Blogging से घर बैठे महीने के ₹1,00,000 रुपए तक कैसे कमाएं?

Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye : अगर आप घर बैठे किसी ऐसे काम की तलाश में हैं जिससे आप अधिक से अधिक पैसा कमा सकें और ना ही आपको कोई ऑर्डर देने वाला अर्थात् कोई बॉस हो। तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा काम लेकर आया हूं जिसमें आप खुद के मालिक हैं। आप अपना समय निकालकर कभी भी अपने इस काम को कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम को करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर से ही तथा कोई अन्य कार्य करते हुए भी इस कार्य को कर सकते हैं। यहां आप खुद के Boss होते हैं। इसका मतलब आप कभी भी और कहीं से भी इस कार्य को कर सकते हैं।

ऐसा नहीं है कि आपको जॉब करने वालों के समान सुबह से लेकर शाम तक इस कार्य को करना है। आप अपना समय निकालकर कभी भी दो-तीन घंटे तक इस कार्य को कर सकते हैं और आप आसानी से महीने हजारों लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

Blogging क्या है?

अगर आप Blogging के बारे नहीं जानते हैं कि Blogging क्या है तो मैं आपको बता दूं कि जो व्यक्ति किसी Topic, Subject या किसी सवाल का जवाब खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए लिखता है ताकि लोगों को उसके बारे में जानकारी मिल सके।

इसके लिए वह एक वेबसाइट बनाकर उसमें हर तरह का आर्टिकल, कंटेंट तथा न्यूज पोस्ट करता है इन सारे कार्यों को ही Blogging कहा जाता है तथा जो व्यक्ति इस तरह के कार्य करता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है।

Blogging से पैसा कैसे कमाया जाता है?

Blogging

अब हमारे मन में सवाल आता है कि क्या सच में Blogging से पैसा कमाया जा सकता है? तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल सच है और आज के समय में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर हैं जो हर महीने लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।

तो अब सवाल आता है कि Blogging से आखिर पैसा कैसे कमाया जाता है? तो इसका जवाब हम यूट्यूब से समझ सकते हैं। जैसे हम यूट्यूब में वीडियो अपलोड करते हैं और उस वीडियो में Ads आते हैं, जितने अधिक Views आपके वीडियो में आएंगे उतना ही अधिक आपके वीडियो में Ads आएगा और उतना ही अधिक आप पैसे कमा पाएंगे।

ठीक इसी प्रकार Blogging में भी होता है। आपके पोस्ट में जितने अधिक Viewers आपके पोस्ट अथवा आर्टिकल पढ़ने आएंगे उतना ही अधिक लोगों के सामने Ads चलेगा और उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी। इसके अलावा कई ऐसे Viewers भी होंगे जो उस Ads पर Click करेंगे, इससे आपकी कमाई भी और बढ़ जाएगी।

इस तरह से आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने का सिर्फ यही तरीका नहीं है इसके अलावा आप अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के लिए क्या करें?

अगर आप Blogging करके Online Paise कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत है। अगर आपको वेबसाइट बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब में देख सकते हैं कि वेबसाइट कैसे बनाया जाता है। यहां आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखकर आप बहुत ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग की जरूरत होती है तभी आप Blogging में काम कर सकते हैं।

आप जिस भी कैटेगरी में काम करना चाहते हैं आपको उसी से Related एक डोमेन खरीदना होता है और फिर एक वेबसाइट बनाना होता है। अगर आप सच में ब्लॉगिंग करके Online Paise कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ Investment भी करना पड़ेगा। मतलब आपको Domain और Hosting के लिए पैसे चुकाने होंगे।

Domain और Hosting लेने के लिए Hostinger काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है यहां आपको बाकी जगहों की अपेक्षा कम कीमत में Domain और Hosting मिल जाते हैं। Domain और Hosting लेने में कितना खर्च होता है?

अगर पैसे की बात की जाए तो Domain और Hosting लेने के लिए आपको लगभग ₹3,700 से ₹3,800 तक चुकाने पड़ सकते हैं। इतने में आपको एक साल के लिए Domain और Hosting मिल जाते हैं। एक साल के बाद आपको अपने Domain और Hosting को Renewal करनी होती है।

Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

अब सवाल आता है कि Blogging से कितने 66t से Online Paise Kamane Ke Tarike Hain? अक्सर हमें लगता है कि ब्लॉगिंग करने से सिर्फ हम ब्लॉगिंग के जरिए ही पैसे कमा सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके सामने पैसे कमाने के और भी बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं।

1. Affiliate Marketing

अगर आप Blogging करते हैं तो आप ब्लॉगिंग के साथ – साथ Affiliate Marketing भी कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी Affiliate Marketing को Join कर सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart । इसके अलावा और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं जहां जुड़कर आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या है?

अगर आपको Affiliate Marketing क्या है नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां जुड़कर आपको उस Company के प्रोडक्ट्स को Online Sell कराना होता है। आप जितने Products की Online Selling कराते हैं उन सारे Products पर आपको कंपनी की तरफ से Commission दिया जाता है।

सभी प्रोडक्ट्स पर अलग – अलग कमीशन दिया जाता है। आप जितनी अधिक प्रोडक्ट्स की Online Selling करेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

ब्लॉगिंग से Affiliate Marketing कैसे करें?

अब सबसे जरूरी बात यह है कि Blogging से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे किया जाता है? तो इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Affiliate Program में ज्वाइन होना होता है, तभी केवल आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

जब आप किसी Affiliate Program में जुड़ते हैं तो आपको सभी प्रोडक्ट्स का एक लिंक दिया जाता है जिसे आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर लगाना होता है। अब आप जिस भी प्रोडक्ट्स को बेचना चाहते हैं उसके बारे में आपको अपने Blog Post पर बताना होता है ताकि लोगों को उस प्रोडक्ट्स के बारे अधिक जानकारी मिल सके।

अब आपको उस प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने Blog में किसी Text पर लगाना होता है। आप चाहें तो Buy Now का Button लगाकर उसमें लिंक लगा सकते हैं या फिर उस प्रोडक्ट्स के नाम के पीछे उस लिंक को लगा सकते हैं।

अब जब भी कोई Viewers आपके उस पोस्ट पर आता है और उस प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए Buy Now के बटन या फिर उस प्रोडक्ट्स के नाम के पीछे लगे हुए लिंक वाले Text को Click कर उस प्रोडक्ट्स को खरीदता है तब कंपनी आपको Sell हुए प्रोडक्ट्स का Selling Commission देती है। इस तरह से आप Blogging के जरिए जितनी अधिक प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

आप चाहें तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए एक अलग वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आप सिर्फ प्रोडक्ट्स के बारे लोगों को जानकारी दे सकते हैं और आप उस प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं। इस तरह से आप ब्लॉगिंग के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

2. Sponsored Post

जब आपके ब्लॉग अथवा वेबसाइट में अधिक ट्रैफिक आने लगती है तब आप किसी कंपनी या ब्रांड से Contact कर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के बारे बोलकर और डील फाइनल कर आप उनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं और इसके बदले वह कंपनी या ब्रांड आपको पैसे देती है। इस तरह से आप Sponsored Post के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपका वेबसाइट बड़ा है और आपके वेबसाइट में हर दिन लाखों या Millions में Traffic आती है तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपसे Contact कर अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कराती है और इसके बदले वह कंपनी या ब्रांड आपको पैसे देती है। इस तरह से आप Sponsored Post के जरिए भी काफी पैसे कमा सकते हैं।

3. Digital Products बेचकर

Make Online Money

अगर आप Blogging करते हैं तो आप अपने ब्लॉग से Digital Products बेचकर भी अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। जैसे – eBooks, Online Courses, webinars, Digital Items, Digital Products.

eBooks – ऐसे डिजिटल किताब जिसे सिर्फ ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है या फिर जो PDF या फिर किसी अन्य Format में उपलब्ध होते हैं। उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाया जा सकता है।

Online Courses – आप अलग – अलग Category के बहुत सारे वीडियो या फिर Text Courses बनाकर और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Webinars – आप खुद के या फिर यूट्यूब में बहुत सारे वेबिनार्स वीडियो मिल जाएंगे जो अलग – अलग विषयों पर लोगों को Knowledgeable ( ज्ञानवर्धक ) बातें या शिक्षा देते हैं जो लोगों के लिए काफी मददगार होती है आप ऐसे वीडियो को अपने ब्लॉग के जरिए बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

Digital Items – अगर आपको Digital products बनाने का शौक है तो आप Digital Products से Related भी ब्लॉग बना सकते हैं। बहुत ऐसे लोग भी हैं जो डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदने के शौकीन हैं और वे इसके लिए हजारों लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं।

ऐसे में आप बहुत सारे डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाकर उसे अपने ब्लॉग से Sell कर सकते हैं। Digital Items हर तरह के हो सकते हैं। जैसे – Digital Arts, eBooks, Wall Art, Clipart, Logo, Graphics, Apps, Website Design etc.

Digital Products – आप eBooks, Online Courses, Digital Arts, Website Templates, Graphics, Logo, Logo Design, Website Design जैसी बहुत सारी चीजों को तैयार कर उसे Digital उपलब्ध कराकर और उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

4. विज्ञापन नेटवर्क

आप विज्ञापन नेटवर्क से जुड़कर अपने ब्लॉग से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इन विज्ञापन नेटवर्क से जुड़कर उनके ads को अपने ब्लॉग में लगाना होता है। जितने अधिक लोग आपके ब्लॉग में आएंगे, आपके ads को देखेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप अपने ब्लॉग के जरिए अलग – अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। यहां हमने ब्लॉग से पैसे कमाने के 4 तरीकों के बारे में जाना। जिनपर काम करके आप बहुत ही आसानी से Online Paise कमा सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Blogging Se Online Paise Kaise Kamaye समझ आ गया होगा।

Also Read

  1. Adsense Approval लेने के लिए कितना traffic चाहिए? अब 24 घंटे में Approval मिलेगा
  2. Domain क्या है? 2024 में Domain क्यों जरूरी है? आइए जानते हैं हिंदी में

Blogging se online paise kaise kamaye
Sumit Minz
Follow

Leave a Comment