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि किस प्रकार से आप फेसबुक में Photo Upload करके महीने के $1000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। साथ ही हमने यह भी जाना कि Copyright Free Images कहां से लेना है। इसके अलावा किसी और प्लेटफॉर्म से फोटो लेते हैं या फिर किसी वीडियो का स्क्रीनशॉट लेते है तो उसे किस प्रकार से इस्तेमाल करना है यह भी हमने जाना।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको काफी हद तक समझ में आ गया होगा कि किस प्रकार से फेसबुक पर Photo Upload कर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Also Read
- दूसरे की वीडियो डालकर Facebook Se Paisa ₹ 1,00,000/ Month तक कैसे कमाएं?
- जानें Content Writing से लाखों रुपए कमाने के 5 सबसे जबरदस्त तरीके