आखिरकार OLA ने अपनी Electric Scooter को लॉन्च कर ही दिया। काफी समय से लोगों को OLA का यह Scooter OLA Gig और OLA Gig+ का काफी समय से इंतजार था जिसकी शुरुआती कीमत ₹39,999 रखा गया है। इसे ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। देखा जाए तो यह एक Commercial Scooter है जिसमें पेट्रोल डलवाने का झंझट ही नहीं है। बस एक बार चार्ज करो और बेफिक्र होकर चलते जाओ।
इसमें रिमूवेबल बैटरी दिया गया है जिसे निकालकर अब घर में चार्ज किया जा सकता है। आपको बता दें कि OLA Gig में Single Battery जबकि OLA Gig+ में Double Battery दिया गया है। दोनों में 1.5 kWh का बैटरी दिया गया है।
OLA Gig और OLA Gig+ Battery
ओला Gig में 1.5 kWh का Single Battery दिया गया है जिसे एक बार Charge करने पर 112 किलोमीटर की रेंज देती है। वहीं OLA Gig+ Double Battery दिया गया है जोकि दोनों बैटरी 1.5 kWh का है। इस OLA Gig+ का यह Scooter Single Battery में 81 किलोमीटर का माइलेज देती है जबकि दोनों बैटरी पर यह 157 किलोमीटर की माइलेज देती है।

OLA Gig और OLA Gig+ Speed
अगर इनकी Top Speed की तुलना की जाए तो OLA Gig की Top Speed 25 kmph है जबकि OLA Gig+ की Top Speed 45 kmph है।
OLA Gig और OLA Gig+ Motor Power
ओला Gig में 250W का Motor Power दिया गया है जिसकी मदद से यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। जबकि ओला Gig+ में 1.5kW का एक बड़ा मोटर दिया गया है जिसकी मदद से यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
अतिरिक्त फीचर्स
इसकी बॉडी की बात करें तो इन दोनों स्कूटर को काफी मजबूत बनाया गया है। ओला Gig में स्टोरेज के लिए काफी ज्यादा जगह दिया गया है। एक तो Front Wheel के ठीक ऊपर, एक ड्राइवर के Foot Rest के पास और एक स्कूटर सीट के बिल्कुल पीछे। यह Electric Scooter पूरी तरह से ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
OLA की इस Electric स्कूटर ओला Gig में एक Scanner दिया गया है जिसे मोबाइल से Scan करने पर ही आप इसे चला सकते हैं। यह स्कूटर उन लोगों के लिए काफी खास होनेवाली है जो खासकर Delivery का काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि ओला Gig के Per Day का Running Cost सिर्फ 15 रुपए होने वाला है।
वहीं ओला Gig+ में सामने की तरफ अर्थात् Front Wheel के ऊपर स्टोरेज के लिए ऑप्शन नहीं मिला है लेकिन हां, एक ड्राइवर के Foot Rest के पास और एक बिल्कुल पीछे सीट के बाद दिया गया है। इसमें स्कूटर की सीट के नीचे ज्यादा जगह नहीं मिलता है क्योंकि इसमें दो बैटरी रखने के बाद बहुत ही थोड़ा सा जगह मिलता है।

OLA Gig And OLA Gig+ Price
अगर ओला Gig की बात करें तो इस स्कूटर की शुरुआती Ex-Showroom Price ₹39,999 रखा गया है जबकि ओला Gig+ की शुरुआती Ex-Showroom Price ₹49,999 रखा गया है।
निष्कर्ष :
OLA का यह Electric Scooter ओला Gig और ओला Gig+ देखा जाए तो यह कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे व्यवसाय करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर के प्रति दिन का खर्च भी मात्र ₹15 है। इसका इस्तेमाल करने से काफी पैसा भी बचाया जा सकता है। इसमें काफी बड़ा बैटरी होने की वजह से इसकी माइलेज भी काफी अधिक है।
Also Read :
- Oben Rorr Electric Bike हुआ प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च
- 10 Business जिसे बिना Invest घर से करो शुरू और कमाओ लाखों
- शुरू करो Tiffin Service Business और कमाओ ₹40 हजार तक महीना

ओला Gig की Ex-Showroom Price कितनी है?
ओला Gig की Ex-Showroom Price ₹39,999 है।
ओला Gig+ की Ex-Showroom Price कितनी है?
ओला Gig+ की Ex-Showroom Price ₹49,999 है।
Gig और Gig+ में कितना बैटरी दिया गया है?
बात अगर इसकी बैटरी की करें तो Gig में एक जबकि Gig+ में दो बैटरी दिया गया है।
एक बार चार्ज करने पर OLA Gig कितनी किलोमीटर चलती है?
Full Charge होने पर ओला Gig 112 किलोमीटर चलती है और इसकी Top Speed 25 kmph है।
एक बार चार्ज करने पर OLA Gig कितनी किलोमीटर चलती है?
ओला Gig+ Full Charge होने पर Single Battery पर यह 81 किलोमीटर चल सकती है जबकि Double Battery पर यह 157 किलोमीटर चल सकती है और इसकी Top Speed 45 kmph है।